इस article में हम जानेगे कि instagram account delete kaise kare permanently या Instagram ki id delete kaise kare वो भी हिंदी में step by step अगर आप भी instagram account को permanently delete करना चाहते है तो ये article आपकी हेल्प करेगा। हम सभी जानते है कि instagram कितना लोकप्रिय सोशल मीडिया platform है। लगभग सभी smartphone user इसके बारे में जानते है और इसका इस्तेमाल भी करते है।
लेकिन किसी कारण के वजह से अगर आप instagram account को delete या temporary disable करना चाहते है तो आप कर सकते है। किसी वजह से अगर आप कुछ समय के लिए social media से दूर रहना चाहते है तो insta account को disable करना ही अच्छा तरीका है। ठीक ऐसे ही Facebook में भी account disable करने का option मिल जाता है।
instagram account delete करने से पहले आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए। जैसे आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला Deactivate account और दूसरा Permanently Delete करने का । अकाउंट को deactivate करने से आपके isnta फोटो, पोस्ट और स्टोरीज सभी hide हो जाती हैं ऐसे में कोई भी आपके account को instagram पर सर्च करेगा तो वह नहीं मिलेगा। अगर कुछ समय बाद आपको अपना Account चाहिए होता है तो वह आसानी से एक्टिवेट हो जाता है। लेकिन permanently delete में ऐसा कुछ भी नहीं होता है इससे आपका insta account हमेशा के लिए permanently delete हो जाता है जिसे आप बाद में चाहकर भी वापस नहीं पा सकते हैं।
instagram account delete kaise kare permanently
जैसा कि अपने जाना की एक बार instagram account delete करने के बाद आप उसको नहीं पा सकते है या कह सकते है कि recover करने का कोई और option अभी तक नहीं है। तो delete करने से पहले अपने insta photo को download करके backup ले सकते है। अगर आप instagram account delete kaise kare permanently जानना ही चाहते है तो निचे दिए गए steps को फॉलो करे –
- instagram account delete करने के लिए delete instagram account जो आपको सीधे डिलीट के पेज पर पहुंचा देगा।अच्छा रिजल्ट पाने के लिए Chrome browser का इस्तेमाल करें यह लिंक मोबाइल और PC दोनों पर काम करेगा।
- जैसे ही आप ऊपर दिए गए link पर क्लीक करेंगे delete के पेज पर पहुंच जायेगे
- Why are you deleting your account? – इसमें आपसे reason को select करना की आप account को delete क्यों करना चाहते है।
- To continue, please re-enter your password – यहाँ आपको अपना इंस्टा password डालना है।
- इसके बाद permanently delete my account पर क्लीक करना है।
फिर आपके सामने ऐसा pop-window खुलेगा ok पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कुछ ऐसा message मिलेगा।
Your account has been removed. We’re sorry to see you go!
तो finally हमने instagram account delete कर लिया है।
instagram Account Deactivate कैसे करे ?
अगर आप कुछ समय के लिए अपने instagram को छुपाना चाहते है तो ये एक अच्छा तरीका है। केवल आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम login करना है इस तरिके से आप App या Deactivate instagram account का इस्तेमाल कर सकते है।
- profile icon पर क्लीक करे।
- इसके बाद edit profile पर क्लीक करे।
Temporarily disable my account पर क्लीक करे।
- Why are you disabling your account? – इसमें आपसे reason को select करना की आप account को disable क्यों करना चाहते है।
- To continue, please re-enter your password – यहाँ आपको अपना इंस्टा password डालना है।
- इसके बाद Temporarily disable account पर क्लीक करना है।
जैसे ही Temporarily disable account पर क्लीक करेंगे तो ये आएगा आपको yes पर क्लीक करना है।
yes पर क्लीक करते ही आपका account disable कर दिया जायेगा। आप जब चाहे account को फिर से activate कर सकते है। मतलब आप कुछ hours बाद में भी Activate कर सकते है।
इसे भी पढ़े
मुझे आशा है कि instagram account delete kaise kare permanently पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट में हमने आपको बताया की instagram account delete permanently कैसे कर सकते है और instagram account को deactivate कैसे कर सकते है। वैसे देखा जाये तो account deactivate ज्यादा अच्छा क्योकि अगर आप भविष्य इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो activate कर सकते है। लेकिन अगर instagram account को permanently delete कर देते है तो आप चाह कर भी वापिस नहीं पा सकते है।