Google AdSense Account Approval Trick 2021 in Hindi

2021 में Google AdSense का Approval कैसे मिलेगा ? सभी नए Bloggers और YouTuber के मन मे यह सवाल जरूर रहता है और आपको google AdSense approval कैसे मिलेगा इस सवाल का पूरी जानकारी google AdSense account approval trick 2020 in Hindi पोस्ट में मिलेगा। नए ब्लॉगर में से लगभग 60 से 70 प्रतिशत Bloggers Google AdSense का Approval अपने पहले प्रयास में नही प्राप्त कर पाते, क्योंकि AdSense के privacy policy बहुत ही strict है और फिर वो परेशान होकर ब्लॉग को छोड़ देते हैं या फिर किसी से google AdSense account खरीदने के चककर में पड़ जाते हैं। 
Google AdSense Account Approval Trick 2020 in Hindi
 
सभी ब्लॉगर या Youtuber का सपना होता है कि वो अपने ब्लॉग या यूट्यूब से पैसे कमाए,और पैसा कमाने का सबसे अच्छा earning करने के लिए platform GOOGLE ADSENSE है, क्योंकि इसकी CPC बहुत अच्छी दूसरे earning platform के compare में। google AdSense Approval होने के बाद ही पैसे कमाए जा सकते है, अगर Google AdSense का Approval यानी कि monetization ON हो जाता है तो हम अपने blog पर ads को लगा सकते है, अगर कोई visitor AdSense पर क्लीक करता है तो उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं, लेकिन Google AdSense का Approval लेना इतना भी easy नही है ज्यादातर नए Blogger के लिए क्योंकि उनको Google approval में क्या requirement होता है इसके बारे में विस्तार से नही पता होता है कि कब क्या करना है या फिर ये भी कह सकते है कि नये bloggers को google AdSense approval policy के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती इसी वजह से जब वो google AdSense के लिए approve के लिए apply करते है तो उनकी application को AdSense reject कर देता है।
 
मैं आपको अपना ही experience ही share करुँगा कि आखिर मैंने कैसे google AdSense approval लिया, सच बताऊ तो मेरा खुद का AdSense Account factdeep.com पर तीसरे बार में मिला है। 
      और अब इतना experience हो गया है कि अब में असानी से एडसेंस का approval प्राप्त कर सकता हूँ। और आज मैं आपलोगों को अपने experience से Google AdSense Account Approval Trick 2020 in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से बताऊंगा। आप मेरे द्वारा बताये गए google AdSense approval trick को step by step follow करके अपने blog पर google AdSense का approval मात्र 10 से 15 दिन में ही प्राप्त कर सकते हैं।
 

Google AdSense Account Approval Trick 2020 in Hindi

how to get google AdSense approval in 7 days
 
 

Custom domain 

अगर अपने अपना ब्लॉग blogger पर शुरू किया है तो सबसे पहले godaddy से domain purchase करे और blogger पर उसको add करे जिसकी आप branding कर सके और Top level domain और अच्छा domain खरीदे। जरूर पढ़े how to choose domain name for website |select top level

Post Number 

  • वैसे Google AdSense ने कोई फिक्स नहीं किया है कितने पोस्ट के बाद approval मिलेगा। जहाँ तक मेरा experience रहा है minimum 20 से 25 article लिखे और एक अच्छे quality article में 1000 words का post लिखे । copyright  या duplicate content है या नहीं चेक करे। 

जरूर पढ़े  Website ka Duplicate Content Check Kaise kare| Top 5 tools

important page 

हमारी वेबसाइट की authority के कुछ page बहुत जरुरी होते है जैसे 

Contact us – इस page के मदद से आपके visitor आपको directly contact कर सकते है जो question या बाते comment में नहीं कर सकते है। या वो अपनी privacy hide रखना चाहते है तो उस case में contact us पेज जरुरी है। अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो simply plugin install कर के contact us page बना सकते है।  

About Us – ये page भी बहुत जरूरी है ताकि आपके visitor आपके बारे में और आपके blog के बारे में जान सके। Google AdSense के privacy policy के अनुसार पेज भी जरूरी हैं। इस पेज को बनाने के लिए new page create और उसमे अपने बारे में और अपने ब्लॉग के बारे लिखे और publish करे।

Disclaimer – इस पेज को आप बहुत ही कम समय में बना सकते है। गूगल में सर्च करे disclaimer generator बहुत सारी website है केवल आपको कुछ information भरना है और generate पर क्लिक कर देना है।

Privacy Policy – Disclaimer page की तरह ऐसे भी आप online generate कर सकते है। Google AdSense policy के हिसाब से हर ब्लॉग या वेबसाइट को privacy policy पेज पर ये confirmation देना जरुरी है की वह किसी भी उपयोगकर्ता (user or visitor) की निजी जानकारी (private information) जैसे फ़ोन नम्बर, ई-मेल (e-mail) इत्यादि का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा और अपने पास सुरक्षित रखेगा तथा किसी से साझा (share) भी नहीं करेगा। 

