2021 में ब्लॉग का शुरू करना बहुत ही अच्छा निर्णय है, लेकिन अभी blogging काफी advance level पर जा चुका है जिसमें बहुत सारा competition बढ़ गया है, ऐसे में अगर आप एक successful Hindi blog start करना चाहते है तो आपको blogging में आने से पहले complete planning के साथ आना होगा।
ब्लॉग बनाने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि आपका ब्लॉग किस विषय पर होगा, किस Topic से Related Post आप अपने Site पर Publish करेंगे, आप अपने ब्लॉग के लिए किस तरह का Theme उपयोग करेंगे।
जिससे आपका ब्लॉग जल्दी लोड हो, कंटेंट किस प्रकार से लिखना होगा ताकि वह गूगल सर्च इंजन में जल्दी रैंक हो आदि। ऐसे ही कई सारे छोटे-छोटे बातें हैं जिन्हें नए ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं वे ध्यान नहीं देते हैं और बाद में उन्हें परेशानी आती है उनका ब्लॉग गूगल पर जल्दी से Rank नहीं करता है, इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में सोच रहे हैं या ब्लॉगिंग करना चाहते हैं।
WordPress या Blogger में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उससे पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान आपको रखना होगा ताकि आप जो भी Blog Create करें वह Successful हो और आप उस ब्लॉग पर अच्छे से काम करके अच्छा खासा कमाई कर पाए, इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि किसी भी नए ब्लॉगर को ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले किन किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Hindi blog kaise banaye 2021
हम blogging start करने से लेकर ब्लॉग को successful Hindi blog को business बनाने के बारे में step by step सीखेगे।
- Blog के लिए right niche choose कैसे करे
- Choose a best domain for blog
- Choose a best web hosting
- WordPress पर blog setup कैसे करे
- WordPress blog setup के बाद क्या करे
- Important plugins जो सभी blogger प्रयोग करते है
- Choose fast loading & seo friendly theme
- Engaging content लिखे
- Blog promotion करे
एक successful Hindi blog start करने से पहले शायद किसी का ये सवाल हो
हमे 2021 में successful Hindi blogging kyo karna चाहिए।
2020 एक ब्लॉग शुरू करने के लिए बहुत बड़ी opportunity है, क्योंकि blogging हर रोज competition बढ़ता जा रहा है हर रोज नये नये blog की शुरुआत हो रही है ऐसे में आप आज से ब्लॉग को शुरू करेंगे तो आप अपने competitors से आगे रहेंगे।
यही नहीं और भी बहुत सारे कारण है कि आपको 2020 में एक successful hindi blog क्यो शुरू करना चाहिए जैसे
- Express yourself
Blogging एक ऐसा plotform है जहाँ bloggers अपने audience के लिए अपने experience और बहुत सारी information लोगों तक पहुचाते है ।
- आप दूसरे लोगों की सहायता करके
आप दूसरों लोगो की सहायता कर सकते है अपने blog पर content write करके और अगर आप अच्छी जानकारियां share करेगे तो आपकी एक fan base भी increase होगा।
- Make money online
हाँ, आप अपने blog से Affiliate और Advertisement के जरिये जैसे google AdSense, bidvertiser और भी बहुत सारे options है ।
मुझे लगता है अब आपको पता लग गया होगा कि आपको 2021 में successful hindi blog क्यो शुरू करना चाहिए तो चलिए अब शुरू करते है
Blog ke liye right niche choose कैसे करे
अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की ब्लॉग बनाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? ताकि आपको बाद में ब्लॉगिंग करने में कोई परेशानी ना हो, कई लोग बिना सोच-विचार किए अपना वेबसाइट बना लेते हैं और उसके बाद में अपने ब्लॉग में कोई सा भी कंटेंट पब्लिश करना स्टार्ट कर देते हैं।
successful Hindi blog start करने के लिए, यह एक बहुत ही important part है अक्सर नये blogger एक niche choose करने में गलती करते हैं।
