क्या आप अपने WordPress blog में custom menu bar बनाना चाहते है।
WordPress में Custom Menu क्या है ?
WordPress में Custom Menu ठीक किसी पुस्तक के शुरु में होने वाले Content, Subject या Table of Content की तरह काम करता है। जिसके मदद से आपके viewers जिस post को पढ़ना चाहे है उस topic पर क्लिक करके से सीधे उस page पर जा सकता है।अंतर सिर्फ इतना ही है की पुस्तक में विषय सूची सिर्फ पुस्तक के प्रारंभ में रहता है।
जबकि WordPress में Custom Menu को हम अपनी according Set कर सकते हैं। और आप किसी भी page या post पर चले जाये menu दिखाई देती रहती है। जैसे Website के ऊपर (Header ) , में । साथ ही यदि हम चाहें तो Menu के अंदर Sub Menu भी बना सकतें हैं।
लेकिन Navigation menus की location आपने जो WordPress theme का प्रयोग किया है आधारित होता है। वैसे एक common themes में, ज्यादातर WordPress theme में एक primary menu होता है, जिसका उपयोग आप top navigation menu बनाने में कर सकते है
Secondary menu आप्शन के साथ भी आती है जो Footer में दिखाई देती है।
Custom Menu बनाना क्यों उपयोगी है ?
WordPress Website या Blog में custom Menu एक Navigation system की तरह काम करता है। जिससे आपके Visitor अपने हिसाब से किसी भी topic पर आसानी से पहुँच सकते है। यदि Navigation menu अच्छा नहीं है तो आपके Visitor परेशान हो सकतें है।
इस पोस्ट में आपको guide करने वाला हूँ की आप WordPress blog में custom menu कैसे बनाते है।
WordPress में Navigation Menus Create कैसे करें
Navigation menu create करने के लिए WordPress में login कर ले और इसके बाद
- Appearance पर क्लीक करे
- फिर Menus पर क्लीक करे
- Menu name (यहाँ पर जो आप menu का नाम रखना चाहते है रख सकते है, menu से related name रखे manage करने में आसानी होती है। )
- Create menu पर क्लिक करे।

Menu से Item (Page, categories) Delete कैसे करें ?
यदि आप Menu से कोई भी Item Delete करना चाहते है तो –
- Small Arrow – जिस भी item को remove करना चाहते है items के Right Side में एक छोटा तीर के निसान पर Click करें।
- Remove – Item के ठीक नीचे Left side लाल रंग के Remove पर Click करें।
- Save Menu – इसके Save menu Button पर Click करके Save करें। आपका चुना हुआ Item Delete हो जायेगा।
Custom Menu से Item Rename कैसे करें ?
आप जिस भी item का नाम change करना चाहते है items के Right Side में एक छोटा तीर के निसान पर Click करें Navigation label में बदला हुआ नाम डाले और अंत में Save Menu Button पर Click करके Save कर दे।
Menu में Custom Link कैसे Add करें ?
हम अपने Menu में कोई भी Custom Link Add कर सकते हैं। जहाँ Custom Link कोई भी Web Address होता है जिसे हम अपने Menu से Link कर सकते हैं।

- Custom Links – Left Hand Side छोटे Arrow पर Click करें।
- URL – यहाँ Link करने वाले Url को Type करें।
- Link Text – Menu में आप जिस नाम से दिखाना चाहते है Type करें।
- Save Menu – इस Button पर Click करके Save कर दे ।
Menu में Social Media कैसे Add करें ?
Social Media को Custom Menu में Add करने से अच्छा है एक नई menu बनाये जिसका नाम social media रखे और अगर आप सोशल मीडिया icon add करना चाहते है तो video को फॉलो करे।
अब हमने WordPress custom menu बना लिया। अब इसको ब्लॉग में set करना है। किसी भी Menu को set करने का Location, Blog /Website के Theme के ऊपर पर निर्भर करता है। कुछ Theme में Menu को set करने की primary, secondary जगह लगाने का option होता है तो कुछ Theme में Primary Menu, Secondary Menu, Off Canvas Menu तीन जगह होता है। जो में theme प्रयोग कर रहा हु ये Generatepress theme है।
यहाँ तक की कुछ Theme में पहले से Menu set का कोई option नहीं होती है ऐसी Theme में Menu set करने के लिए अलग से Plugin install करना पड़ता है। तो आइये जानते है की custom Menu को Theme में set कैसे करते हैं।
Menu को select करे और select पर क्लीक करे
Display Location – अगर आप मेनू तो header पर show कराना चाहते है तो आपके Theme में उपलब्ध Location में primary menu के Check Box में Tick करें।
Save Menu – इस Button पर Click करके Save करें।
इसे भी पढ़े
- Hostgator Hosting Par WordPress Install kaise Kare Hindi | easy steps in 7 minutes
- how to start successful Hindi blog in 2020
मुझे आशा है की WordPress blog me custom menu kaise banaye पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में हमने सीखा कि WordPress में Custom Menu क्या है ?, Custom Menu बनाना क्यों उपयोगी है ?, WordPress में Navigation Menus Create कैसे करें, Menu से Item (Page, categories) Delete कैसे करें ?, Custom Menu से Item Rename कैसे करें ?, Menu में Custom Link कैसे Add करें ?, Menu में Social Media कैसे Add करें ?, Custom Menu को Blog /Website में Set कैसे करें ? इस पोस्ट को social media पर शेयर करे।