जैसे की हम सब जानते है PUBG Mobile Game बहुत ज्यादा popular हुई है और साथ साथ इससे जुडी कइ सारी Tricks भी लोग इस्तेमाल करने लगे है । इनमे से ही एक मे आपको आज बताने वाला हु, अगर आप PUBG मे 60 दिन से पहले PUBG Server change करना चाहते हो तो आप सही गजह पे आये हो क्योंकि आज मे आपको 60 दिन से पहले PUBG server change करने का working तरीका बताने वाला हु ।
अगर आप भी उन लोगो मे से है जिसको नही पता की 60 दिन से पहले आप PUBG Server कैसे change कर सकते हो तो इस article को आखिरी तक पढिये मे Guarantee लेता हु की आपकी समस्या 100% Solve हो जायेगी ।
बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको अलग अलग server मे खेलना पसंद है लेकिन PUBG की 60 दिन के पहले आप Server change नहीं कर सकते ये Restriction की वजह से नही खेल पाते । उन मे से बहोत से लोगो को पता ही नही होता के हम चाहे तो 60 दिन से पहले भी PUBG के Server को change कर सकते है ।
यही problem से मे भी परेशान था और मैने इसका solution ढुंढना चालु किया । बहुत ढुंढने के बाद मुझे 60 दिन से पहले PUBG मे server को कैसे change करते है वो पता चल ही गया और मैंने फैसला किया की आप मेसे कइ लोगो के साथ भी same problem आती है उनके साथ ये solution share किया जाये । इसलिये मे ये article लिख रहा हु ताकी आपको मेरी जैसी परेशानी का सामना ना करना पडे ।
इससे पहले की आपको मे ये बताउं की आप 60 दिन से पहले PUBG Server कैसे change कर सकते हो मे आपको normal तरीका भी बता ही देता हु ताकी अगर आप 60 दिन के बाद PUBG Server बदलना चाहते हो तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना आये ।
PUBG मे server कैसे change करे?
- सबसे पहले आप PUBG के icon पे click करके Game Start कर ले ।
- उसके बाद आप PUBG की Setting मे जाये ।
- सबसे उपर आपको Basic Setting का option दिखेगा उसमे आपको Server select करने का option दिखेगा उसपे click करे ।
- उसके बाद आप अपने पसंदिदा Server (Asia, Middle East, Europe etc.) को select करे और OK पे click कर दे ।
- जैसे ही आपका server change हो जायेगा तब आपके सामने एक Massage आयेगा “You will be unable to switch again for 60 days” (आप अगले 60 दिनो तक server change नही कर पाओगे) ।
- उसको आप ok पे click कर दो और आपका server change हो जायेगा ।
60 दिन से पहले PUBG Server Change कैसे करे?
PUBG मे season 16 के update के बाद हम 60 दिनो मे सिर्फ एक बार server change कर सकते हो और अगर आपने Asia server select किया हो तो आप अगले 60 दिनो तक अपना server middle east या फिर north America मे नही change कर सकते ।
ये feature एक तरीके से helpful भी है क्योंकि इससे Lags भी कम होगा और साथ साथ कोइ भी ज्यादा बार अपना server change करके server पे load ना बढा सके और 60 दिनो तक एक ही server मे खेल पाये ।
इस समस्या का दर्द क्या होता है वो सिर्फ एक gamer ही जानता है क्योंकि एक Gamer को ही इस समस्या का सबसे ज्यादा सामना करना पडता है जो की ज्यादा Game खेलता है जिनको अलग अलग server के अलग अलग mission खेलने होते है और वो 60 दिनो तक एक ही server मे फस जाता है ।
खासकर ऐसे Gamer जो YouTube पे PUBG की Game Play के Video Upload करते है या फिर जो YouTube पे Live Stream करते है PUGB की उनके लिये अलग अलग server पे खेलना बहोत जरूरी है क्योंकि उन्हे आये दिन उसका challenge मिलते रहते है या फिर उनके subscribers अलग अलग server का Game Play देखना चाहते है । ऐसी परिस्थिती मे ये तरीका उनको बहोत काम आयेगा ।
तो चलिये मे आपको बताता हु की आप 60 दिन से पहले PUBG Server कैसे change कर सकते हो :
- सबसे पहले आप PUBG open कर ले ।
- उसके बाद shop वाले section मे जाये ।
- उसके बाद आप Room Card को Buy कर ले (अगर पहले से हो तो खरीदने की जरुरत नही है) ।
- उसके बाद आप mode मे जाये और एक room create करे ।
- उसके बाद आपको सबसे उपर server select करने का option दिखेगा वहा से आप अपना पसंदिदा server select कर सकते है ।
- आप setting मे जाके आपका server change हुआ है की नही वो check कर सकते हो ।
- आपको वहा पे देखने को मिलेगा की सच मे आपका server change हो गया होगा जो आपने room वाले option मे select किया होगा ।
इसे भी पढ़े
- 10 life lesson from PUBG mobile game|for success life
- Free Fire किस देश का Game है और Free Fire Game का owner कौन है
- PUBG Mobile game किस देश का है और इसका मालिक कौन है
जब से PUBG launch हुआ है तब से Gamer ये शिकायत करते आ रहे है की PUBG game और उसके server मे बहोत सारी restrictions है । ये restrictions की वजह से बहोत से लोगो को सिर्फ एक ही server मे खेलने का मौका मिलता है ।