क्या आप जानते है 99% blogger blogging छोड़ देते है क्योंकि वो एक ऐसे niche पर post write करने लगते है जिसके बारे में complete information नहीं होता या उनको उस niche पर दिलचस्पी ( interested) नहीं होता है तो ऐसे आपको पता ही नहीं चलता किस topic पर post write करना है और वो अपने audience का सवाल का जबाब दे पाते है तो trust loss का मतलब की traffic loss होना।
Niche blogging क्या होता है
एक niche blogging के अंदर किसी भी एक particular topic के ऊपर post write करना niche blogging होता है।
जैसे – आपका एक ब्लॉग है जिसपे आप केवल travels से related post लिखते है तो ये एक niche
है।
जबकि multi-niche बिल्कुल इसके उल्टा होता है, जो कि आज कल बहुत ज्यादा trend में है। दोनो के अपने अपने pros और cons है । जो इसको भी जान लेते है।
Niche blogging vs multi-niche blogging
Niche blogging में आप केवल किसी एक particular topic पर content write करते है, Example के लिए आपका ब्लॉग travels पर है आप तो आप travels के बारे में पूरे details में content write करते है तो अगर कोई Google में travels से related search करता है तो पहले आपका content show करेगा, इस बात को google भी importance देता है।
Niche blogging में आप को बहुत सारे topic easly मिल जाते है multi-niche blogging के compare में जोकि ये एक बहुत बड़ा factor है।
Niche blogging में affiliate या paid promotion भी कर सकते है क्योंकि आपका content particuler किसी एक topic पर रहता है तो आपको brand paid post मिलने का बहुत ज्यादा chance होता है।
Niche blogging sites
- Shoudmeloud जो कि केवल seo, WordPress, Social marketing, blogging से related लगभग सभी queries का solution मिल जायेगा।
- Phonearena केवल upcoming phones का details with feature और price leaks शेयर करते है।
तो finally आपको अपने passion और profitable Niche खोजना है।
Profitable niche
- क्या आप earning कर सकते हैं ?
- आप जो niche select कर रहे है उसमें affiliate program या advertising company accept करती है क्या ?
- जिस niche पर आप काम करना चाहते है उसकी search volume कितनी है और CPC कितना है इसकी पूरी जानकारी collect करे।
- क्या आप long term blogging कर सकते है ?
Passion
- क्या आपको इसकी जानकारी है ?
- क्या आप अपने audience का question का answer कर सकते हैं ?
- क्या आपको उस niche में interested है ?
Choose a best domain for blog
एक best domain choose करना बहुत जरूरी है लेकिन ये बहुत easy steps है। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक Domain name की भी जरूरत पड़ेगी जैसे .com, .net, .in, .org etc. लेकिन अगर आपके पास अभी पैसे नहीं है तो आपको domain name खरीदने की जरूरत नहीं है।
आप अपना ब्लॉग blogger.com पर बना सकते हैं यहां आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल फ्री में अपने लिए ब्लॉग create कर सकते हैं।
- Domain name short और simple रखे
- Find professional look domain
- Numbers का प्रयोग ना करे
- हमेशा TLD domain का प्रयोग करे
- अपने niche से related keyword domain में add करे इससे आपको seo में help मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े Choose a best domain for blog
Choose best web hosting provider
अगर आप professional तरीके से blogging में जाना चाहते है तो एक best webhosting provider choose करना बहुत जरूरी है।
Market में ऐसी बहुत सारी hosting provider है जो अच्छी hosting का दावा करती है लेकिन अगर आप hosting choose करने में गलती करते है तो बहुत loss है mainly किस चीजों का ध्यान रखना चाहिए
- Uptime
ऐसी web hosting खरीदे जो 99.9% uptime का grantee दे।
- Customer Support
Customer support बहुत बड़ा important factor है , अगर आपको किसी भी technical issues हो तो आप easly contact करके problem fix कर सकते है।
- Budget plans
