दोस्तों आज हम सीखेंगे की आप Vivavideo watermark remove kaise kare, वो भी बिल्कुल free में आगर आप एक gamer, youtuber, या video creator, Whatsapp status, Instagram story बनाना चाहते है तो Viva video आपके लिए एक perfect Application है।
आपने इस app के बारे में सुना ही होगा, अगर आप इस app को इस्तेमाल भी करते है तो लेकिन अगर आप VivaVideo का free में इस्तेमाल करते है तो Video editing करने के बाद जब आप वीडियो को export यानि की अपने phone में save करते है तो VivaVideo का logo का watermark आ जाता है उसमें video director का logo रहता है जो आपकी वीडियो एक unprofessional बना देता है, अगर आप एक youtuber है तो आपकी Video branded look नहीं लगेगा । लेकिन अगर आप VivaVideo का pro version का प्रयोग करके इसे हटा सकते है लेकिन आपको इसके के काफी पैसे चुकाना पड़ेगा वो भी महीने के हिसाब से।
VivaVideo app को Philippines की Viva Home Entertainment name की कंपनी ने develop किया है और इस app को globally 21 march 2013 में launch किया गया था।
Vivavideo Alternative Video editor Apps
वैसे तो आज के समय में बहुत सारे Video editor Application available है लेकिन या तो proper काम नहीं करते है या हमें उस App पर video editing करने नहीं आता है और नाहि YouTube पर tutorials मिलते है जिनसे हम सिख सके।
- kinemaster ka logo kaise hataye 2020 free में | kinemaster ka watermark remove kaise kare
- PowerDirector watermark remove kaise kare free| Easy way 2020
VivaVideo watermark remove kaise kare
VivaVideo के सहायता से आप video cut, join, background change और video के अंदर voice को put करना ऐसे बहुत सारे features है जो इस app को user friendly बनाता है। लेकिन VivaVideo के free version के video में VivaVideo का logo का watermark आ जाता है, paid VivaVideo इतना costly है की सब creator afford नहीं कर सकते है। ऐसे में ये सवाल होता है कि “VivaVideo watermark remove kaise kare” तो आप के लिए हम mod app के जानकारी के साथ आये है।
Method – 1 – Using mod App
आइये जान लेते है कि VivaVideo watermark remove kaise kare वो भी बिल्कुल free में।
VivaVideo watermark remove mod apk kaise download करे
अगर आप भी VivaVideo pro version को free में प्रयोग करना चाहते है तो सबसे पहले अगर आपने play store से डाउनलोड किया है तो उसे uninstall कर दे। अब mod app version को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए google search को ओपन करे और निचे बताये गए steps को follow करे।
- VivaVideo का logo हटाने के लिए सबसे पहले VivaVideo mod apk download करना होगा इसके लिए आपको google में “VivaVideo mod apk download no watermark” लिख के सर्च करना है।
- जो result में सबसे पहले वेबसाइट दिखाई दे उसको ओपन करना है।
- उसके बाद उसमे आपको go download page पर क्लिक करना है
Note – अगर किसी कारण latest version अच्छे तरीके से काम ना करे तो old version download कर के try करे और उस website में feedback भी send करे।
अगर आप first time mobile से chrome browser से डाउनलोड कर रहे हो तो जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो ok करने के लिए आएगा आपको करना है और डाउनलोड शुरू हो जायेगा इस तरीके से आप VivaVideo pro app free download कर सकते है। इस app में भी सभी features मिलेंगे जो आपको VivaVideo pro वाले app में मिलता है।
VivaVideo mod apk install और update कैसे करे
यदि आप पहली बार कोई application google से download और install कर रहे है तो आपको अपने unknown source को allow करना पड़ता है।
अब आपको अपने phone का file manager को open करना है और download folder को open करना है और जो app आपने download किया है उस पर क्लिक करने पर setting के option पर क्लिक करे और Allow apps from this source को enable करना है, इस permission को on करते ही आप VivaVideo को install कर सकते है।
या
download complete होने के बाद chrome browser के download के option में जाना है और download किये हुए app (VivaVideo) पर क्लीक करना है और unknown source को allow कर देना है। इस तरीके install कर सकते है।
अब आपको VivaVideo को update करने के लिए play store का प्रयोग ना करे। यह एक mod app है, इसको आप play store से अपडेट नहीं कर सकते है। इस को update करने के लिए आपको इसी website से latest version को download करे और install करना है तो आप इस तरीके से update कर सकते है, ऊपर इसी पोस्ट में बताये गए steps को follow करके अपडेट कर सकते है जो बिल्कुल फ्री है।
Method 2- For Non-Rooted Devices
Step 1. Download और Install Lucky Patcher apk.
Step 2. Lucky Patcher को ओपन करे
Step 3. अब Viva Video ओपन करे जो आपने Play Store से download कर रखा है App और buy section पर क्लिक करे।
Step 4. एक नया pop-up window ओपन होगा “Do you want to get this item for free?” or Click on “send the reply to the application(Unsigned)”.
Step 5. Yes पर क्लिक करे अब फ्री में खरीद सकते है।
FQAs FOR VivaVideo watermark remove kaise kare
Q1. VivaVideo watermark remove kaise kare क्या ये तरीका safe है ?
हाँ ये 2020 में safe है
Q2. क्या VivaVideo को PC में use कर सकते है ?
नहीं, आप इस version directly use नहीं कर सकते उसके लिए Android emulator के सहायता से कर सकते है।
Q3. How DO I Unlock VivaVideo, VivaVideo pro ?
Mod VivaVideo App का प्रयोग कर सकते है या pro version के payment करना पड़ेगा।
Q4. VivaVideo watermark remove kaise kare में कौन सा topic cover किया गया है ?
“VivaVideo watermark remove kaise kare” पोस्ट में
- VivaVideo watermark remove kaise kare free में
- how to remove VivaVideo watermark from video
- how to remove VivaVideo watermark
- VivaVideo watermark remove kaise kare
Q5. Is VivaVideo free ?
नहीं, VivaVideo के free version में watermark आता है, लेकिन आप Mod app फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
Q5. Is VivaVideo better than KineMaster ?
Features के according तो दोनों लगभग बराबर है, और update के हिसाब से तो kinemaster better है, लेकिन अब play store मौजूद Reviews के according, kinemaster rating – 4.4 है जबकि VivaVideo Rating – 4.5 है। Kinemaster users – 100 millions, VivaVideo users – 1 millions है तो आप decide कर सकते है।
इसे भी पढ़े