GB WhatsApp Update Kaise Kare – Latest version 9.5 Anti-ban Download

आज से समय में सभी Smartphone इस्तेमाल करने वाला का सबसे पसंदीदा App WhatsApp होता है क्योंकि हर किसी के Phone में आमतौर पर यह देखने को मिल जाता है इसलिए यह दुनिया के सबसे पॉपुलर messaging Apps में से एक है लेकिन क्या आप GB WhatsApp के बारे में जानते है कि GB WhatsApp क्या है और इसे Download और latest version update कैसे करते है।

अगर आप GB WhatsApp का नाम सुनते ही उसे Google Play स्टोर में जाकर ढूंढेगे तो यह आपको नही मिलने वाला है क्योंकि यह Google play स्टोर में मौजूद नही है। इसलिए आज हम आपको GB WhatsApp क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

बहुत सारे internet user को GB WhatsApp के बारे में पता हो सकता है क्योंकि आज कल “GB WhatsApp Kya hai” internet पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है और बहुत सारे लोगो को GB WhatsApp क्या होता है इसके बारे में भी नही पता है इसलिए भी यह इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

GB WhatsApp क्या है

GB WhatsApp Update Kaise Kare

GB WhatsApp एक Third-Party Application है जो बिलकुल फ्री है और WhatsApp की तरह चलता और दिखाई देता है परंतु इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फ़ीचर मिलते है जो GB WhatsApp को सामान्य WhatsApp से कही ज्यादा powerful और Advance बनाता है।

इसी कारण Google Play स्टोर में मौजूद नही होने के बावजूद भी यह काफ़ी पॉपुलर हो रहा है। क्योकि इसमें WhatsApp की तरह तो सब कुछ कर ही सकते है और भी Advanced Feature मिलते है जो बहुत सारे लोगों की जरूरतों को पूरा करता है इसलिए यह App अपनी लोकप्रियता बना पाया है।

हम आपको बता दे की अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो इसके इन शानदार फीचर के कारण सामान्य WhatsApp को भूल जायेगें तो चलिए जानते है इसके के फीचर के बारे में।

GB WhatsApp के features करने के फायदें

1. GB WhatsApp के साथ आप official WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते है।

2. इसमें आप दुसरों के Status को Copy और Paste कर सकते है जो Normal WhatsApp में नही कर सकतें।

3. यह Multiple Language को सपोर्ट करता है यानि आप अपनी किसी भी मनपंसद भाषा चुन सकते है।

4. इसमें आपको Multiple Language Translate की सुविधा भी मिलती है।

5. इसमें आप अपनी इच्छानुसार Custom Themes सेलेक्ट कर सकते है।

6. WhatsApp के last Seen को Hide कर सकते है।

7. WhatsApp के last Seen को Freez भी कर सकते है। ये feature Normal WhatsApp पर नहीं है। 

8. यह आपको 24 Hours online दिखा सकता है।

9. Notification और Launcher Icon को बदल सकते है।

10. WhatsApp पर आने वाली किसी भी Call को Block कर सकते है।

11. किसी के मैसेज रीड करने के बाद Second Tick को Hide कर सकते है।

12. इसे आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है।

13. WhatsApp Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 कर सकते है।

14. सामान्य WhatsApp की अपेक्षा आप इसे एक समय में 10 से अधिक फ़ोटो को सेलेक्ट करके भेज सकते है।

15. GB WhatsApp से आप अधिक MB की वीडियो को सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है।

16. WhatsApp Group नाम को ज़्यादा लम्बा लिखने की सुविधा दी जाती है।

17. WhatsApp lock feature दिया जाता है।

18. WhatsApp Custom font और Anti Revoke फीचर दिया जाता है।

19. अपने दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर पासवर्ड लगा सकते है।

20. WhatsApp Business App की तरह इसमें Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा दी जाती है।

21. GB WhatsApp में आपको DND यानि Do Not Disturb का फीचर मिलता है और काफ़ी पसन्द किया जा रहा है इसके अलवा और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको इसमें देखने को मिलते है।

All GB WhatsApp Version Series की जानकारी

इस App की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे दिन- प्रतिदिन अपडेट किया जाता है और इसमें कई तरह के और शानदार फ़ीचर दिए जाते है जिसके कारण समय- समय पर GB WhatsApp Update करना पड़ता है। इसमें कुछ इस प्रकार अपडेट आये है।

  • GBWhatsapp 5.80 new updated version
  • GBWhatsapp 5.90 new updated version
  • GBWhatsapp 6.0 new updated version
  • GBWhatsapp 6.10 new updated version
  • GBWhatsapp 6.20 new updated version
  • GBWhatsapp 6.25 new updated version
  • GBWhatsapp 6.30 new updated version
  • GBWhatsapp 6.40 new updated version
  • GBWhatsapp 6.40.1 new updated version
  • GBWhatsapp 6.50 new updated version
  • GBWhatsapp 6.55 new updated version
  • GBWhatsapp 6.65 new updated version
  • GBWhatsapp 7.70 new updated version
  • GBWhatsapp 8.30 new updated version
  • GBWhatsapp 7.70 new updated version
  • GBWhatsapp 9.40 new updated version
  • GBWhatsapp 9.5 new updated version

