Snack Video App का मालिक कौन है और Snack Video किस देश का ऐप है। दोस्तोंं भारत में TikTok Ban होनेेे के बाद tik tok user लोग Tik Tok Alternative को ढूंंढ रहे है जिसमें अनेकों short video making apps सामने आ रही है।
जब से Tik tok ban हुआ तब से बहुत सारी india tiktok alternative app जैसे – Roposo, Chingari और Moj जैसी अनेकों ऐप सामने आई है और साथ ही में कुछ ऐसी एप्स भी सामने आ रही हैं जो कि Made In India नहीं है।
Snack Video App भी उन्ही short video making apps में से एक है जो लगातार पॉपुलर हो रहा है तो ऐसे में यह जानना काफी जरूरी है की स्नेक वीडियो का मालिक कौन है और ये कहां का है। क्योंकि ये लगातार वायरल हो रहा है और अभी प्ले स्टोर पर स्नेक वीडियो ऐप की रेटिंग 4.4 है और 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
यदि आप भी स्नेक वीडियो ऐप को उपयोग कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि Snack Video App का मालिक यानी owner का क्या नाम है और ये किस देश की कंपनी है तो आप से अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंत तक पूरे ध्यान से पढ़िएगा।
Snack Video App का मालिक कौन है?
Snack video आप भी बिल्कुल tik tok जैसा ही एक ऐप है जिसमें आप चाहे तो अपनी वीडियो स्कोर बनाकर अपलोड कर सकते हैं या फिर दूसरों की वीडियोस को देख सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि,Snack Video ऐप के मालिक यानी Owner, Beijing Kuaishou Technology Co., Ltd. है जिन्हें आप snack video ap का founder भी कह सकते हैं। इस कपंनी की स्थापना Su Hua और Cheng Yixiao ने 2011 मे की है।
लेकिन snack video app को Symphony Tech Pte. Ltd. ने बनाया है।
आपको बता दूं की, Snack Video पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Kuaishou Technology को “Kwai” एप के लिए भी जाना जाता हैै जिसे हाल ही में भारत सरकार ने बैन कर दिया है।
यह ऐप पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से काम करता है और आपके इंटरेस्ट और लोकेशन के हिसाब से आपकी स्क्रीन पर विडियोस को डिस्प्ले करता है जैसा आपको टिक टोक में देखने को मिलता था।
Snack Video App कौन से देश का है?
यह एक short video making app है जोकि बिल्कुल टिक-टोक की तरह है जिस वजह से लोग इस ऐप को यूज करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में बताया जा रहा है कि Snack Video ऐप को Beijing Kuaishou Technology Co., Ltd नाम की कंपनी ने बनाया है जोकि चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप डेवलपमेंट कंपनी है और इसका headquarter बीजिंग, चाइना में स्थित है।
और यदि ऐसा है तो Snack Video application china देश का है और इससे हमें जल्द से जल्द सावधान हो जाना चाहिए। यदि आपको ऐसे एप्स को यूज करना ही है तो आप भारत के बने एप्स Roposo, Chingari या फिर Moj को उपयोग कर सकते हैं या तो youtube short video app प्रयोग कर सकते है यदि आप snack video ऐप को प्रयोग करते हैं तो आपकी डाटा प्राइवेसी को लेकर खतरा बना रह सकता है।
मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि, Snack Video app का मालिक कौन है और यह किस देश का ऐप है। यदि आप अपनी personal data को चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो आप से गुजारिश करूंगा कि आप किसी भी चाइनीज ऐप का उपयोग ना करें चाहे। वह टिकटोक हो या फिर स्नेक वीडियो।
- Free Fire किस देश का Game है और Free Fire Game का owner कौन है
- 10 life lesson from PUBG mobile game|for success life
Snack video app se paise kaise kamaye
Friends को Invite करके पैसे कमाए :-
इस app से आप अपने दोस्तों को लिंक शेयर करके यानि कि invite करके पैसे कमा सकते है इसके लिए app के Navigation पर जाकर Setting icon पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Play & Earn का Option आयेगा। इस पर आपको Click करना है और इसके बाद आपको Invite, Get 10000 Coin Now और Post जैसे आप्शन मिलेंगे वंहा से अपने invite करके पैसे कमा सकते है |
जब आप किसी को Snack video App पर किसी को भी invite करेंगे और आपका दोस्त इसको रजिस्टर करता है तो आपको 25 से लेकर 70 रूपए या इससे भी ज्यादा मिल जाते है। जब आपके पास 5000 Coin हो जाये तो आप इसे Paytm में Transfer करके अपने पैसे को निकाल सकते है।
Snack Video App एप्प में Sponsorship से पैसे कमाए
आज कल बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी आपको कोई Application , वेबसाइट , कोई भी प्रोडक्ट का रिव्यु करवाती है और उसके बदले आपको पैसे देती है तो Snack Video App एप्प की मदद से इस तरिके से भी आप बहुत ज्यादा रूपये कमा सकते है और अच्छे followers हो तोसबसे असान और सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला तरीका हो सकता है
Contests से पैसे कमाए
इस app के अन्दर Video Contest आते रहते है इन Video Contest के अन्दर भाग ले सकते है इस कोई भी Contest में भाग लेते है और जीत जाते है तो Prizes मिलते है। जो I Phone से लेकर T-shirt या फिर कुछ भी हो सकता है तो ये तरीका भी बहुत अच्छा है जिस से पैसे कमा सकते है |
Refer And Earn से पैसे कमाए
यदि अच्छे follower है और आपके अकाउंट के ऊपर ट्रैफिक अच्छा है तो आप उन्हें किसी Android App या Website पर Invite करके भी Refer And Earn तरिके से पैसे कमा सकते है।
इसके बजाय आप Made In India Apps का उपयोग करें। जिससे कि हमें आर्थिक मजबूती भी मिले और हमारा डाटा भी सुरक्षित रहे।