Paytm का मालिक कौन है और किस देश का है

Paytm क्या है और Paytm का मालिक कौन  है और किस देश का है और जानिये इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

जब से पुरी दुनिया मे Corona की महामारी फैली है तब से बहुत से Heath Experts ने कम से कम Physical Currency का इस्तेमाल करने की सलाह दी है और physical notes की वजह से भी corona के Virus एक दुसरे तक फैल सकते है ।

जब से Lockdown का समय आया है तब से लोगो ने Digital Payment का Use करना ज्यादा कर दिया है क्योंकि इससे हम कुछ हद तक corona से बच सकते है । अगर बात आये Digital Payment की तो हम Paytm को कैसे भुल सकते है क्योंकि अभी 2021 से साल मे हर कोइ Paytm क्या है ये जानता है लेकिन बहोत से ऐसे भी लोग है जिन्होने अभी अभी Internet इस्तेमाल करना Start किया है तो बेसक उनके मन मे Paytm के बारे मे बहोत सवाल आ रहे होंगे । paytm kis desh ka hai

जैसे की Paytm क्या है, Paytm का मालिक कौन है और वो कोनसे देश का है, Paytm को कहा पे बनाया गया था और ऐसे ही बहोत से सवाल । अगर आप भी paytm के बारे मे पुरी जानकारी लेना चाहते हो तो आप सही जगह पे आये हो क्योंकि यहा पे आपको सभी जानकारी सटीक और आशान हिंदी भाषा मे दी जाती है ताकी आप अच्छे से समज सके ।

Paytm मे अभी Approximately 150 Millions से भी ज्यादा Users है ऐसा Paytm के द्वारा दावा किया गया है और Paytm एक बहोत ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाली Digital Payment Method है ।

Paytm क्या है ? paytm kya hai

Paytm एक Digital Payment App / Website है जिसके जरीये आप Online Payment कर सकते है । paytm को One97 Communication के द्वाया बनाया गया है जिसका उपयोग करके आप Digital Payment कर सकते है ।

आप Paytm का इस्तेमाल करके mobile phone recharge, metro cards, DTH Cable, Data Cards और साथ साथ आप Postpaid Payment जैसे की mobile phones, metro cards, DTH cable, data cards का भुगतान कर सकते हो ।

आप Paytm मे आप buses, trains, flights, movies की Tickets भी Book कर सकते हो और आप hotel rooms भी Book कर सकते हो । आप paytm wallet का इस्तेमाल करके आप online shopping करते वक्त online payment कर सकते हो ।

Paytm का मालिक कौन है और Paytm को कब Launch किया गया था?

paytm ka malik kaun hai

Paytm को August 2010 मे Noida, Delhi, India मे रहने वाले एक भारतीय ने Launch किया था जिनका नाम Vijay Shekhar Sharma है ।

Paytm को सबसे पहले Prepaid Mobile और DTH Recharge Platform के रूप मे Launch किया गया था । 2013 मे Paytm मे Data card, postpaid mobile और landline bill payments का Feature भी Add किया गया था ।

उसके बाद Paytm की Popularity को ध्यान मे रखते हुए 2014 मे Paytm Wallet को Launch किया गया था । 2015 मे Paytm मे e-commerce को online deals और bus ticketing को भी Add कर दिया गया था ।

उसके बाद 2015 मे Paytm के Features मे education fees, metro recharges, electricity, gas और water bill payments को भी Add किया गया था ।

Paytm Wallet क्या होता है?

जैसे की मैने आपको बताया की आप Paytm Wallet का इस्तेमाल करके online payment कर सकते हो । आप Paytm Wallet एक तरीके से Normal wallet ही है जैसे आप Normal Wallet मे एक बार पैसे रख के आप उसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हो वैसे ही आप Paytm Wallet मे एक बार Debit Card या फिर UPI का इस्तेमाल करके पैसे add करके आप उस money का use कोइ भी Online Payment करने के लिये कर सकते हो ।

आप Paytm Wallet मे 1 महीने मे 10,000रु. तक पैसे Add कर सकते हो अगर आप paytm wallet की monthly limit increase करना चाहते हो तो आपको Paytm wallet की KYC करनी होगी । जब आप आपके Paytm wallet की KYC कर लेते हो तो आप आपके Paytm Wallet मे 1,00,000रु. (1 लाख रु.) तक पैसे Add कर सकते हो ।

Paytm और Paytm Wallet का इस्तेमाल कैसे करे?

Paytm का इस्तेमाल करने के लिये आप नीचे दिये गये Steps को Follow करे :

  1. सबसे पहले आप आपका Mobile Number और Email Id डाल के Paytm का Account बना ले ।
  2. उसके बाद आप अपने बेंक का Net Banking, Debit Card या फिर Credit Card का इस्तेमाल करके Paytm Wallet मे कुछ पैसे Add कर दे ।
  3. जब आप कोइ भी online Payment करना चाहते हो तो आप Payment Option मे Paytm को Select करे ।
  4. आप Paytm मे QR code Scan करके किसी को भी Payment कर सकते हो ।
  5. आप चाहो हो आप mobile number या फिर UPI Id का इस्तेमाल करके भी Payment या फिर पैसे भेज सकते हो ।

Paytm का Use करके offline Payment कैसे करे?

आप Paytm का इस्तेमाल करके offline Payment भी कर सकते हो अगर आप जिसे payment करना चाहते हो वो paytm mode मे Payment Accept करता हो तो । सबसे पहले आपको Paytm मे QR code scan करना है उसके बाद आपके मोबाइल मे एक OTP आयेगा । उस OTP (One Time Password) को आप Enter करके आप Offline Payment भी कर सकते हो ।

क्या Paytm Wallet Safe है ?

जब भी Online Payment की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग मे Safety का ही विचार आता है और हम Online Payment करने से कतराते है । Paytm मे Security का बहोत ध्यान रखा गया है और साथ साथ Paytm एक RBI-Approved Wallet है । Paytm मे 128-bit Encryption का इस्तेमाल किया गया है ताकी आपका हर Transaction safe & Secure रहे ।

Paytm PCI DSS 2.0 Certified है इसका मतलब ये होता है की Paytm Credit Card का कोइ भी Data अपने server पे save नही करता है । इसलिये अगर आप Online Payment करने के लिये paytm का Use करना चाहते हो तो बेहिझक आप Use कर सकते हो ।

इसे भी पढ़े 

मुझे आशा है की आपको Paytm का मालिक कौन और किस देश का है Article के माध्यम से Paytm के बारे मे जो भी जानकारी दी गइ है वो समज मे आ गइ होगी फिर भी आपके मन मे Paytm से जुडा कोइ भी सवाल हो तो आप हमे नीचे Comment Box मे लिखके हमे बता सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.