आज हम इस Article में जानेगे कि Garena Free Fire Game का मालिक कौन है, Free Fire किस देश Country का game है(Free Fire kis desh ka game hai)। अगर आप एक pubg player है तो आपने फ्री फायर के बारे में जरुर ही सुना होगा। हो सकता है कि आप इस गेम को भी खेलते होंगे।
वैसे जब भी Battle Royal Game की बात होती है तो सबसे पहला नाम player unknown battleground का आता है। लेकिन इस तरह का यह इकलौता गेम नहीं है बल्कि इसी प्रकार के कई और भी गेम्स आते है। जिनमे Free Fire नाम भी आता है।
इसमें 50 खिलाड़ी एक साथ ऑनलाइन मैदान पर उतरते हैं सभी players को circle के अंदर रहना पड़ता है और सभी खिलाड़ी गेम्स के दौरान एक दूसरे को मारने की कोशिश भी करते हैं। आखिर में बचने वाले गेम का विनर होता है।
भले ही भारत में बैटल रोयाल खेलों में PUBG लोकप्रिय है लेकिन दुनिया के लोकप्रिय गेम में Free Fire को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि साल 2018 में एंड्राइड और IOS प्लेटफार्म में दुनिया के सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले गेम में फ्री फायर चौथे स्थान पर था। ऐसे में बहुत से लोग इस गेम के बारे में जानना चाहता है जैसे इसका मालिक कौन है फ्री फायर गेम किसने बनाया है साथ ही यह किस देश का गेम है।
तो चलिए इसके बारे में जानते हैं। इस गेम को Garena नाम की एक कंपनी ने बनाया है जिसकी बुनियाद साल 2009 में सिंगापुर में रखी गयी थी। Garena दो शब्द ग्लोबल और अरीना से मिलकर बना है।
2009 से लेकर अबतक यह कंपनी 30 से ज्यादा गेम बना चुकी है। जिनमें से Arena of Valor, Headshot, Contra, call of duty, Firefall, FIFA, League of Legends जैसे पॉपुलर गेम के नाम शामिल है।
Free Fire Game का मालिक कौन है | फ्री फायर गेम का मालिक कौन है
आपको बता दे कि फ्री फायर को बनाने वाली कंपनी Garena के फाउंडर Forrest Li है और इनके दिमाग में ही फ्री फायर गेम बनाने का idea आया था। इस तरह इस गेम के मालिक Forrest Li हैं।
वर्तमान समय में Forrest Li अपनी कंपनी Garena में बतौर चेयरमैन और CEO का पद संभाल रहे हैं। इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट Garena Plus था जो कि एक ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म में आप गेम खेलने के साथ अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं।
फ्री फायर गेम से पहले Garena ज्यादा लोकप्रिय नहीं था यह अपने लोकल गेम के लिए ही जाना जाता था लेकिन 2017 में free fire launch होने के बाद Garena कंपनी को एक नई पहचान मिली है।
2017 के समय तक बैटल रोयाल PC पर काफी अधिक लोकप्रिय हो गए थे और उन्ही में सबसे पॉपुलर गेम PUBG था जिसे सभी गेमर्स पसंद करते थे। हालाकि उस समय मोबाइल पर कोई भी बैटल रोयाल गेम नहीं था।
Free Fire Game किसने बनाया
इसी को देखते हुए Garena कंपनी के फाउंडर Forrest Li ने Mobile device के लिए बैटल रोयाल गेम बनाने का डिसीजन लिया। Free Fire गेम का डेवलपमेंट 2017 के मध्य में शुरू हुआ।
इस गेम को बनाने का काम Gerena की दो छोटी कंपनी 111dots Studio (Vietnam) और Omens Studios (Netherlands) को दिया गया। इसके कुछ महीनों बाद फ्री फायर का Beta version launch हुआ। और फिर 30 सितंबर 2017 को फ्री फायर को वर्ल्ड वाइड लांच कर दिया गया था।
हालाकि इससे पहले मोबाइल वर्जन के लिए फेमस बैटल रोयाल गेम PUBG लांच हो चुका था लेकिन इसी बीच फ्री फायर को भी काफी लोकप्रियता मिली। उस समय इन दोनों गेम्स ने मोबाइल में गेम खेलने का तरीका ही बदल दिया था एक तरफ जहां PUBG काफी लोकप्रिय हुआ।
वहीं फ्री फायर की लोकप्रियता को भी नकारा नहीं जा सकता है क्योंकि फ्री फायर लांच के दो महीने बाद 22 देशों में नंबर 1 गेम था।
Free fire game किस देश का game है
Present time में Free Fire Game के वर्ल्डवाइड 450 मिलियन से भी ज्यादा Registered user हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि इस गेम को कितनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल किया है। बहुत से लोग इस गेम को बनाने वाले देश के बारे में जानना चाहते है।
खास करके india के लोग जब से चीन border problem start हुआ। अगर नहीं पता तो बता दे कि PUBG को साउथ कोरिया में बनाया गया है। वहीं Garena के Free Fire Game की बात करे तो इसे सिंगापुर में बनाया गया है।
फ्री फायर को बनाने वाली कंपनी Garena सिंगापुर की ही एक game publisher कंपनी है। जो Gaming, eSports, ecommerce और Digital Finance का काम करती है और फ्री फायर गेम का मालिक कौन है यह हमने आपको इस पोस्ट के ऊपर बता दिया है।
इसे भी पढ़े
- 10 life lesson from PUBG mobile game|for success life
- Pubg mobile unban in 3 weeks hindi| which company PUBG is trying to tie with after Ban in India
- PUBG Mobile game किस देश का है और इसका मालिक कौन है
- Signal private messenger app kya hai और इसका मालिक कौन है
Conclusion
तो अब आप (फ्री फायर गेम का मालिक कौन है) Garena Free Fire Game का मालिक कौन है Free Fire किस देश का गेम है जान गए होंगे। अगर आप भी बैटल रोयाल गेम खेलने के शौकीन है तो इस पोस्ट में आपको फ्री फायर से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी।
बता दे कि Free Fire Game से पहले इसको बनाने वाली कंपनी Garena ज्यादा लोकप्रिय नहीं थी लेकिन फ्री फायर की कामयाबी से इस कंपनी के फाउंडर Forrest Li को काफी नाम मिला है।