अगर आप अभी site start करने की सोच रहे है और आप ज्यादा cost afford नहीं कर सकते तो ऐसे में एक बजट hosting जरूरी है।
- Money back guarantee
अगर आपको hosting service अच्छी नहीं लगी तो आप अपना पैसा return ले सकते है।
- Server speed
किसी भी site को ranking के लिए fast speed से open होना जरूरी है।
और details में जानने के लिए ये पढ़े- Choose best web hosting provider
अगर आप अभी startup पर है तो आप hostgator से shared hosting ले सकते हैं यहाँ आपको Cpannel, unmetered bandwidth, unmetered storage, Free SSL भी मिलता है और साथ एक better support team जो होस्टिंग से related हर तरह की issue को solve करने में help करते है।
तो आप HostGator india से hosting ले सकते है।
Hostgator India से hosting कैसे purchase करे
Hostgator India से web hosting purchase के लिए complete steps है , Grab offer पर click करके आप मेरे link से hosting purchase कर सकते है,
Hosting >> Linux Hosting पर click करे।
Linux shared web hosting पर क्लिक करने के बाद आपको यह आपको plan pricing page पर ले जायेगा page को scroll करे और india के flag पर क्लिक करके india का server को select करे। अपने बजट के according plan select करे।
इसका का BABY plan अच्छा है आप इसमें unlimited domains add कर सकते है, factdeep पर भी यही प्लान active है। जबकि STRARTER और HATCHLING plans में single domain host कर सकते है।
उसके बाद BUY NOW पर क्लिक करे इसके बाद आपके पूछेगा कि “Do you already have a domain
for your hosting plan?” अगर आपके पास domain नाम है तो Yes पर क्लिक करे और WWW के सामने अपना domain name enter करे
-
Backup Your Website On The Cloud
- Encrypt Sensitive Information
- Your Website Security Expert
इन तीनों options को unchecked कर दे और continue पर क्लिक करे, इसके बाद जितने समय के लिए hosting लेना है select करके Continue पर क्लिक करे और अब आपको Hostgator पर account create करना है account create करने के लिए आपको 2 फॉलो करना हैं।
- contact information
- user information
दोनों details भरने के बाद Create account पर क्लिक करे और आपके Gmail पर एक mail आएगा उसको verify कर दे।
WordPress पर blog setup कैसे करे
मैंने hostgator पर WordPress installation की details post कर रखा है फिर भी अगर कोई issue हो तो comment करे।
Hostgator Hosting Par WordPress Install kaise Kare Hindi | easy steps in 7 minutes
Domain को hosting से connect कैसे करे
इसमें हमें अपने domain को name servers को connect करना है। मैंने इसकी जानकारी भी complete step by step हिंदी में guide किया है।
Fast Loading Theme choose kare
WordPress blog setup के बाद क्या करे
यदि आप एक successful Hindi blog start करना चाहते है तो WordPress पर ब्लॉग को install करने के बाद कुछ important settings करना होगा SEO के लिए important factor है।
1. Default post, page और comment को delete करे
जब आप WordPress install करते है तो WordPress आपको demo के लिए आपको post , comment , page ये तीनो देता है इन सभी को आपको delete करना होता है। तो delete करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करे
सबसे पहले अपने WordPress के dashboard करे और posts >>All posts पर क्लिक करे उसके बाद “Hello world ” post को delete कर दे जो कि default पोस्ट है।
इसी तरह आपको , pages >>All pages पर क्लिक करे और “Sample page” page को delete कर दे।
ठीक इसी तरह आपको default comments को भी delete करना है इसके लिए comments पर क्लिक करे और demo comment को डिलीट करने के लिए Trash पर क्लीक करने पर delete हो जायेगा।
2. General setting को update करे
General setting को अपडेट करने के लिए Setting >>General पर क्लिक करे , यदि आपने WordPress installation के समय Site Title और Tagline को अपडेट नहीं किया तो कर सकते है।
