जब भी हम Search engine की बात करते है, तो पहला नाम Google का आता है। Google, Yahoo, Bing, Yandex Search engine ने पूरा worldwide digital market पर सालों से कब्जा किया हुआ है। Search engine के digital market में competition इतना ज्यादा है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना सर्च इंजन launch करने से डरती हैं।
Google एक American सर्च इंजन है। America वाले Google का इस्तेमाल करते हैं। चीन वाले अपने स्वदेशी सर्च इंजन “Baidu” का और रूस वाले भी अपने देश में निर्मित सर्च इंजन “Yandex” का उपयोग करते हैं।
मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर भारत के पास अपना कोई Indian search engine क्यों नहीं है? क्या India ने कभी अपना खुद का सर्च इंजन बनाने की कोशिश नहीं की या कभी कोई search engine बनाया या नहीं ? अगर आप इन सभी Question के answer जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढिए, क्योंकि यहाँ आपको details में हमने बताया है कि क्यों भारत के पास अपना कोई पॉपुलर search engine नहीं है?
India search engine market share
अब आप इतने से अंदाजा लगा सकते है, और Bing, Yahoo search engine का market share देख सकते है, जबकि ये दोनों search engine Microsoft का है।
- how to add my website in google search console
- Google AdSense Account Approval Trick 2020 in Hindi
- how Google maps traffic works in hindi | top 7 Unknown fact
- Google Gmail Account Secure कैसे करें top 10 tips
क्या भारत के पास अपना कोई सर्च इंजन है? (Why India Doesn’t Have Its indian Search Engine)
Indian Internet Search Engine List in Hindi
Epic Search
यह सर्च भारत में तो नहीं बना है लेकिन भारतीय लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह दूसरे भारतीय सर्च इंजनों से काफी advanced है और काफी अच्छी तरह से काम करता है। इसे आलोक भारद्वाज ने 2010 में बनाया था और उनका Epic Browser नाम का एक ब्राउजर भी है जो बहुत ही ज्यादा privacy centric है।
Guruji.com
123 Khoj
13 Tabs
धनबाद के रहने वाले दो इंजीनियर भाइयों सागर और वरुण मिश्रा ने 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद 2016 में 13Tabs.com के नाम से इस indigenous search engine को लॉन्च किया।
बड़े भाई सागर ने जयपुर से Electronics & Telecommunication में B.Tech किया है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्हें एक Indian Search Engine बनाने का ख्याल आया। उसी वक्त उनके छोटे भाई वरुण ने भी अपनी इंजीनियरिंग खत्म की और इसके बाद से ही दोनों भाई इस सर्च इंजन को बनाने में जुट गए।
साल 2016 में launching के समय इस सर्च इंजन में 7 करोड़ से ज्यादा webpages मौजूद थे, जिनकी संख्या में आज कई गुना बढ़ गई है। सर्च इंजन बनाने के दौरान इन दोनों भाइयों के 3 कंप्यूटर क्रैश हो गए थे।