PhonePe क्या है? PhonePe App का मालिक कौन है?

PhonePe क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

PhonePe एक Digital Payment Application है जिसका इस्तेमाल करके हम PhonePe पे Registered Mobile Number पे, UPI Id पे या फिर Bank Account मे पैसे भेज सकते है । इसके अलावा हम PhonePe App का इस्तेमाल करक़े Mobile Phone Recharge या फिर कोइ भी Digital Payment कर सकते हो ।

आपको PhonePe मे Wallet मे Money Add करने की Requirement नही है क्योंकि PhonePe मे से हम जो भी Payment करते है वो Directly हमारे Bank Account मे से Cut होते या फिर Transfer होते है ।

कोइ भी UPI id का सबसे बडा फायदा ये है की हम इसका इस्तेमाल करके 24/7 Payment या फिर Money Transfer कर सकते है और UPI id का कोइ भी charges नही है ये हमे बिलकुल FREE मे Provide की जाती है और PhonePe मे हमे UPI id FREE मे मिलती है उसके साथ साथ हमे Per Transaction भी कोइ भी Extra Charge नही देना पडता ।

PhonePe App का मालिक कौन है

PhonePe App ka owner kaun hai?

 

PhonePe Private Limited सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जानेवाली e-commerce payment platform in India की Top Applications मे से एक है । PhonePe को December 2015 मे Sameer Nigam (Founder & CEO) और Rahul Chari (Co-Founder & CTO) के द्वारा Launch किया गया था जो की PhonePe के मालिक है। इसके Parent organization, Flipkart है। 

PhonePe का Headquarter Ashford Park View, Bangalore, Karnataka, India मे है । इसलिये ये पुरी तरीके से एक भारतीय Digital Payment Application है ।

PhonePe App मे कौन – कौन से तरीको से Payment कर सकते है?

आप PhonePe मे आप UPI Debit Card, UPI Credit Card, Via linked Bank account या फिर PhonePe Wallet का इस्तेमाल करके Payment कर सकते हो ।

PhonePe मे Account कैसे बनाये?

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store से PhonePe Application Install कर लेनी है। Download PhonePe
  2. अब आपको आपका Mobile Number (जो Bank Account मे Linked हो और वो Mobile Number आपके Phone मे होना जरुरी है) डाल के अपना Number Verify कर ले ।
  3. उसके बाद आपको कुछ Basic Details जैसे की Name, Email Address और 4 Digit का नया PhonePe का Password Set करे और अपना Wallet Activate कर ले ।
  4. उसके बाद आप Create Virtual Private Address (VPA) पे Click करे ।
  5. उसके बाद अपना Bank Account link करने के लिये आपका Account जो Bank मे हो वो Bank पसंद करे और आपका Bank Account Automatically Fetch हो जायेगा ।
  6. अब आपको आपके Bank Account की Details Confirm करनी है ।

अब आपका Bank Account Successfully आपके PhonePe के साथ Connect हो गया है अब आप PhonePe का इस्तेमाल करके Directly आपके Bank Account से कोइ भी Payment कर सकते हो ।

PhonePe मे Bank Account कैसे Add करे?

 

  1. सबसे पहले आप PhonePe App मे My Money Page & Payment Methods मे जाके Bank Account पे Click करे
  2. उसके बाद आप Add New Bank Account पे Click करे और अपनी Bank पसंद करे
  3. वहा आपका Bank Account Automatically Fetch होके आ जायेगा वो पसंद करे और आपका नया UPI Pin Create कर ले
  4. उसके बाद आपको आपके Debit Cards कीं कुछ Details मांगी जायेगी जैसे की Debit Card (ATM) के आखिर के 6 Digits और आपके Registered Mobile Number एक OTP आयेगा उसको डाल के आपका UPI Pin Create करे
  5. अब आपका नया Bank Account Successfully PhonePe के साथ Connect हो जायेगा ।

PhonePe App मे Bank Balance कैसे Check करे?

  1. सबसे पहले आपको आपके phone मे PhonePe Application open करे
  2. आपको PhonePe की Home Screen पे ही Bank Balance का विकल्प दिखेगा उसपे Click करे
  3. उसके बाद आप आपके Bank Account पे Click करे जिसका आप Balance Check करना चाहते हो
  4. उसके बाद आपको आपका UPI Pin पुछा जायेगा वहा आप UPI Pin डाल दे
  5. आपको वहा पे आपके Bank मे कितना Balance है वो दिखायेगा ।

PhonePe के फायदे क्या कया है?

  1. इसका इस्तेमाल करना Safe है ।
  2. PhonePe बहोत ही User-friendly है ।
  3. PhonePe 11 भारतीय भाषा जैसे की Hindi, Kannada, Tamil, Malayalam, Assamese और Gujarati भाषा मे Available है ।
  4. आप Instantly Money Transfer कर सकते हो ।
  5. आप आप सिर्फ Mobile Number या फिर UPI Id के जरीये किसी को भी Money भेज सकते हो ।
  6. आप PhonePe का इस्तेमाल करके Recharge या फिर bills का Payment कर सकते है और QR Code के जरीये आप पैसे Send या फिर transfer कर सकते हो ।

PhonePe के Customer Care Number

 अगर आपको PhonePe के जुडी कोइ भी समस्या हो तो आप 080 – 68727374 या फिर 022 – 68727374 Number पे Call कर सकते हो ।

  1. अगर आप Call करके समस्या या फिर Complaints नही बताना चाहते हो तो आप support.phonepe.com पे भी Contact कर सकते हो ।
  2. आप phonepe.com पे Direct Message करके भी आपकी Complain दर्ज करवा सकते है ।

इन बातो को हमेशा याद रखना :

 किसी के साथ भी UPI Pin या फिर OTP Share ना करे ।

Money Receive करने के लिये UPI Pin या फिर OTP की जरुरत नही होती है, हाल मे ही ऐसे बहोत सारे किस्से सामने आये है की लोगो को बोला जाता है की मै आपको पैसे भेज रहा हु आप UPI Pin डाल के पैसे Receive कर ले लेकिन वो Request Money के Feature का इस्तेमाल करके Scammers आपके पैसे अपने Account मे Transfer कर लेते है । इसलिये Money Receive करते वक्त UPI Pin कभी भी ना डाले ।

अपने Phone से PhonePe Account Delete कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको PhonePe Application Open कर लेना है
  2. उसके बाद My Account पै Click करे
  3. उसके बाद Help को Select करे
  4. वहा आपको PhonePe Account का Option दिखेगा उसको Select करे
  5. उसके बाद आप Account को Select करे और Deleting An Account पे Click करे
  6. Contact Us पे Click करे
  7. वहा आप जानकारी दे की मुझे अपना PhonePe Account Delete करना है
  8. Support Team के द्वारा आपको पुछा जायेगा की कोनसी वजह से आप आपका PhonePe Account इस Phone मे Delete करना चाहते हो ।
  9. आपका PhonePe का Account 2 से 3 दिन मे Verification Complete होने के बाद Delete हो जायेगा ।

PhonePe से Bank Account कैसे Delete करे?

  1. सबसे पहले आप PhonePe Application Open कर ले
  2. उसके बाद आप Account Section मे जाये
  3. उसके बाद Bank Accounts को Select करे
  4. वहा आपको आपके सारे Bank Accounts दिखायेगा और उस Account पे Click करे जिसे आप Delete करना चाहते हो
  5. उसके बाद आपके सामने एक pop-up आयेगा और आप Unlink पे Click कर दे
  6. अब आपका Bank Account PhonePe से Delete हो जायेगा जिसे आप Delete करना चाहते थे ।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.