दोस्तों आप सब का इस Article मे स्वागत है। आज के आर्टीकल मे में आपको बताउंगा की Memes का मतलब क्या होता है और आप अनोखे Memes कैसे बना सकते है? और memes बना के पैसे कमा सकते है। अपनी Social media पर fan flowing कैसे बढ़ा सकते हो और साथ ही अपनी branding कैसे कर सकते हो ?
हमे आये दिन Social Media पे बहोत सारे Memes देखने को मिलते है जिसमे बहोत सारे तरीको के Memes होते है। जैसे की Funny Memes, Love Memes और बाकी अलग अलग तरीके के Memes होते है।
हम आये दिन WhatsApp, Facebook, Telegram, Twitter, Instagram पे हम तरह तरह से Memes देखते रहते है लेकिन हमने कभी ये नही सोचा की Memes का Meaning हिंदी मे क्या होता है और आखिर मे हम Memes कैसे बना सकते है ।
अगर आपको भी Memes Meaning In Hindi क्या होता है वो जानना है तो आप सही जगह पे आये हो क्योंकि आपको यहा पे जो भी Information दी जाती है वो आशान हिंदी भाषा मे दी जाती है ताकी आपको समझने मे परेशानी ना हो ।
अगर हमे अपने Social Media पे Followers बढाने हो तो Memes एक बहेतर तरीका है क्योंकि Memes देखना और पढना सबको पसंद होता है और Memes से लोग जल्दी Attract होते है ।
Memes Meaning In Hindi
तो चलिये जानते है की आखिरकार Memes का Meaning हिंदी मे क्या होता हौ और Memes की उतप्त्ती कब हुइ थी।पिछले कुछ सालो मे ही Internet का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है और अभी हर कोइ Internet का इस्तेमाल करता है और जब से Internet का इस्तेमाल बढा है तब से Meme भी ज्यादा Popular हुआ है।
सबसे पहले 1976 मे पहली बार Meme शब्द का इस्तेमाल किया गया था । 1976 मे Richard Dawkins की book The selfish Gene प्रकाशित की गइ थी और उसमे सबसे पहले Meme शब्द का प्रयोग किया गया था ।
Meme शब्द Mimeme शब्द का Short Form है इस शब्द का Meaning “विचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने में विकासवादी सिध्धांत” होता है जो Richard Dawkins के द्वारा बताया गया है लेकिन Internet के Meme का Meaning कुछ अलग ही होता है ।
Internet Meme एक तरीके का Idea, Activity ही है जो mimicry या फिर Humorous Purpose के लिये इस्तेमाल किया जाता है । Internet Meme किसी भी रुप मे हो सकता है । meme Image, meme Video, Meme GIF या फिर Text के रुप मे भी हो सकता है ।
Internet Meme सबसे पहले 1990 मे Share किया गया था उसके बाद 2005 मे YouTube पर एक meme Video Publish किया गया था जिसका नाम Rick rolling meme था जो लोगो ने बहोत पसंद किया और देखते ही देखते वो Meme Video Viral हो गया । तब से Internet Meme बहोत पसंद किये जाने लगे है ।
List of Most Popular Memes on Internet:
वैसे त हम कोइ भी तरीके के meme बना सकते है लेकिन कइ ऐसे Topics है जो शुरूआत से लेकर अब तक बहोत ज्यादा Popular है ।
-
Classic Meme
ऐसे Meme जिसमे एक Image होती है जिसपे एक Text लिखा रहता है वो सभी Memes Classic meme Category मे आते है ।
हमे Social Media पे ऐसे meme बहोत देखने को मिलता है और ऐसे meme बहोत share भी किये जाते है ।
जब भी मे Social Media खोलता हु तो मुझे कही ना कही कोइ ना कोइ meme जरुर दिख ही जाता है क्योंकि meme share करना सबको पसंद होता है ।
-
Dank Meme
इस तरह के Meme सबसे अच्छे होते है जो की एक Unique Idea को ध्यान मे रखके बनाये जाते है और इस तरह के Meme को Internet-in-jokes के नाम से भी जाने जाते है ।
Dank Meme हाल मे ही बहोत ज्यादा popular हुए है और लोगो के द्वारा बहोत ही ज्यादा share किये जा रहे है अभी कुछ समय से । अगर आप भी अपने Facebook, Instagram, Twitter के Page पे Dank Meme share करते हो तो आपको बहोत ही ज्यादा Benefits मिलेंगे और आपके page के followers भी बहोत जल्दी increase हो जायेंगे ।
Dank Meme अक्सर Popular Television Shows, Movies और Games के उपर बनाये जाते है ।
जैसे की हम जानते है की Popular Television Shows, Movies और Games बहोत ज्यादा Trending Topics होते है इसलिये इन सब से Related कुछ भी popular होता है तो उससे जुडे memes बनने लगते है ।
ऐसे मे अगर आप आपके page पे इन सब से Related memes बनाके share करेंगे तो आपको बहोत ही अच्छा Response मिलेगा और आपका page भी बहोत जल्दी Grow होगा ।
खुद के Memes कैसे बनाये ?