इसके बाद scroll down करने पर आपको Time zone का option मिलेगा इसे update करना है time zone में आपको अपने location को select करे basically इसका प्रयोग केवल जब आप कोई post को scheduled करे तो समय पर लाइव हो।
ठीक इसके नीचे date format का options आप अपने according सेलेक्ट कर सकते है।
3. Permalink structure update करे
एक successful Hindi blog start करने के लिए permalink setting बहुत ही important है। क्योंकि WordPress का default permalink seo friendly नहीं होता है , SEO friendly बनाने के लिए आपको इस स्टेप को फॉलो करे
setting >> Permalink पर क्लिक करे और Post name को select करे और save changes पर क्लिक करे।
4. WordPress ping list update करे
Default WordPress ping list में केवल एक ही ping site होती है आप अपने according custom ping sites को add कर सकते है। Add करने के लिए स्टेप्स फॉलो करे। Setting >> writing पर क्लिक करे और update services के ऑप्शन में sites को add करके save changes पर क्लिक करे।
Top 22 Free Ping Submission Sites For Faster Indexing | high DA PA ping sites
5. inactive WordPress Plugins और themes को delete करे
inactive themes और plugin को delete इसलिए करना चाहिए आपके ब्लॉग के loading speed पर effect पड़ता है और security purpose से भीं ठीक नहीं है वैसे भी जिस का कोई प्रयोग नहीं है उसे delete करे।
inactive theme delete करने के लिए Appearance >>Themes पर क्लिक करे इसके बाद आपको theme details पर क्लिक करते ही आपको Activate , Live preview और delete का option मिलेगा। delete पर click करने के बाद ok पर क्लिक करे।
ठीक ऐसे inactive plugin को delete करने के लिए Plugins >> installed plugins पर क्लिक करे और inactive plugin को delete करे।
Content कैसे लिखना चाहिए इसके बारे में नीचे बताया गया है।
6. Post/Article कैसे लिखें
आप चाहे तो पहले Article लिखना शुरू कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप जो भी आर्टिकल लिखेंगे वह खुद लिखेंगे किसी दूसरे वेबसाइट से Copy Paste करके नहीं, आपको जिस Topic के बारे में अच्छी Knowledge है उसी पर पहले आर्टिकल लिखें, आप जो भी पोस्ट लिखेंगे वह कम से कम 1000 Words या उससे अधिक का होना चाहिए।
Post complete हो जाने के बाद इन important बातों का ध्यान रखें-
- Target Keyword :- आप जो भी आर्टिकल लिखेंगे उसके Title में आगे की ओर Target keyword और बाद में clickable keyword add करें ताकि लोग URL को देखते ही क्लिक करें, साथ में पोस्ट के paragraph में भी target keyword का Use करें, Headings h1, h2, h3 में भी target keyword का इस्तेमाल करें साथ में extra keywords भी ऐड करें।
- Description :- अपनी पोस्ट का description तैयार करें description में भी target keyword का इस्तेमाल करें साथ में research करके ऐसे कीवर्ड भी ऐड करें जो आपके पोस्ट को Google में Rank कराने में मदद कर सकते हैं।
- Permalink :- किसी भी पोस्ट के लिए permalink बहुत इंपोर्टेंट होता है, यह आपके पोस्ट का address होता है, permalink में target keyword का इस्तेमाल करें या उसी से related keywords का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे permalink/URL बहुत ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए।
- Copyright Free Image :- अपने आर्टिकल में एक image जरूर ऐड करें और वह इमेज भी copyright free image होना चाहिए इसलिए कोशिश करें की अपने पोस्ट के लिए इमेज खुद से एडिट करें, ब्लॉग में image size original रखें, Image को अच्छे से optimize करें और SEO friendly बनाएं।
- Content publish करने से पहले एक बार पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, गलती होने पर सुधार करें उसके बाद पब्लिश करें।
7. ब्लॉग के लिए (Keyword research) कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?
