High Quality Backlink kaise Banaye 2021 (नया तरीका)

दोस्तों backlinks बनाने का तरीका तो सभी को पता होगा । लेकिन कई बार ये backlink हमारे website की ranking increase करने की जगह ये decrease करने लग जाते है और आप सोचते है मैंने तो 20 या 25 backlink तो बना दिया लेकिन इसका हमें results क्यों नही मिला ।

Backlink kya hai 

जब किसी एक साइट का लिंक किसी दूसरे साइट पर linking को ही backlink कहते है। 

  • Link Juice: जब कोई webpage आपके किसी भी article या आपकी website के homepage को link करता है, तो वह link juice pass करता है। यह link juice article की ranking में help करता है और domain authority को भी improve करता है। As a blogger, आप nofollow tag का use करके link juice को pass होने से रोक सकते हैं।
  • Nofollow Link: जब कोई website किसी दूसरी website को link करती है पर उस link के पास nofollow tag होता है, तो link, link juice pass नहीं करता। Page की ranking के regard में Nofollow links useful नहीं हैं क्योंकि वह कुछ भी contribute नहीं करते। आम करके, एक webmaster no-follow tag तब use करता है, जब वह किसी unreliable site से linking out करता है। Example: दुसरे blogs पर comments से nofollow backlinks आसानी से बना सकते है। 
  • Dofollow link: By default, वह सभी links जो आप blog post में add करते हैं, वे dofollow links होते हैं और यह link juice pass करते हैं।
  • Linking Root Domains: आपकी website पर किसी unique domain से कितने backlinks आ रहें हैं, ये उसको refer करते हैं। Even यदि कोई website आपकी website से 10 बार link करती है तो फिर भी उसे एक linked root domain consider किया जायेगा।
  • Low Quality Links: Low Quality Links वे links हैं जो कि harvested sites, automated sites, spam sites और even porn sites से आते हैं। यह links बहुत नुक्सान पहुचाते  हैं। यह एक कारण है की आपको backlinks खरीदने समय सावधानी रखनी होगी।
  • Internal Links: वे links जो same domain के अंदर ही एक page से दुसरे page को link करते हों, उन्हें internal links कहा जाता है और खुद इस process को internal linking कहा जाता है।
  • Anchor Text: वह text जिसे hyperlink के लिए use किया जाता हो, उसे Anchor Text कहा जाता है। Anchor text backlinks तब बढ़िया work करते हैं जब आप particular keywords के लिए rank करने के लिए try कर रहे हों।

आप किसी भी niche sites, या forms, comments, Guest post, directly submission, ping submission sites, पर अपना link add करने से पहले उस websites की spam score check कर ले। आपको 0 से 3 तक के spam score वाले websites से ही backlinks बनाना चाहिए ।

तो अब हम बात करते है कि आप हर एक websites का automatically spam score कैसे चेक करें।

उसके लिए आपको अपने google chrome browser में moz extension download करना होगा। और moz extetion को activate करना है, इसके बाद moz.com पर जाना होगा और अपना एक free account create करना होगा। और email को verify करके moz पर login करे। इसके बाद Moz आपको automatically किसी भी site का DA, PA और Spam Score (ss) दिखाने लग जायेगा।

अब आपको जिस भी site से backlink बनाना चाहते हैं उसे open करे spam score देखे । 0 – 3 Spam Score वाले sites से ही backlink बनाये।

अब हम बात करेंगे कि आप कैसे अपने competitor कि sites की backlinks कैसे check करे और किसी high Authority वाले sites की backlink list kaise निकाले

अगर आप जानना चाहते है कि में किस Seo Tool का प्रयोग करके अपने competitor कि sites की backlinks कैसे बनाता हूँ उसके लिए आपको हमारा telegram group join कर सकते है। वहा आपको cheap price में Seo tools मिल जाएगा ।

High Quality backlink kaise banaye hindi

High Quality backlink kaise banaye

1. Competitor backlink analysis 

इस image को clear देखने के लिए इमेज पर क्लिक करे।

अपने competitor का साइट को add करेexample के लिए मैंने अपने site का लिंक डाला है। अब एक – एक links open करके आप backlinks बना सकते है।

2.YouTube

YouTube.की Alexa रैंक 2 है और YouTube से Do-follow backlinks प्राप्त करना बहुत आसान है।

  • सबसे पहले, अपने YouTube पर अपने Gmail पर login करे।
  • My channel पर जाये ।
  • About के section में जाये।
  • Link area में website select करके अपने साइट का लिंक add करें।
  • फिर save बटन पर क्लिक करे।

तो इस तरिके से आप यूट्यूब से dofollow backlink बना सकते है।

3 Blogger 

सबसे पहले अपना Gmail id login कर ले और blogger.com पर जाये। और कोई भी अपने niche से related article लिख के उसमे अपने साइट का लिंक add करे। 

और दूसरा तरीका ये है कि blogger profile पर जाये और General के section में Homepage URL में अपने साइट link add करे। button scroll down करके save profile पर click करे। 

