WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagaye 2021

2021 के समय में WhatsApp का इस्तेमाल सभी कर रहे हैं। और ज्यादातर वॉट्सएप यूजर अपना DP (Profile Picture) हमेशा बदलते रहते है। लेकिन आप को पता ही होगा कि जब हम वॉट्सएप में कोई नया DP लगाते है तो हमें अपने फोटो को क्रॉप करना पड़ता है जिससे हमारे फोटो का कुछ पार्ट कट जाता है।  इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे WhatsApp DP पर पूरी photo कैसे लगाते है अगर आप भी जानना चाहते है की WhatsApp पर फुल डीपी कैसे लगाते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp DP में सिर्फ Square साइज फोटो को ही सेट कर सकते है, इसलिए सबसे ज्यादा problem तब face करनी पड़ती है जब आप एक Group वाली Photo को whatsApp Profile Picture पर लगाने की सोच रहे होते है जिसमे आपके काफी Friends की Photos उसमे सामिल होती है। तो ऐसे में आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से अपने फोटो को square size में बदलकर whatsapp DP में लगा सकते है।

आप Square Pic ऐप के मदद से अपने किसी भी फोटो को बिना क्रॉप किया WhatsApp DP में सेट कर सकते है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.6 कि रेटिंग भी मिल चुकी है।

whatsapp square crop app

  • सबसे पहले अपने फोन में Square Pic ऐप को डाउनलोड करे।
  • उसके बाद ऐप को ओपन करे।
  • अब आप जिस फोटो को square साइज में बदलना चाहते है उसे फोन गैलरी से सेलेक्ट करे।whatsapp image crop
  • अब ऊपर Right side में Save बटन पर क्लिक करके इस फोटो को Square साइज में Save करे।
  • अब WhatsApp को ओपन करे और दाए कोने में 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे अब Setting पर click करे। whatsapp setting
  • अब आप अपनी प्रोफ़ाइल DP पर क्लिक करे। अब कैमरा आइकॉन पर क्लिक करे और जो Square फोटो आपने Save किया था उसे सेलेक्ट करके Done पर क्लिक करे।

WhatsApp profile image

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top