हेल्लो दोस्तो आज मे आपके साथ 9 ऐसे तरीके Share करने वाला हु जिसको आप Follow करोगे तो आपका Phone बहोत Fast चलेगा और आपका Phone कभी भी Hang नही होगा ।
ज्यादातर phone इस्तेमाल करने वाले लोगो मे से 70-80% लोगो के पास Android phone ही होता है और उन मे से काफी लोगो का फोन Slow चलता है या फिर hang होता रहता है । आज कल बहोत सी HD Online Games आ गई है जिसे खेलने के लिये हमे ज्यादा RAM वाला Phone चाहिये ।
लेकिन सब लोगो के साथ इतना Budget नही होता की वो इतना ज्यादा Specification वाला phone खरीद सके और कम Specifications वाला phone खरीदने के अलावा उनके पास कोइ भी Option नही बचता है ।
ऐसी Situation मे नया phone भी Slow चलता है या फिर बहोत ज्यादा Hang होने लगता है । तो मेरे बहोत से दोस्तो को भी Same ऐसी ही Problem का सामना करना पडता है इसलिये आज मे आप लोगो के साथ 9 तरीके Share करने वाला हु जिससे आप आपके phone को fast कर सकते हो और Hang होने से भी काफी हद तक बचा सकते हो ।
Mobile ki Speed Badhane ke liye kya kare | Mobile Ki Speed Kaise Badhaye
-
Home screen को Clean करे
आपको आपके phone की home screen पे जितना हो सके कम Shortcuts और कमसे कम Widgets रखे और अपनी Home Screen पे Simple Wallpaper रखे ना की कोइ Live Wallpaper । अगर आप आपकी Home Screen पे Weather या फिर News जैसे Widgets रखते है तो वो हमेशा Update होते रहता है और phone मे कम RAM Free बचती है और phone Slow चलता है या फिर Hang होता है ।
-
Data Saver mode को On रखे
अगर आप आपके phone मे data saver on रखतई हो तो आप जो भी Browser मे Surfing करोगे उसमे कम data इस्तेमाल होगा और आपके phone मैं कम cache store होगी इससे आपके phone पे ज्यादा Load नही आयेगा और आपका phone की speed Increase होगी ।
-
Auto-sync को off रखे
अभी सभी Android phone मे Auto-sync मे अलग से ये setting आता है । आपको आपके phone मे कोनसी कोनसी Application मे auto-sync on रखना है वो आप देख ले और बाकी Applications मे आप Manually auto-sync off कर दे ताकी आपके phone मे Background मे कम से कम Process चले और आपका phone fast चले ।
-
Task killers को Uninstall कर दे
अगर आपके phone मे को भी Task Killers भी हो तो आप उसे अभी Uninstall कर दे क्योंकि Task Killers Applications को Slow कर देता है । जी हा आप सही पढ रहे हो आप यकिन नही करोगे लेकिन ये सच है की Task Killers आपके phone मे जो भी Applications हो उसे Slow कर देता है ।
-
सभी cached data को clear करे
अगर आपके phone मे ज्यादा cache और Junk files store हो जाती है तो आपके phone की storage full होने लगती है उससे आपके phone मे जो भी Process होती है वो सभी Slow हो जाती है जिसकी वजह से आपका phone Slow चलता है या फिर hang होने लगता है ।
बहोत से phone मे File Manager मे Cache And Junk Files Clear करने का feature होता है उससे हम बडी आशानी से ये सभी files clear कर सकते है और अपना phone fast कर सकते है ।
-
Background मे चलने वाली Applications को बंध करे
अगर आपके फोन मे कोइ भी ऐसी Applications है जो की Background मे बिना काम के चलती रहती है तो आपको उसकी Background Process को Off कर देना चाहिये । क्योंकि Background मे चलने वाली Applications Close करने के बाद भी अपनी Process Background मे run करती है ताकी आपको हरेक Update तुरंत दे सके लेकिन उससे हमारे phone की speed Decrease होती है ।
अगर आप आपके phone मे Best Performance चाहते हो तो आप बिना काम की Applications की Background Process off कर दे ।
-
अपने phone मे custom ROM Install करे
अगर आपको Android phone का knowledge है और आपको phone मे Custom ROM कैसे Install करते है वो आता है तो आप आपके phone मे Custom ROM Install करे जो आपके phone की Speed और Performance Increase करेगा क्योंकि Custom ROM Specific Phones के लिये Customized की जाती है phone की Specifications को देखकर ।
नोंध : Custom ROM Install करने के लिये आपका phone root होना चाहिye और phone root करने से आपके phone की Warranty खतम हो जाती है तो इस बात का ध्यान जरुर रखे । अगर आपको Custom ROM Install करना सही से आता हो तभी Install करे वरना Default ROM का ही इस्तेमाल करे ।
-
आपके phone की OS को up to date रखे
अगर आपके phone मे कोइ भी update आता है तो आपको आपके phone के Operating System को Update करते रहना चाहिये क्योंकि नये update मे Security Improvements के साथ Performance Improvements भी की गइ होती है ।
अगर आप आपका phone update नही करते हो तो आपका phone की Performance पुराने version के हिसाब से ही होगी ।
-
अगर कुछ काम ना करे तो phone को factory reset कर दे
अगर आप उअपर दिये गये सभी तरीको को Follow करते है फिर भी आपका phone slow चल रहा है या फिर Hang हो रहा है तो हो सकता है आपके phone मे कोइ virus या फिर malware हो सकता है या फिर कोइ ओर दिक्कत हो इसलिये आप आपका phone एक बार hard reset कर दे ।
Phone hard reset करने के लिये आपको कोइ अलग से application Install करने की जरुरत नही है । आप आपके phone की setting मे जाके आप आपके phone को hard reset कर सकते है । phone hard reset करने से पहले आप आपके phone मे जो भी जरुरी Files हो उसे memory card या फिर Computer मे Copy कर ले क्योंकि Hard reset करने से phone Storage की सारी files और installed Applications Delete हो जाती है ।
इसे भी पढ़े
आशा है दोस्तों आपको Mobile Ki Speed Kaise Badhaye पसंद आयी होगी इसमें हमने आपको बताया कि mobile ki speed badhane ke liye kya kare और आपको इस तरिके से अपने phone ki speed increase कर सकते है। अगर कोई पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो comment करके बताये