मैं आप लोगों को जिन फ्री टूल्स के बारे में बताने वाला हूं उनके बारे में नीचे बताया गया है जो आपके पोस्ट को गूगल मे रैंक कराने में मदद करते हैं।
ब्लॉग के लिए (Keyword research) कीवर्ड रिसर्च Tools
अच्छे कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Google search engine, Keyword everywhere google chrome Extension और Keyword Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं, और यह सब टूल्स बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इन तीनों टूल्स का इस्तेमाल कैसे करेंगे किसके बारे में नीचे बताया गया है कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
ब्लॉग के लिए (Keyword research) कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप गूगल सर्च इंजन, keywords everywhere extension और keyword tool website, इन तीनों से अपने आर्टिकल के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं आपको इन टूल्स का इस्तेमाल कैसे करेंगे किसके बारे में नीचे बताया गया हैं।
गूगल सर्च इंजन (Google Search engine) से करें कीवर्ड रिसर्च
गूगल सर्च इंजन में कीवर्ड रिसर्च करना बहुत आसान है आप गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल कीवर्ड रिसर्च करने के लिए किस प्रकार करेंगे यह जानने के लिए नीचे दिए गए निम्न चरणों का पालन करें।
सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में Google search engine open करें।
- अब आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं उस टॉपिक को गूगल पर सर्च करें।
- अब आपको पेज के सबसे नीचे आ जाना है, सबसे नीचे आपको उसी कीबोर्ड से सम्बंधित कीवर्ड्स (Related Keywords) मिलेंगे जिसे आपने गूगल पर सर्च किया था।
- अब आप इन संबंधित कीवर्ड को Copy करके Notepad में Paste कर दें और यहां आपको इन्हीं कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके अपने आर्टिकल के लिए एक अच्छा सा Title तैयार करना है।
- टाइटल तैयार करने के बाद इन्हीं कीवर्ड की मदद से आप अपने आर्टिकल का URL (Permalink) और Description भी तैयार करेंगे।
- नोटपैड में सब कुछ तैयार कर लेने के बाद आपको पहले अपने आर्टिकल के टाइटल को Copy करना है उसके बाद ब्लॉगर के Title में इसे Paste कर दे।
- इसी तरह आपको अपने आर्टिकल का यूआरएल को भी कॉपी करना है और वापस ब्लॉगर में आए और यूआरएल को Custom Permalink में पेस्ट कर दें।
- इसी तरह डिस्क्रिप्शन को भी कॉपी करें और ब्लॉगर में आकर डिस्क्रिप्शन में पेस्ट कर दें।
- ब्लॉग पोस्ट का Title, Description और Custom Permalink अच्छे से देने के बाद आप आर्टिकल लिखना स्टार्ट कर सकते हैं।
Keyword everywhere Extension से करें कीवर्ड रिसर्च – Keyword Research Tool
आपको अपने पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराना है तो आपको अपने पोस्ट के लिए एक अच्छा सा कीवर्ड खोजना होगा। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको बहुत सारे टूल्स गूगल पर मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे कीवर्ड्स फाइंड कर सकते हैं। जिनमें से कुछ टूल्स आपको पैड मिलेंगे यानी कुछ टूल्स के लिए आपको पैसे देने होते हैं और कुछ टूल्स बिल्कुल फ्री होते हैं जिसमें से भी आप अपनी पोस्ट के लिए अच्छे कीवर्ड रिसर्च कर सकते।
आप सभी को पता है की Keyword everywhere अब Paid हो चुका है लेकिन फिर भी आप इसका इस्तमाल Keyword research करने में कर सकते हैं। Keyword everywhere Extension को Chrome Browser में इनस्टॉल करके आप इससे कीवर्ड्स रिसर्च कर सकते है।
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
- गूगल पर सर्च करें – Keyword everywhere और फर्स्ट लिंक पर क्लिक करें।
- Keyword everywhere open होने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे Install for Chrome and Install for Firefox आप इंस्टॉल फॉर क्रोम ब्राउजर पर क्लिक करें।