अगर आप चाहो तो आप कोइ भी Image Editor मे बहेतरिन Memes बना सकते है । आप कोइ भी Image मे एक Text add करके Meme बना सकते है और उसे आप share कर सकते है ।
अगर हम चाहे तो जो पहले से meme उपलब्ध है वो हम share कर सकते है या फिर हम अपना खुद का meme बनाकर share कर सकते है । अगर आपको Photoshop photo editing software आता हो तो आप इसका इस्तेमाल करके भी बहेतर meme बना सकते है ।
Android phone के लिये भी बहोत सारी Application आती है जिसमे हम Photo editing करके अच्छे अच्छे meme बना सकते है और बहोत से Website भी Available है जिसका हम इस्तेमाल कर सकते है meme create करने के लिये ।
तो में एक एक करके उसके बारे मे आपको बताता हु ताकि आपको ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पडे ।
imgflip.com एक Fastest और Free meme creator website है, जहाँ से आप अपनी Requirements के हिसाब से meme बना सकते है और अपने social media platforms पे share कर सकते है वो भी अपने logo के साथ ताकी आपकी personal branding होगी और आपका page बहोत जल्दी Grow होगा ।
सबसे पहले imgflip.com पर जाने के बाद आप जिस भी image पर meme बनाना चाहते है Upload your own image पर क्लिक करके उस image file को upload करे, अगर आपके पास image नहीं है तो इसमें आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस website पर पहले से बहुत image मौजूद है जिनपर आप text add कर सकते है।
generate meme पर क्लिक करे उसके बाद image को select करके save as पर क्लिक करे। अगर आप चाहे तो directly social media पर share भी कर सकते है।
2. आप memes बनाने के लिए picsArt Application
Memes banane ke fayade
कोइ भी meme बिना text के पुरा नही होता है इसलिये आप Make meme का इस्तेमाल कर सकते हो इसमे हमे text add करने का विकल्प होता है ताकी आप बहेतर meme बना सकते है । खुद के Memes बनाके Share करने से क्या फायदे होते है ?
लोग Memes को Fun के लिये share करते है और Memes बहोत जल्दी Viral भी होते है इसलिये अगर आप Memes बना के share करते हो तो आपको आपके Facebook, Instagram, twitter के pages पर बहोत जल्दी अच्छे खासे Followers Gain होंगे ।
अगर हम कोइ भी meme बनाते है और उसमे हमारा logo लगाते है तो अगर हमारा बनाया हुआ meme कोइ भी share करता है तो meme के साथ हमारी Branding भी होती है।
ऐसे बहोत से pages है जिसपे सिर्फ Memes share किये जाते है और वो pages के लाखो मे Followers है और उस pages के जरीये उसके Creator लाखो मे पैसे कमाते है ।
इसे भी पढ़े
- instagram Account Delete kaise kare Permanently 2 minutes me
- Million Billion और Trillion का मतलब क्या होता है जाने हिंदी में
मुझे आशा है कि आपको ये post पसंद आया होगा। अगर आपका कोई suggestion हो तो comment करके बताये। पोस्ट को social media पर Share करना ना भूले।