Choose Right/Trending Topic 

 
हमलोग Topic पर ज्यादा ध्यान नही देते,जबकि AdSense Approval लेने के लिये Right टॉपिक होना चाहिए,और साथ मे Trending होगा तो google AdSense criteria जैसे कि minimum 2 hundred views भी पूरा हो जाएगा।
        घूमा-फिरा कर कहने का मतलब है कि आप टॉपिक कुछ भी चुनो सही चुनो और कम से कम 1000 शब्दों में आर्टिकल लिखो।
 
 
प्रश्न – किस type के ब्लॉग नही बनाने चाहिए ?
 
उत्तर- song download, movie download, game download, feature blog, cricket match score..Etc. इस तरह के वेबसाइट बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहिए क्योंकि ये copyright content हैं, इसके अलावा Pornography, Adult, Pirated, Hacking and Cracking, illegal drugs या कोई भी other illegal content पर ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए घूमा-फिरा के आप जिस भी टॉपिक पर copyright free content लिख सकते है उसी topic पर बनाये। 
 

Write Unique and Original Content – 

 
50 से 70 प्रतिशत Blogger unique article को follow करने में fail हो जाते हैं और उनको AdSense approval नही मिलता है। आप चाहे जो भी article लिखते हैं वह 100 प्रतिशत unique and original होना जरूरी है, ज्यादातर नये blogger दूसरे के ब्लॉग से copy paste करते हैं, और google copyright को बहुत ही आसानी से पकड़ लेता है..और AdSense approval नही देता है।
       
 
घूमा-फिरा कर आपको content खुद से लिखना होगा, जो कि unique होना चाहिए । पोस्ट लिखते समय Heading, Sub-Heading का ध्यान रखना चाहिए और साथ मे Spelling mistakes भी नही होनी चाहिए। आपने आर्टिकल में कितने प्रतिशत copyright content लिखा है ..इसको चेक करने के लिए duplichecker tools का प्रयोग करें। Copyright check करने के लिए बहुत सारे online free tools available है।
 

Copyright Free Image

आपको अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे वेबसाइट का copyright image का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर गूगल से download करके use करते हैं तो ध्यान रहे कि वो copyright free image हो तो चलिए अब मैं आपको कुछ website के नाम बता देता हूं जहाँ से आप copyright free image download कर सकते हैं।

Canva.com, sutterstock.com

images को mobile में edit करने के picsArt, Pixellab application का इस्तेमाल कर सकते है। और pc में edit करने में लिए photoshop, canva.com का प्रयोग करे।

Blog Traffic 

जब मैंने भी google AdSense monetize के लिये apply किया तो उस समय सिर्फ 20 + traffic यानी कि visitors आ रहे थे घूमा-फिरा के अगर आपके ब्लॉग पर भी 50 -60 traffic आ रहा है तो AdSense के लिये apply कर दे। लेकिन ध्यान रहे 20 -25 traffic organic होना चाहिए ,ध्यान रहे कि आप traffic लाने के लिए illegal तरीका न अपनाये आप paid traffic and illegal source के द्वारा traffic ला रहे है तो आपके AdSense को reject कर दिया जाएगा आप अपने social media प्लेटफार्म से traffic ला रहे हैं,तो इसमें कोई issue नही है।

Remover other Ads Network 

आप अपने ब्लॉग पर कभी भी कोई दूसरे प्लेटफॉर्म जैस की chitika, bidvertiser, info links and popads etc. का ads न लगाएं और अगर लगा लिया है तो AdSense approval apply करने से पहले उसे जल्दी से हटा लें।

अगर आपने affiliate links लगा रखा है तो affiliate discloser page जरूर बनाये।

FQAs FOR Google AdSense Account Approval Trick 2021 in Hindi

Q1. AdSense approve होने में कितना समय लगता है ?

officially 1-2 week लगता है। 

Q2 . Google AdSense का reply ना आने पर  क्या करे ?

Head tag के निचे चेक करे अपने अच्छे से code को update करे, और AdSense से site को remove करके फिर से apply करे।

Q3 . AdSense Privacy policy कैसे fix करे ? 

Copyright content, hacking, cracking, violence ऐसे word का पोस्ट में इस्तेमाल ना करे। AdSense privacy policy अधिक जानकारी के लिए पढ़े।  

 

Conclusion

मुझे आशा है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि आपका AdSense approved यानी Google Adsense Account Approved in 2021 कैसे, Google AdSense Account Approval Trick 2020 in Hindi पोस्ट में हमने discusses किया आप google AdSense approval कैसे ले सकते और किस किस बातों का ध्यान रखना चहिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.