PUBG Mobile game किस देश का है और इसका मालिक कौन है

हेल्लो दोस्तो आज मे आपको PUBG Mobile से जुडी हुइ सारी जानकारी देने वाला हु । अभी शायद ही कोइ ऐसा होगा जिनको PUBG के बारे मे पता नही होगा ।

PUBG Mobile एक Online Multiplayer Battle Royale Game है और जब से PUBG Mobile Launch हुइ है तब से पुरी दुनिया मे बहुत ज्यादा Popular हुई है । PUBG का पुरा नाम Player Unknown’s Battlegrounds है ।

PUBG Mobile का मालिक कौन है 

pubg game ka malik kaun hai

PUBG Game के Developer Brendan Greene ने Litespeed & Quantum, Krafton (Bluehole) और PUBG Corporation के साथ मिलकर PUBG Mobile Game बनाया है और PUBG Game के Publisher Tencent Games (china Company) और VNG Game Publishing है जिन्होने PUBG Mobile को Publish किया है ।

अगर PUBG Mobile Game के Owners की बात करे तो वो Game के Producer Chang Han Kim है और इस Game के Developer Brendan Greene को भी हम एक तरीके से PUBG Mobile का Owner बोल सकते है क्योंकि Brendan Greene ने इस Game बनाने मे बहोत बडा एवम सबसे ज्यादा योगदान दिया है ।

PUBG Mobile के Owners मे Directors : Brendan Greene & Jang Tae-Seok, Producer : Kim Chang-han, Designer : Brendan Greene, Artist : Jang Tae-Seok और Composer : Tom Salta सामिल है ।

PUBG Mobile किस देश का Game है Pubg mobile game kis desh ka game hai

PUBG Mobile को South Korean Video Game Company Bluehole ने PUBG Corporation के साथ मिलके बनाया था और पिछले साल 2020 मे PUBG Mobile ने 2.6$ Billions का Profit किया है ।

PUBG Mobile Game को Tencent Games के द्वारा 19 March 2018 को Launch किया गया है और तब से लेकर अभी तक बहुत ही ज्यादा खेली जाती है । लेकिन जब से Indian government Chinese App को बैन (BAN) किया है उसके बाद PUBG Tencent games Contract cancel कर दिया उसके बाद microsoft की company के साथ Contract sign किया है।

PUBG Mobile Android एवम IOS दोनो के लिये फ्री मे उपलब्ध है लेकिन अगर आप PUBG Mobile Game मे कुछ खरीदना चाहते हो तो आपको पैसे खर्च करने होंगे ।

PUBG Mobile Game के Founder PUBG Corporation जो की एक South Korean कंपनी है । इसलिये PUBG Mobile Game भी एक Korean Video Game है ।

PUBG Mobile के पुरे दुनिया मे 734 Millions से भी ज्यादा Downloads है और इससे PUBG Corporation को 3.5$ Billion का Profit हुआ है और ये आँकड़े लगातार बढ रहे है ।

PUBG Mobile Game खेलने के लिये Minimum Requirements क्या है?

जैसे की हम सब जानतई है की PUBG एक Online Game है तो आपको उसी हिसाब से Fast Internet की जरुरत पडती है तभी आप बिना कोइ समस्या के PUBG Mobile Game खेल सकते हौ ।

PUBG Mobile खेलने के लिये आपके Android Phone मे कम से कम Android Version 5.1 होना ही चाहिये और आपके phone मे कम से कम 2 GB की RAM होनी आवश्यक है ।

अगर आपके पास IOS Phone है तो आपको IOS Version 9.0 या फिर इससे नया Processor चाहिये तभी आप PUBG Mobile Game खेल सकते हो ।

PUBG Mobile Game कैसे खेले ?

  1. सबसे पहले आपको आपके phone मे Play Store या फिर IOS Store से PUBG Mobile Install करना है ।
  2. उसके बाद जब आप पहली बार PUBG Mobile Game open करोगे तब आपको एक नयी ID बनानी होगी जिससे आप Game खेल सको और आपकी सारी Progress Game Delete होने पे Loss ना हो जाये ।
  3. उसके बाद आपको Map और Single या फिर Team के साथ खेलना चाहते है वो Select करना है और उसके बाद आपकी game कुछ ही Seconds मे start हो जायेगी ।
  4. जब आप Plane मे जा रहे हो तब आपको Map मे एक Location Select करनी है जहा आप उतरना चाहते हो और आप JUMP Button पे Click कर दे ।
  5. नीचे उतरते ही आपको Fight करने के लिये कुछ Guns ये सब ढुंढना होगा और तब तक लडते रहना है जब तक आप जीत नही जाते ।
  6. जब आप इस Game मे जीत जाते हो तो आपकी Screen पे एक वाक्य दिखाइ देगा “Winner Winner Chicken Dinner” क्योंकि पहली बार Battle Royale Game बनाया गया था तब से यही चला आ रहा है और PUBG Game मे भी यही बोला जाता है विजेता होने पर ।

PUBG Mobile के फायदे क्या क्या है ?