4. WordPress 

wordpress.com पर जाये और अपना एक ब्लॉग बनाये और उसमे एक दो पोस्ट लिखे और अपने main website का link add करे। 

5. Quora 

Quora एक ऐसा platform जहां लोग अपने question कर सकते है और जिसको भी पता होता है वो reply कर देता है। यहां से आप अपने ब्लॉग पर traffic send कर सकते है। आप directly कोई link ना डाले नहीं तो वो स्पैम में चला जाता है, कुछ text लिखे question के according और फिर अपना लिंक add कर दे। 

6. Google site 

जी हाँ अब आप google से भी backlink बना सकते है। इसके लिए अपना Gmail id login कर ले। Google site पर जाये और blank पर क्लिक करे। यहाँ पर अब आपको 2.0 site बनाना है। 

 

 

तो आप इस तरिके worlds number 1 sites से backlink बना सकते है। 

7. Guest Post

Guest post सबसे आसान और Do follow high quality backlink बनाने का तरीका। सबसे पहले आप जिस साइट पर guest post करना चाहते है। उसका DA, PA और spam score चेक करे। 

Guest post जिस भी साइट पर कर रहे है उसी साइट के niche का post submit करे नहीं तो आपकी post publish नहीं करेगा। और Quality का पूरा ध्यान रखे और comment में पूछे जाने वाले questions का answer दे। आप चाहे तो हमे भी Guest post send कर सकते है। यह तरीका पुराना जरूर लेकिन अभी भी उतना ही powerful है।

8. Join form site

किसी भी form को join करके अपना profile update करे यही पर आपको अपने साइट का लिंक add करने का option मिलेगा। लिंक add करके save पर क्लिक कर दे। लोगो द्वारा पूछे गए question को answer करे। Backlinks के साथ साथ traffic भी increase होगा। 

9. Who is 

whois साइट्स पर अपना खुद पर अपना लिंक add करके Search करे। इससे भी बैकलिंक generate होता है। ये सबसे आसान और high quality 

10. All social site Account करे 

Facebook, instagram, twitter, tumbler और ऐसे ही सभी social sites पर account बनाये और profile में website link को add करे। Telegram पर channel create करे और उसके profile में link add करे ये Dofollow होता है।

Telegram DA – 90, PA  – 71

11. Commenting on blog

blog commenting

Backlinks बनाने का ये बहुत ही आसान तरीका है अगर इस तरिके को follow करते है तो backlinks के साथ traffic भी आएगा। लेकिन ये nofollow होता है। लेकिन ध्यान रहे topic से related comment करे। 

Link Building के दौरान mistakes 

 Backlinks बनाने के दौरान होने वाले mistakes के बारे में बात करेंगे, लगभग सभी Beginner लोग करते है। ये बहुत ही commons mistakes होती लेकिन इसके वजह से google आपके ब्लॉग को penalized कर सकता है।

Backlinks खरीदना और बेचना 

कभी भी backlinks खरीदने और बेचने का प्रयास ना करे। अगर google को गलती से भी पता चल गया तो आपकी सालो का hard work और investment सब डूब जायेगा। 

इससे अच्छा है कि किसी ब्लॉग पर Guest post करे और content के बीच में backlinks लेने की कोशिश करे। 

Linking to bad website 

ऐसे sites से कभी backlinks नहीं बनाना चाहिए जो spams, duplicate content sites (porn sites, illegal documents sites) .

Only focus on Dofollow backlinks

Nofollow links साइट्स को search engine में rank करने के लिए उपयोगी नहीं जैसे google लेकिन अगर आप Bing में rank करना चाहते है तो nofollow आपको ज्यादा backlinks बनाना होगा। 

लेकिन Search engine optimization (SEO) के according आपको dofollow और nofollow दोनों का ratio maintain रखना है। नहीं तो black hat seo में आएगा।

Only building backlinks from High DA, PA websites

सभी कोई चाहता है कि High DA, PA websites से backlinks बनाना चाहता है। लेकिन आपको High DA, PA और Low DA, PA दोनों से backlinks बनाना है। ये आपको ranking में बहुत ज्यादा help करेगी। 

Anchor text without target keywords 

 अगर आप अपने नाम या site का anchor text का प्रयोग करेंगे तो आप उसी keywords ranks करेंगे। जब भी आप backlinks बना रहे तो Anchor text में अपना target keyword डाले। उदाहरण के लिए –

<a href="https://www.factdeep.com/powerdirector-watermark-remove-kaise-kare/">PowerDirector watermark remove kaise kare free| Easy way 2020</a>

यहाँ मेरा टारगेट keyword “PowerDirector watermark remove kaise kare” है। Click here, look here, check this ऐसे anchor text का प्रयोग ना करे।

इसे भी पढ़े 

मुझे आशा है की आपको high quality link building पोस्ट अच्छा लगा होगा और backlinks kaise banaye इस पोस्ट से related कोई सवाल हो तो comment करे। और social sites पर पोस्ट को शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.