Oppo, Vivo, Realme, Oneplus और Imoo इन सबका मालिक कौन है (oppo vivo realme ka malik kaun hai) जानिये विस्तार से जैसे की हम सब जानते है india में Mi के बाद यही कम्पनियाँ का नाम आता है Oppo, Vivo, Realme, Oneplus और Imoo बहुत बड़ी Companies है और इनका बहुत सारे Products Market मे Sell होते है और सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है । असल ने इन सभी Companies का मालिक एक ही है जो सभी Companies को Manage करती है तो आज मे आपको Oppo, Vivo, Realme, Oneplus और Imoo के मालिक के बार मे पुरी जानकारी देने वाला हूँ।
अगर आपको भी इसके बारे मे पुरी Details जाननी है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये तो क्योंकि यहा पे आपको जो भी जानकारी दी जाती है वो सभी पुरी तरीके से Research करके आशान हिंदी भाषा मे दी जाती है ताकी आपको समझने में असानी हो।
Oppo, Vivo, Realme, Oneplus और Imoo का मालिक BBK Electronics है जिसको Duan Yongping ने 1998 में Launch किया गया था । Oppo, Oneplus और Vivo जैसी Main Companies को 14 May 2016 को Vishal Toshiwal के द्वारा launch किया गया था ।
Oppo किस देश की कंपनी है | Oppo का मालिक कौन है
BBK Electronics की सबसे पहली सबसे सफल होने वाली Brand Oppo है जो की सबसे ज्यादा Smartphones बनाने के लिये जानी जाती है और उससे भी ज्यादा ये इसलिये जानी जाती है क्योंकि ये कम दाम मे अच्छे Phones उपलब्ध करवाती है अक्शर लोगो को Oppo का Camera बहुत पसंद आता है ।
Oppo को 2004 मैँ Launch किया गया है और ये Company Mobile Phones के अलावा Blu-ray players & Universal DVD player भी manufacture करती है । सबसे पहले 2004 मे Launch की गइ थी तब ये सिर्फ Blu-ray players & Universal DVD player जैसे Electronics Products बनाती थी और 2008 मे Oppo मैं सबसे पहला अपना Smartphone Launch किया था ।
Oppo ने दुनिया मे सबसे पहले N1 Phone के द्वारा December 2013 मे rotating camera वाला phone introduce किया था जो की Back या फिर Rear तरीके से Use किया जाता था । उसके बाद May 2014 मे Oppo ने 7 और 7a Launch किया था जिसमे दुनिया की सबसे पहली Quad HD (2560 x 1440) Display लगी हुइ थी ।
उसके बाद October 2014 मे Oppo ने अपना Smartphone R5 launch किया था जो की उसकी slimness की वजह से बहोत ज्यादा पसंद किया गया था जिसकी thickness 4.9mm थी । Oppo की इस Series ने Oppo को Top 5 smartphone company मे सामिल कर दिया ।
Oppo ने भारत (INDIA) मे सबसे पहले 27 January 2014 मे अपना phone 7 Launch करके भारत मे अपनी Brand को introduce किया था । उसके बाद Oppo ने बहोत सारे smartphones launch किये है जैसे की Mirror 3, N1, N1 Mini, Joy, Joy Plus, Neo 3, R5, R7 और R7 Lite और हाल मे ही Oppo ने अपनी नयी smartphone series भारत मे Launch की है जिसमे F1 & F1 Plus का समावेश होता हौ ।
Vivo किस देश की कंपनी है
Vivo भी BBK Electronics की ही Brand है जिसको 2009 मे Shen Wei के द्वारा Launch किया गया था जो की Vivo के CEO है । Vivo का headquarter Guangdong, China मे है जहा पे 2011 तक अंदाजे से 1600 लोग काम करते थे जब तक Vivo ने अपना Smartphone Launch नही किया था । 2011 ने Vivo अपना सबसे पहला phone launch किया था जो की इतना ज्यादा market मे नही चल पाया ।
Vivo ने दुनिया का सबसे ज्यादा slim phone X1 Launch करने के साथ अपना Introduction दिया था । Vivo ना सिर्फ Hardware पे काम करती है बलकि इसके साथ वो बहोत सारे Development करता है । Vivo ने सबसे पहले अपना एक Customized Android OS launch किया था जिसका नाम Funtouch OS है जिसमे Smart Click, Super Screenshot, Smart Wake, Single-handed mode और बाकी बहोत सारे अलग अलग Features सामिल है ।
Vivo ने X1 Launch करने के बाद बहोत सारे phones launch किये है जैसे की X3S, X5, X5Max और X5Pro जो की सबसे ज्यादा अपना Best Camera के लिये जाना जाता है । जब Vivo ने ये Phones Launch किया था तब कोइ भी midrange Smartphones मे इतना ज्यादा Megapixels वाला phone उपलब्ध नही था।
