Ott Platform क्या होता है ? Top 10 Ott platform

Ott platforms का full form over-the-top होता है । ott platforms वो होते है जिसपे Videos, Films और TV Shows को Internet के जरीये दिखाया जाता है और जो उन Videos, Films और TV Shows को ott platforms पे देखना चाहते है उसे उस ott platforms का Subscription लेना होता है।

Ott platforms कैसे काम करता है और Income कैसे करता है?

Ott platforms नयी आने वाली Movies, Videos और Web Series के Makers को कुछ Fixed Amount देके उनको अपने Platform पे दिखाने का Contract करता है और Movies, Web Series को अपने platform पे दिखाता है और Users से कुछ Charges लेता है उन सभी को देखने के लिये ।

Ott platforms अपने Users के जरीये पैसा कमाता है और साथ साथ ott platform पे Sponsored Videos भी Publish होते है तो उससे भी ott platforms की अच्छी खासी earning हो जाती है ।

Ott platforms पे Latest Shows, Movies और Web Series देखने के लिये Users को Monthly या फिर Yearly Subscription लेना पडता है और उसके कुछ Percentage से Makers को Payment किया जाता है । बाकी जो रकम बचती है वो ott platforms का Profit होता है ।Best Ott Platforms in India 2021 

Best Ott Platforms in India 2021 

पिछले कुछ सालो मे ott platforms बहोत ही ज्यादा popular हुआ है और जब से lockdown हुआ है तब से सभी लोगो मे online Movies और web series देखने का क्रेझ बढा है ।

तो मे आपको एक एक करके सभी Most Popular ott platforms in India के बारे मे बताता हु और आप खुद से अपने पसंदीदा ott platform को select कर सके ।

1. Amazon Prime Video

Amazon Prime Video सबसे ज्यादा popular video streaming service or OTT platform है Amazon Prime Video को 2016 मे launch किया गया था । Prime Video English के अलावा 6 Indian Language में भी उपलब्ध है ।

Amazon India ने February 2018 मे Amazon Prime Music को Launch किया गया था । आप Prime Subscription ले सकते हो और आप latest movies, web series और साथ साथ award-winning Amazon Originals को Rs 129/month या फिर Rs 999/year मे ले सकते है ।

2. Netflix

Netflix भी सबसे popular streaming services मे से एक है । आपको Netflix मे अलग अलग Plan ले सकते हो । आप Netflix मे 3 Plans मे Subscription ले सकते है जिस प्रकार से आपकी Requirements है उस तरह का Plan आप ले सकते हो ।

Basic plan आपको 500रु के आसपास पडेगा, Standard HD plan आपको अंदाजित 650रु. मे पडेगा और अगर आप Premium Ultra HD plan लेना चाहते हो तो वो आपको 800रु. / महीने के लिये पैसे देने होंगे ।

3. Disney+ Hotstar

Disney+ Hotstar एक भारतीय ott platform है जो Novi Digital Entertainment के द्वारा launch किया गया था । इस ott platform मे हमे 2 Plans देखने को मिलते है 1. VIP जो की domestic programmes और sports content (IPL के साथ) और 2. Premium जिसमे हमे premium international films और television series (HBO, Showtime और बाकी American original series) देखने की सुविधा दि जाती है ।

July 2020 मे इसके plan मे बदलाव किये गये है और आप VIP Plan 399रु. और Premium Plan 1,499रु. / Year या फिर 299रु. / Month मे ले सकते है ।

4. Voot

Voot एक Indian subscription video on demand (SVOD) service है जो March 2016 मे launch किया गया था । Voot मे हमे 3 दिन के Trial के बाद 99रु. / Month fees देनी होगी तभी आप इसके features का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर आपको 499रु. / Year के plan मे 14 दिनो का Trial मिलता है ।

अगर आप भारत मे रहते हो तभी आप voot का इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि voot सिर्फ Indian Users के लिये ही available है । voot मे हम Kannada, Marathi, Bengali, Gujarati, Telugu और Tamil Language के Programs भी देखने को मिलते है और साथ साथ आपको इसमे बहोत सारी  Bollywood films भी देखने को मिलती है ।

5. ZEE5

ZEE5 एक Indian video on demand service है जो Essel Group के द्वारा Manage किया जाता है और ZEE5 भारत मे 14 February 2018 को launch किया गया था । ZEE5 ने हाल मे ही अपना ‘ZEE5 Club’ plan launch किया है जिसके लिये आपको 365र. / Year देना होगा तभी आप इसके Premium Features का इस्तेमाल कर सकते हो । ZEE5 मे हमे ऐसे बहोत से Show देखने को मिलते है जो हमे TV के telecast से पहले देखने को मिलते है और Alt Balaji shows, 1000+ blockbuster movies, ZEE Zindagi shows और 90+ Live TV channels भी हमे ZEE5 पे देखने को मिलती है ।

6. Sony LIV

Sony Liv एक Indian general entertainment और video on-demand service platform है  जो Sony Pictures Networks India Pvt. Ltd., Mumbai, Maharashtra, India के द्वारा Manage किया जाता है । Sony Liv पिछले 18 सालो से अपने Sony Entertainment Network channels: Sony TV, Sony SAB, Sony Ten, Sony Max, Sony MAX 2, Sony PIX और Sony Six के द्वारा हमारा मनोरंजन करते आयी है ।

Sony Liv मे हमे 3 Plans देखने को मिलटे है । अगर आप इसका Monthly Plan लेना चाहते हो तो आपको उसके लिये 299रु, 6 Months के Plan के लिये 699रु और Yearly Plan के लिये आपको 999रु. देने होंगे ।

7. MX Player

MX Player एक Indian video streaming और video on demand platform है जो MX Media & Entertainment के द्वारा Develop किया गया है । MX Player के पुरी दुनिया मे 280 million से भी ज्यादा users है।

MX Player इस्तेमाल करने के लिये हमे कोइ भी fees देने की जरुरत नही है क्योंकि MX Player पुरी तरीके से free है।

8. ALT Balaji

ALTBalaji एक Indian subscription based video on demand platform है जो की Balaji Telefilms Ltd के द्वारा Manage किया जाता है । अगर आप ALT Balaji का Premium Subscription लेना चाहते हो तो उसके लिये आपको 3 Plans का option मिलता है ।

  1. 100रु. / Month 2. 180रु. / 6 Months 3. 300रु. / 12 Months

9. Eros Now

Eros Now एक Indian subscription based ott, video on-demand media platform है जो 2012 मे launch किया गया है ।

Eros Now को Eros Digital के द्वारा Develop किया गया है और वो उसी के द्वारा Manage भी किया जाता है । अगर आप इसका Premium Subscription लेना चाहते हो तो आप 99रु. / Month Per Device या फिर 399रु. / Year Per Device fees देके ले सकते हो ।

10. Arre

Arré एक Indian Ott Platform है जो की videos, audio series, web series, documentaries, text और doodles अपनी channel के द्वारा Publish करता है ।

Are को हाल मे ही April 2016 को Launch किया गया है इसलिये ये इतना ज्यादा Popular नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.