voter id card online apply kaise kare
इस app को ओपन करने पर ऐसा दिखेगा जिसमे आपको डिटेल्स fill करना है, अगर आप इस application को पहले से इस्तेमाल कर रहे है तो
- मोबाइल नंबर डाले।
- password के ऑप्शन में password को enter करे और login पर क्लिक करे।
लेकिन आगर आप first time इस application का इस्तेमाल कर रहे है तो new user पर क्लिक करे। लेकिन आप चाहे तो skip के option पर click करके continue कर सकते है।
इसके बाद आपको forms पर क्लिक करना है।
- सबसे पहले अपने state, और district और उसके बाद विधान सभा को सेलेक्ट करके next पर क्लिक करना है।
- इस स्टेप्स में आपका अपना और date of birth, gmail id , mobile number जैसे details fill करना है और next पर क्लीक करे।
- यहाँ पर आपको अपना address से related details fill up करना है, इस details भरने के लिए अपने घर के किसी भी person का voter id से details देख सकते है और next पर क्लीक कर देना है। pin code के just नीचे आपको अपना birth date डाल देना है , फिर आपको permanent address भरना है अगर आप किसी और state में रहते है तो लेकिन अगर आपका permanent address same है तो same as above पर टिक कर देना है, और next पर क्लीक करे।
- अब आपको अपना family details भरना है फिर next पर क्लीक करे।
- आपको अपने document images को upload करना है जैसे photograph, age declaration- form को डाउनलोड करे और डिटेल्स को भर के इसी अपलोड कर देना है, Age proof में जो भी document valid है वो लिस्ट दिखाई देगी जो भी आपके पास है select करे उस डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे। Address proof में भी ठीक 5 steps तरह करना है और नेक्स्ट पर क्लीक करे।
- यहाँ पर आपको अपने state को select कर लेना है और i have not applied for inclusion of my name earlier anywhere इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
declaration – में आपसे पूछा जायेगा कि जो भी अपने details दिए है वो सही है उसे सेलेक्ट करे और निचे place में district का नाम लिखे उसके बाद नीचे दिए गए done के ऑप्शन पर क्लीक करे, क्लीक करते ही अपने जो भी डिटेल्स भरा है सब दिखेगा चैक कर ले की आपका details सही है तो conform पर क्लिक करे।
आपका एक reference id मिलेगा आपको इसको कही लिख लेना है या आप चाहे तो screenshot भी ले सकते है। और ok पर क्लीक करदे। इस reference number से आप अपने voter id card का status जान सकते है।
voter id card status kaise check kare | voter id card online apply kaise kare
आपको अपने voter id card status जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे।
Check voter card status उसके बाद reference id डालें और track status पर क्लीक करे।
इसे भी पढ़े
Voter card correction online kaise kare | 5 minutes by easy method
how to start successful Hindi blog in 2020
Email Read karke 10000 Rupees monthly Money Earn 5 prime website