GB WhatsApp Update क्या है 

दोस्तों हालांकि GB Whatsapp में Normal Whatsapp के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर मिलते हैं लेकिन अपडेट होने के बाद इसमें पहले से और अधिक स्पेशल फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं। इसलिए GB Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले Users को GB Whatsapp को अपडेट करने का तरीका गूगल पर खोजते रहते हैं।

दोस्तों इसके अलावा न सिर्फ GB Whatsapp को अपडेट करने से इसमें आपको अनेक नए फीचर मिलेंगे। बल्कि यह App पहले से और अधिक Smoothly आपके फोन में कार्य करता है क्योंकि नए Update में developer सभी Bugs को Fix करते है और बेहतर बनाने की कोशिश करते है। इसलिए किसी भी App को अपडेट करते रहना समय-समय पर update करते रहना चाहिए। 

GB WhatsApp Update कैसे करें | GB WhatsApp Update Kaise Kare

जैसा की हमने बताया और अगर आप GB WhatsApp इस्तेमाल करते है तो आपको पता ही होगा की इसमें नये-नये Updates आते रहते है जिसके कारण इसे बार-बार अपडेट करना पड़ता है।

इसे अपडेट करने के तीन तरीके है जिन्हें हम आपको बताने वाले है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी तरीके से GB WhatsApp Update कर सकते है तो चलिए जानते है।

POP Notification

WhatsApp में होने वाले अपडेट आपको POP Notification के द्वारा मिलते है अगर आपको यह POP Notification प्राप्त होता है तो आपको उसपर क्लिक करके उसे अपडेट करे या फिर नये WhatsApp Version को download करके उसे install करें यह सबसे आसान तरीका है ।

Check Update

जब WhatsApp अपडेट आता है या फिर आपको लगता है कि WhatsApp अपडेट आया है तो आपको GB WhatsApp की Setting में जाकर WhatsApp Update चैक करें और फिर अपने WhatsApp को वहाँ से अपडेट करने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करें और इसे अपडेट करें।

GB Website Update

अगर आपको ऊपर बातये गये तरीकों को इस्तेमाल करने के बाद भी आप GB WhatsApp update नही हो रहा है तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर वहाँ से इसका Latest Version डाउनलोड करने के बाद उसे install करें जहाँ आपको GB WhatsApp Latest Version डाउनलोड होने का लिंक मिल जायेगा। तो इस प्रकार आप इसे अपडेट कर सकते है।

Latest Version GB WhatsApp Download कैसे करें

जैसा की हमने आपको बताया कि यह App Google Play स्टोर में नही मिलता है इसीलिए GbWhatsApp Google play स्टोर में नही है क्योंकि ये Google के privacy policy को follow नहीं करता है, इसलिए आपको GB WhatsApp की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है और यह Android 4.0+ को Support करता है। GB WhatsApp को download करने के लिए आप हमारे बताये गये Step को follow करें।

Step- 1
सबसे पहले Latest GB WhatsApp Download करने के लिए नीचे दिए गये बटन पर क्लीक करके इसे डाउनलोड करें। 

App Download

Step- 2
GB Whatsapp 8.70 new updated version है जिसका साइज 54.7 MB है अगर आपका इन्टरनेट फ़ास्ट है तो इसे डाउनलोड होने में 1-2 मिनट का समय लगता है।

Step- 3
App डाउनलोड होने के बाद इसे install करने के लिए Mobile Setting से Unknown source को enable करें और इसे install करें।

Step- 4
अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे Verify करें

Step- 5
अब आपका GB WhatsApp पूरी तरह से तैयार हो चूका है आपका इसके हर फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

FQAs FOR GB WhatsApp क्या है और इसे download और Update कैसे करते है।

GB WhatsApp क्या है ?

GB WhatsApp एक Mod App. जो WhatsApp से भी अच्छे features देता है।

क्या GB WhatsApp APK Safe?

में personally इसे 2 महीने से प्रयोग कर रहा हूँ, मुझे कोई problem नहीं हुई। आशा करता हूँ की ऐसे ही रहे।

क्या GB WhatsApp iphone में काम करता है ?

हाँ, Android की तरह अच्छे से iphone में भी work करता है।

WhatsApp Account ban या Privacy issue होगा क्या ?

नहीं, ये App पूरी तरिके से safe है, साथ ही आपके डाटा का control आपके पास होता है।

क्या मैं Dual Whatsapp एक ही phone में इस्तेमाल कर सकते है ?

हाँ, आप कर सकते है।

GB WhatsApp के डाटा का backup ले सकते है ?

हाँ, बिल्कुल आप अपने chat, media, का backup ले सकते है।

क्या GB WhatsApp का प्रयोग करने के लिए Phone को root पड़ता है ?

नहीं, इसकी कोई जरुरत नहीं है।

कौन सा GB WhatsApp version best है ?

कभी भी latest version का इस्तेमाल करे।

GBWhatsApp और WhatsApp plus में कौन अच्छा है ?

दोनों ही बहुत अच्छे feature provide करते है। Personally में GB WhatsApp का प्रयोग कर रहा हूँ।

WhatsApp और GB WhatsApp में क्या difference है ?

WhatsApp, को facebook operate करता है और जबकि GB WhatsApp, Mod Application है। और GB WhatsApp में features बहुत अच्छे है।

आशा करता हूँ कि आपको GB WhatsApp क्या है और इसे download और Update कैसे करते है। Article पसंद आया होगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top