हाल ही में WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (privacy policy) में बड़े बदलाव किए है। इन बदलाव के चलते ज्यादातर लोग व्हाट्सएप को अब सुरक्षित नहीं मान रहे हैं । ऐसे में आज मैं आपको व्हाट्सएप जैसी एक दूसरे एप के बारे में बताऊंगा। इस ऐप का नाम है signal private messenger app। signal private Messenger app व्हाट्सएप की ही तरहा आपको मैसेजिंग की, वॉइस कॉल की तथा वीडियो कॉल की सुविधाएं प्रदान करती है। व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद Elon Musk ने भी कहा कि आप signal private messenger app का इस्तेमाल करें |
Signal private messenger app क्या है?
Signal private messenger app एक मुफ्त और open source प्राइवेट मैसेजिंग ऐप है। ऐप व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर जैसी app से ज्यादा सुरक्षित है । यह ऐप Android, IOS एवं Desktop के लिए मुफ्त में उपलब्ध है । इस ऐप को यूज करने के लिए आपको इस ऐप को Google Play store अथवा IOS App store से डाउनलोड करना पड़ेगा | Signal private messenger app है व्हाट्सएप, फेसबुक तथा मैसेंजर जैसी है लेकिन privacy के मामले में यह उन सब एप से काफी बेहतर है |
Signal किस देश का है और इसका मालिक कौन है
Signal private messenger app के मालिक Moxie Marlinespike and Brian Acton है इन्होंने ने ही इसे बनाया गया था और Signal private messenger app अमेरिका में बना है |
Signal private messenger app को कैसे यूज़ करें ?
Signal private messenger app को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको signal private messenger app को Google Play Store अथवा IOS App Store से डाउनलोड करने के बाद आपको Signal private messenger app में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा| Signal app में रजिस्ट्रेशन करना व्हाट्सएप अथवा फेसबुक जैसे ही आसान है l
Signal private messenger में कैसे registration करें?
- Signal private messenger app में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको signal private messenger app को कुछ permissions देनी पड़ेगी |
- उसके बाद आपको अपना country चुनना है और फिर अपना फोन नंबर (phone number) डालना है l
- फोन नंबर डालने के बाद जो नंबर आपने डाला है उस नंबर पर एक छे अंको का ओटीपी (O T P) आएगा |
- O T P को डालने के बाद आपको अपना नाम डालना है और अपनी Profile picture सिलेक्ट करनी है |
- नाम और profile picture डालने के बाद आप का Signal private messenger app पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आप Signal private messenger app को यूज कर सकते हैं |
Signal private messenger app के फायदे
Signal private messenger app आपको एंड टो एंड इंक्रिप्शन (End to End encryption) देता है जिससे आपके मैसेज आपके अलावा कोई और देख नहीं सकता | इसी के साथ signal private messenger app आपको फ्री s.m.s. एवं voice call और video call का ऑप्शन देता है | s.m.s. , Voice call, Video call करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है | Signal private messenger app का एक बड़ा फायदा यह है कि वह आपकी निजी डेटा ( Private Data ) को दूसरे कंपनी को नहीं बेचता , ऐड (Ads) दिखाने के लिए | Signal private messenger app में Voice call और Video call कि क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है |
Signal Messaging App Vs WhatsApp
- Signal private messenger app व्हाट्सएप जैसा ही एक मैसेजिंग एप है लेकिन signal app में व्हाट्सएप से ज्यादा अच्छे फिचर है |
- Signal private messenger app में आप व्हाट्सएप की ही तरह टेक्स्ट मैसेज जीआईएफ (G I F) , फाइल , फोटो अथवा कोई भी और प्रकार की फाइल आप बड़े ही आसानी से भेज सकते हैं |
- Signal private messenger app में आप व्हाट्सएप की ही तरह ग्रुप बना सकते हैं | ऐप में एक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा 150 लोग आ सकते हैं |
- Signal private messenger app में आप ग्रुप Voice call तथा ग्रुप वीडियो कॉल Video Call बड़ी ही आसानी से और बेहतर क्वालिटी में कर सकते हैं | सभी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल end to end encrypted है जिससे आपकी निजी जानकारी को कोई चुरा नहीं सकता |
- Signal app का बड़ा फायदा यह है कि वह आपका निजी देता दूसरी कंपनियों को विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं देता है इससे signal private messenger app में आपका पूरा देता पूरी तरह से सुरक्षित है और यह फिचर signal private messenger app को व्हाट्सएप तथा फेसबुक से बेहतर बनाता है |
- Signal private messenger app में आपको डिसअपीयरिंग मैसेजेस (Disappearing messages ) का ऑप्शन में रहता है जिससे आपके मैसेज को कुछ समय बाद तुरंत डिलीट हो जाते हैं | मैसेज डिलीट करने की समय मर्यादा आप स्वयं चुन सकते हैं |
- Signal private messenger app को आप अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग एप (Default messaging app) की तरह भी रख सकते हैं | इससे आपकी मैसेजिंग और भी सुरक्षित हो जाएगी |
- Signal private messenger app में आप ऑडियो मैसेज, और अपनी लोकेशन भी भेज सकते है |
- Signal private messenger app में आप अपने मैसेजेस की लिमिट रख सकते है | अगर इस लिमिट से ज्यादा मैसेज हो जाए तो signal private messenger app अपने आप पुराने मैसेज को डिलीट कर देता है, इससे आपको पुराने मैसेज डिलीट करने की जरूरत पड़ेगी नहीं |
- Signal private messenger app में आपको emojis और G I F भेजने का भी ऑप्शन मिलता है | Signal private messenger app में आपको Dark theme का भी ऑप्शन मिलेगा |
- Signal private messenger app के अभी तक प्ले स्टोर पर एक मिलियन (1 million +) से ज्यादा डाउनलोड है और उसको 4.5 की बेहतरीन स्टार रेटिंग मिली है|
तो आज ही डाउनलोड करें सुरक्षित और तेज संदेश messages, video call or voice call का आनंद लें |
इसे भी पढ़े