  1. सबसे पहला फायदा तो ये है की इसको install और खेलना बिलकुल FREE है ।
  2. दुसरा फायदा तो ये है की इस Game मे Team बनाकर हम अनजान लोगो के साथ खेलते खेलते बात भी कर सकते है ।
  3. PUBG Mobile Game का Graphics बहोत अच्छा Design किया गया है इसलिये इसको खेलने मे मजा भी बहोत आता है ।

PUBG Mobile के नुकशान क्या क्या है?

  1. PUBG Mobile बहोत ज्यादा popular है और लोग घंटो तक इसे खेलते रहते है उससे लोगो का समय और आंखे दोनो खराब होती है इसलिये इसको Limit मे ही खेलना चाहिये ।
  2. इसको Download करने के लिये बहोत सारा DATA की आवश्यकता रहती है और किसी दुसरे के phone मे से इसकी Update File भी नही ले सकते इससे Data का बहोत व्यय होता है ।
  3. PUBG Mobile खेलने से Mobile की battery बहोत जल्दी खतम होती है ।
  4. इस Game को अच्छे से खेलने के लिये बहोत fast Internet की आवशयता है जो की हर जगह पे उपलब्ध नही है ।
  5. PUBG Game मे लोग Iन Game Items खरीद कर बहोत सारा महेनत का पैसा Waste कर देते है इसलिये ऐसी Game मे पैसा खर्च करने से अच्छा वही पैसे कही पे Invest करने चाहिये ताकी वो हमे समय आने पर काम आ सके ।

PUBG Mobile के servers और problems

कई बार PUBG Mobile के servers अचानक Stop हो जाते है और कुछ Seconds के लिये Game रुक जाती है । मेरे साथ ये समस्या कइ बार हुइ है और इसकी वजह से मे कइ बार PUBG Mobile Game मे हार चुका हु ।

अगर आप PUBG Mobile Game खेलते हो तो आपके phone की Battery बहोत जल्दी खतम हो जायेगी क्योंकि PUBG एक High Configuration वाली Online Game है और इसमे खेलने के लिये बहोत Resources की जरुरत पडती है ।

PUBG game पैसा कैसे कमाता है?

दोस्तों कोई भी गेम या ऐप पैसा कमाने के लिए काफी सारे तरीकों का उपयोग करता है जिनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीकों में से है ― Advertisement, In-app purchase, Sponsorship, Collaboration with brands, Tournaments hosting इत्यादि इनके कुछ पॉपुलर तरीके हैं।
अब बात कर लेते हैं कि PUBG पैसा कैसे कमाता है अब आपने यह तो देखे होगा, कि PUBG गेम एडवर्टाइजमेंट का उपयोग अपनी गेम में नहीं करता है बल्कि वह In-app Purchase वाली तकनीक का उपयोग ज्यादा करता है।

PUBG Game कितना पैसा कमाता है?

अब इसी के In-app Purchase तकनीक के आधार पर एक estimated आंकड़ा जानने की कोशिश करते हैं कि PUBG गेम कितना पैसा कमा लेता होगा?

दाहरण:

अभी PUBG मोबाइल गेम पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है और इनमें से यदि केवल 30 मिलीयन यूजर्स ही प्रतिदिन इस ऐप को उपयोग करते हैं।

और उसमें से भी यदि केवल 0.5 मिलियन लोग गेम में दिखाए जाने वाले सामानों को खरीदते हैं। और हम मान लेते हैं कि फ्री फायर में दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की एवरेज कीमत $5 होती है।

अब यदि आप 0.5 मिलियन × $5 करते हैं तो इसका टोटल 2.5 मिलियन डॉलर्स होता है। और यह तो केवल 1 दिन की कमाई है यदि आप इसे 2.5×30 (दिन) करते हैं तो इसका टोटल 75 million यूएस डॉलर होता है।

और आज की तारीख में 1 डॉलर की कीमत 76.35 रुपए हैं और यदि 75 मिलियन यूएस डॉलर को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट किया जाए तो यह करीब ₹5,719,500000 होता है।

और यदि आप 2018 के आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको मालूम चलेगा कि PUBG गेम ने साल 2018 में करीब 1 Billion US Dollar कमाई की थी। जो कि लगभग ₹6362cr. के बराबर होता है जिसमें से उनका 310 मिलियन यूएस डॉलर का मुनाफा रहा और 310 मिलीयन डॉलर भारतीय मुद्रा में ₹2143cr.  होता है।

और इस बारे में मैंने अपने पिछले ही ब्लॉग पोस्ट, “Free Fire Game का मालिक कौन है” में भी बात की थी।

दोस्तो आपको PUBG Mobile से जुडी हुइ ये सारी जानकारी कैसी लगी हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और अगर आपके पास हमारे लिये कोइ सुझाव है तो नीचे Comment करके हमे बताना ना भुले ताकी हम अपनी Website की Quality मे सुधार कर सके और आपको ओर बहेतर जानकारी दे सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.