Vivo ने भारत मे December 2014 मे अपना पहला Smartphone X5Max launch किया था जिसकी Price 32,000 रु. के Around थी और 3 साल से भी कम समय मे Vivo ने भारत मे अपने 16 phone Launch कर दिये जिसमे Vivo की X, Y और V Series भी सामिल है।
Realme किस देश की कंपनी है | Realme ka malik kaun hai
2010 मे oppo ने अपनी एक Sub-brand बनायी जिसका नाम Oppo Real दिया गया और 2018 मे Oppo Real को एक अलग Brand Name दिया गया Realme । Realme भी BBK Electronics के ही Under आती है ।
15 may 2008 से 15 may 2019 तक Realme ने कइ सारे Phones Launch किये जैसे की Realme 1, 2, 2 Pro, C1, C2, U1, 3, और 3 Pro और उसके बाद Realme समय समय पर अपने बहोत सारे Phones Launch किया जा रहा है और वो बहुत Like भी किये जाते है ।
OnePlus किस देश की कंपनी है | Oneplus company ka malik kaun hai
Oneplus कोइ पुरानी Brand नहीं है लेकिन Oneplus के Smartphones भारत मे बहुत ज्यादा पसंद किये जाते है । Oneplus को 16 December 2013 को Pete Lau के द्वारा launch किया गया था। Oneplus एक तरीके से Oppo के साथ जुडी हुइ company है लेकिन जब Chinese Government के नये नियम के तहत इसको एक अलग Brand Announce कर दिया गया । इस तरीके Oneplus भी BBK Electronics का हि एक हिस्सा है ।
हम Oneplus को Sub-brand का sub-brand बोल सकते है क्योंकि BBK Electronics का Sub-brand Oppo है और Oppo का sub-brand Oneplus है ।
जब Oppo और vivo ने अपने Smartphones को offline market को focus कर रहे थे तब Oneplus सिर्फ अपने Smartphone को Online Market को Target करके Manufacture करते है । Oneplus की बहोत सारे Online Reailers के साथ Tie-up रहती है और वो सिर्फ उनके Through ही अपने phones के sale के माध्यम से sell करते है।
अगर oneplus के सबसे पहले Smartphone की बात करे तो वो Oneplus One है जो की 23 April 2014 को Launch किया गया था । Oneplus के सभी Smartphones OnePlus Nord N10 5G, OnePlus Nord N100, OnePlus 8T, OnePlus 8T+ 5G, OnePlus Nord, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8,
OnePlus 8, OnePlus 8, OnePlus 7T Pro, OnePlus 7T, OnePlus 7, OnePlus 6T, OnePlus 6T, OnePlus 6, OnePlus 5T, OnePlus 5, OnePlus 3T, OnePlus 3, OnePlus X, OnePlus 2, OnePlus One है ।
भारत मे Oneplus ने सबसे पहला phone realme One December 2014 मे Launch किया था ।
IMOO किस देश की कंपनी है
BBK Electronics जो की दुनिया सबसे बडा Mobile Electronics Group है और वो बहुत सारी बड़ी-बड़ी Brands को manage करता है । BBK Electronics ने हाल मे ही अपनी नयी Brand Launch की है जिसका नाम IMOO है जो की Mobile Phones बनाती है ।
IMOO का सबसे पहला Mobile का Model number M1000 है । ये Brand सबसे पहले Chinese group के द्वारा introduce किया गया था । ये जो M1000 phone है वो 1 से 12 तक की पढ़ाई करने के लिये Free Content के साथ आता है जो की Students के लिये बहुत ज्यादा Useful है ।
ये Study Content मे 1,20,000 Videos है जो की आप Online देख सकते हो और साथ साथ IMOO ने 300 Teachers के साथ Tie-up की है जो की Students के Problems का Solution करते है और उनके मन मे जो भी Doubt हो वो clear करते है ।
IMOO का मकसद है हे की china के सभी Students के पास IMOO का ही Phone होना चाहिये । जैसे की हाल की Situation है हर Students को घर से ही पढ़ाई करनी पडती है । इस situation मे Students के लिये ये phone बहोत अच्छा साबित होगा । वैसे भी इस Digital World मे Study का नजरीया ही बदल गया है । बहोत सारे Students Online Coaching करके पढाइ करते है ऐसे मे IMOO का फोन मे Free Video Content को देखकर 1 से 12 के Students Study कर सकते है । ऐसा पहले किसी भी Brand ने नही किया था ।
BBK Electronics ने Education को Focus करते हुए अपनी एक Separate Brand बनायी है जो की IMOO है जिसमे Specially Technology के साथ साथ Students की Study & Development पे ज्यादा focus किया जाता है।
अगर IMOO के M1000 की बात करे तो वो phone laser sensor के साथ आता है जो की Specially maths के Students के लिये Develop किया गया है । ये sensor mathematic Equations को Scan करके इसका Solution करने मे Students की बहोत Help करता है।