आज हम सीखेगे कि Duplicate Content Kya Hai और Duplicate Content Check Kaise kare अपने Blog ko Copyright Free kaise बनाये .अभी के समय में Blogging करने वाले users की संख्या increase होती जा रही है और एक बड़ा ही ज़बरदस्त competition बना हुआ है bloggers की बिच में. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या है।
Duplicate content या Content Copyright. नए Blogger चाहते है की उनके Blog के post जल्दी से जल्दी Google search engine results में आ जाये और वेबसाइट के लिए blog content भी increase हो । ऐसे में वे Google Search में आने वाले Top 10 Pages के Content को Copy कर लेते है और उस content को अपने blog posts में डाल देते है और ये समझते है की किसी और के Copied Content की मदद से Google के First page में आ जायेंगे ।
Google की नजर में ये काफी गलत है और Google का Algorithm इतना smart है की ये कुछ समय में पता लगा लेता है की ये Duplicate Content है या नहीं। Copied Content मिलने से की ये Google आपके पूरे website को Penalize और De-Rank कर देगा ।
आज के इस Article में हम ये जानेंगे की Copyright Content Check Kaise kare पूरी जानकारी । आप के मन में ये सवाल आता होगा की Blog Ko Copyright Hone Se Kaise Bachaye , पहली बात तो ये समझ लीजिये जो copy कारता है उसका ही नुकसान है ।
Copyright content checker, Plagiarism Free Tools, How to check Website plagiarism इत्यादि . इस Article के अंत तक बने रहे अपने और अपने Content को Copyright Free बनाना सीखे ।
Copyright/Plagiarism contents kya hai
अगर आपके Website या आपके Blog से कोई भी Content Copy कर रहा हो या किसी भी वजह से आपका अपना Content किसी और के blog के Content से Match कर रहा हो तो Copyright Content या Duplicate Content होता है। मेरे कहने का मतलब है Content किसी भी तरह का हो सकता है जैसे post, Videos, images, इत्यादि. Duplicate Content में ऐसा भी हो सकता है की आपका post write करने का तरीका और किसी और blogger का एक जैसा हो सकता है। आपके articles के start या last के कुछ हिस्से match कर सकते है ये तो आपके writing skill पर depend करता है. लेकिन आपका पूरा कंटेंट यानि शुरू से लेकर अंत तक किसी दूसरे website से match कर रहा है तो ये तो 100% Copyright content होगा और ये आपके blog के लिए बिल्कुल भी अच्छा नही है।
Website ka Duplicate Content Check Kaise kare
Duplicate content या copyright content checker बहुत सारी tools available है, जहाँ आप अपने post copyright है या नहीं check कर सकते है। यहा तक कि आपका post कितना percent copy किया हैं, और किस website ने copy किया है सब check कर सकते है।
1. Plagiarism Detector
ये website duplicate content check करने के लिए best Plagiarism checker tools में से एक है, Plagiarism check करने के लिए Plagiarismdetecor website पर जाये। इस website पर Plagiarism check करने के लिए दो option मिलता है। एक तो अपने लिखे हुए पोस्ट को copy करके paste करदे और दूसरा अपने पोस्ट के url से check कर सकते है। Plagiarism detector पर 1000 word तक का article free में check कर सकते है।
- 1000 words तक unlimited post को check कर सकते है।
- ये paid और free tools है।
Personally में भी इसी website का प्रयोग करता हूँ Plagiarism check करने के लिए।
2. Copyscape
Copyscape एक बहुत ही popular best Plagiarism checker tools में है। यहाँ पर Duplicate content check करने के लिए आपको signup करना होगा। और अपने post का link enter करके चेक कर सकते है।
3. Quetext
ये Plagiarism checker करने के लिए बिलकुल perfect website है। specially हिंदी bloggers के लिए बहुत अच्छी है, अपने पोस्ट के text को paste करके चेक कर सकते है।
4. duplichecker
अगर आप content checker लिख के गूगल में सर्च करेंगे तो पहले यही आता है। ये भी काफी अच्छा Plagiarism check करने के लिए। इस वेबसाइट पर आप अपने पोस्ट का url डाल के check कर सकते है, text, Or Upload File (.tex, .txt, .doc, .docx, .odt, .pdf, .rtf) इनमें से किसी भी तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट की Plagiarism check कर सकते है।
5 Smallseotools
ये भी काफी अच्छा Plagiarism check करने के लिए। इस वेबसाइट पर आप अपने पोस्ट का url डाल के check कर सकते है,और साथ ही text , Or Upload File (.tex, .txt, .doc, .docx, .odt, .pdf, .rtf)check plagiarism पर क्लिक करे। इनमें से किसी भी तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट की Plagiarism check कर सकते है।
6. Grammarly -Plagiarism checker
इस वेबसाइट पर आपको multiple features मिल जायेगा, mainly ये वेबसाइट अपने grammar checking के लिए पॉपुलर है लेकिन इसका Plagiarism checker tools भी बहुत accurate जानकारी देता है।
Copyright claim kaise kare
अगर आपका पोस्ट थोड़ा बहुत words match हो रहा है तो ठीक अपने पोस्ट में कुछ words changes कर दे। लेकिन अगर पूरा पोस्ट ही कॉपी किया गया है तो ऐसे केस में google या DMCA को contact करके उस पोस्ट को take down करा सकते है।
How to File DMCA Complaint? Copyright Claim On Blog Website | DMCA Copyright Strike Hindi
इस भी पढ़े
मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे Copyright/Plagiarism contents kya hai और Website ka Duplicate Content Check Kaise kare, Copyright claim kaise kare अगर आपको फिर भी कोई सवाल या कोई problem है तो comment करे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो social media पर शेयर करे।