- Chrome web store Open हो जाएगा यहां Keyword everywhere – Keyword Tool के आगे Add to Chrome पर क्लिक करें, उसके बाद Add Extension पर क्लिक करें।
- अब New Tab Open होगा, यहां आपको अपना ईमेल (Email ID) डालना है और I agree to the Terms of Service & Privacy Policy पर क्लिक करें उसके बाद Email Me The API Key पर क्लिक करें।
- अब आपके पास एक ईमेल आया होगा उसे देखने के लिए अपना जीमेल अकाउंट ओपन करें और कुछ ईमेल पर क्लिक करें वहां Please click here to access your API Key पर क्लिक कर दें।
अब API Key को Copy करें। गूगल क्रोम में ऊपर की ओर Keyword everywhere का आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें > Settings पर क्लिक करें > बॉक्स में API Key Paste करें और Validate पर क्लिक कर दें।
- अब आप जो भी गूगल पर सर्च करेंगे उस से रिलेटेड कीवर्ड्स (Related Keywords) पेज के साइड में आपको देखने स्टार्ट हो जाएंगे आप उन कीवर्ड्स को भी अपने पोस्ट में शामिल कर सकते हैं और इन कीवर्ड्स की मदद से अपने पोस्ट के लिए एक अच्छा Title तैयार कर सकते हैं।
Keyword Tool से करें Keyword research – कीवर्ड रिसर्च Tool
कीवर्ड टूल (Keyword Tool) की मदद से आप आसानी से अपनी पोस्ट के लिए कीवर्ड्स ढूंढ सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में नीचे बताया गया है।
सबसे पहले गूगल में सर्च करें,और First link पर क्लिक करें।
- Keyword tool open होने के बाद इस टूल में आप Google, YouTube, Bing, Amazon, Instagram और Twitter के लिए भी keywords research कर सकते हैं।
- आपको Google को सेलेक्ट करना है, उसके बाद जो कीवर्ड आप सर्च करना चाहते हैं उस कीवर्ड को आप बॉक्स में टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें।
- कुछ देर इंतजार करें आपने जो भी सर्च किया था उससे सम्बंधित कीवर्ड्स आपके सामने आ जाएंगे। अब आप इन कीवर्ड्स को कॉपी करके नोटपैड में Save कर सकते हैं।
Blog Post में Keyword Placement कैसे करें?
पोस्ट में मुख्य कीवर्ड का उपयोग कितने बार करना चाहिए?
- Content/Article :- आर्टिकल में आपको main keyword का उपयोग 15 बार से अधिक नहीं करना चाहिए, पैराग्राफ में एक बार मुख्य कीवर्ड का उपयोग जरूर करें, आप जो भी पोस्ट लिखें उसे कम से कम 1000 वर्ड से अधिक का लिखें।
- Description :- डिस्क्रिप्शन में भी आपको मेन कीवर्ड को टाइप है लेकिन यहां भी कीवर्ड स्टाफिंग ना करें, बार-बार एक ही कीवर्ड को ना लिखें।
- Permalink / URL :- यूआरएल आपको बहुत लंबा नहीं रखना है, आपको उन्हीं keywords को यूआरएल में ऐड करना है जो आपके पोस्ट के टाइटल में है।
- Image :- इमेज में alt text and title text में पोस्ट का मुख्य कीवर्ड को कॉपी करके पेस्ट करें image size original रहने दें उसके बाद अपडेट करें।
AdSense Approval कैसे कराये
AdSense के लिए Apply करने के बाद जब आपका website approve हो जाता है उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन को अपने वेबसाइट पर लगा सकते हैं और कमाई करना शुरू कर सकते हैं। जब AdSense account approve हो जाता है उसके बाद आपको सभी AdSense Program Policies का पालन करना होगा।
Blog Post के बीच में AdSense के Ads कैसे लगाएं?
आप गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर कैसे लगा सकते हैं, ब्लॉग में पोस्ट के बीच में AdSense के Ads कैसे लगाएं? (Blog Post Me AdSense Ads Kaise Lagaye) .
ब्लॉग में पोस्ट के बीच में AdSense के Ads कैसे लगाएं?
इस आर्टिकल में आपने सीखा कि कैसे Website kaise banaye step by step in Hindi 2021 के बारे में बताया गया है, उम्मीद करता हूं इस पोस्ट से आपको कुछ जानने को मिला होगा यदि यह पोस्ट आपके लिए helpful रहा तो कमेंट में जरूर बताएं।