FM WhatsApp Download और Update कैसे करे(Amazing features) 2021

FM WhatsApp के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नही होती परन्तु बहुत सारे ऐसे लोग है जो व्हाट्सएप्प की तरह ही FM व्हाट्सएप्प का ख़ूब इस्तेमाल करते हैं औऱ हो सकता हो कि अपने इसका नाम पहली बार सुना हो।

India में आज के समय में लगभग सभी लोग Whatsapp App का use करते हैं लेकिन जब हम लोग Whatsapp का use करते हैं तो हमे ऐसे feature की जरूरत महसूस होती है जिनका use करके हम Whatsapp को और भी बेहतरीन तरीके से चला सकते हैं।

इसलिए इंटरनेट पर Whatsapp जैसे App के बहुत से MOD APK मौजूद है जो फ्री में Advance फीचर की सुविधा देते हैं जैसे- FM Whatsapp जिसमें ऐसे Advance फीचर दिए होते हैं जोकी नार्मल Whatsapp पर नही होते हैं जिससे व्हाट्सएप्प चलाने का मजा दुगना हो जाता है।

इसलिए आज हम आपको FM WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे FM Whatsapp यह क्या है और डाउनलोड कैसे करे और Latest Version अपडेट कैसे करते है और FM WhatsApp का feature क्या है इत्यादी की पूरी जानकारी देने वाले है।

fm whatsapp download kaise kare

FM Whatsapp क्या है?

FM Whatsapp बिल्कुल Whatsapp की तरह ही एक Messenger App है और यह official Whatsapp का एक MOD APK Version हैं जिसको आप Whatsapp की तरह की इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन इसमें official Whatsapp से ज्यादा feature दिए गये हैं।

FM Whatsapp का full form “Fouad Mokdad Whatsapp” हैं इस App का नाम ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इस App का developer का नाम Fouad Mokdad हैं।

FM WhatsApp में original Whatsapp से ज्यादा और काफी अच्छे features दिए गये हैं इस App में लोगों की Privacy का पूरा ध्यान रखा गया है इसमें आपको hide last seen, Hide blue ticks, WhatsApp Pay, Chat Lock Feature, Status length upto 250 words,  जैसे फीचर दिए गये हैं जिससे आपका data secure रहता है।

FM WhatsApp Download kaise kare

FM WhatsApp आपको google play store पर नही मिलता क्योंकि यह google play store की privacy policy को follow नहीं करता है इस वजह से आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं लेकिन FM व्हाट्सएप्प को डाउनलोड करना बहुत मुश्किल काम नही है FM Whatsapp को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

FM Whatsapp अपने mobile में install करने से पहले आपको अपना ऑफिसियल Whatsapp का backup लेकर उसको delete करना होगा और backup के होने से हम अपनी chat को बाद में फिर से restore कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप ऑफिसियल Whatsapp को बिना uninstall किये FM Whatsapp को अपने Phone में install करते हो तो आपको Error देखने को मिल सकता है।

इस App को डाउनलोड करने के लिए निचे लिखे Step को follow करना है जिसके बाद आप इसकी APK फाइल को डाउनलोड करके अपने Smartphone में आसानी से install कर पाओगे।

  • सबसे पहले आपको google में “FM Whatsapp Download” type करके search करना होगा।
  • किसी भी site क्लिक करें और APK फाइल डाउनलोड करें।
  • Download फाइल को Install बटन पर क्लिक करके अपने mobile में install करें। 
  • अगर आप mobile में से chrome browser से डाउनलोड कर रहे हो तो जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो ok करने के लिए आएगा आपको करना है और डाउनलोड शुरू हो जायेगा इस तरीके से आप FM whatsApp app free download कर सकते है। इस app में भी सभी features मिलेंगे जो आपको amazing experience देता है। 

अब आपको अपने phone का file manager को open करना है और download folder को open करना है और जो app आपने download किया है उस पर क्लिक करने पर setting के option पर क्लिक करे और Allow apps from this source को enable करना है, इस permission को on करते ही आप  को FM whatsApp install कर सकते है। 

या 

download complete होने के बाद chrome browser के download के option में जाना है और download किये हुए app पर क्लीक करना है और unknown source को allow कर देना है। इस तरह install कर सकते है। unknown_sources app install

FM Whatsapp में Account कैसे बनाये

FM Whatsapp में official Whatsapp App की तरह की Account बना सकते हैं अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आपको उसी नंबर को FM व्हाट्सएप्प में डालकर verify करना होता है और आपका Account create हो जाता है या फ़िर FM व्हाट्सएप्प में Account create करने के लिए निचे दिए गए Step को फॉलो करना है।

  • FM Whatsapp को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • Mobile number पर OTP आयेगा जिसको डालकर वेरीफाई कर लेना है।
  • अब अपना नाम डालकर और बैकअप अकाउंट सेट करना है।
  • अब आप FM व्हाट्सएप्प यूज़ कर सकते हैं।

FM Whatsapp Features (Amazing)

1. Privacy & App Lock – Privacy features एक main जो GB WhatsApp और FM Whatsapp में मिलता है। और यही कारण है की लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते है। 

जब आप FM WhatsApp latest version 2021 download करेंगे तो आपको यह option  Menu -> Fouad Settings में मिलेगा। 

2. Hide Last Seen- इस फीचर की मदद से आप अपने लास्ट सीन छुपा सकते हैं जिससे किसी को पता नही चलेगा की आपने आखिरी बार whatsapp कब ओन किया था लेकिन इस फीचर को चालू करने के बाद भी आप दूसरों का लास्ट सीन देख पाओगे।

3. Hide Blue Tick- इस फीचर की मदद से आप Blue Tick को हाईड कर सकते हैं जिससे सामने वाला ये जान नही पायेगा की आपने उसके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा है की नही लेकिन आप ये बात आसानी से जान पाओगे।

4. Anti Delete Messages- इस फीचर को इनेबल करने के बाद जब कोई आपको मैसेज भेजने के बाद उस मैसेज को डिलीट करता है तो वह मैसेज आपकी तरफ डिलीट नही होता है और आप उसे आसानी से पढ़ सकते हैं।

5. Read Deleted Message- अक्सर जब हमे कोई मैसेज भेजता है लेकिन कुछ ही समय बाद उसको डिलीट भी कर देता है जिस वजह से हम ये जान नही पाते हैं की उसने हमे क्या भेजा था लेकिन इस फीचर की मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते है।

6. Show Blue Tick After Reply- यह फीचर बहुत ही कमाल का फीचर हैं अक्सर हम काम में बहुत बिजी होते हैं जिस वजह से हम Whatsapp पर आने वाले मैसेज को पढ़ तो लेते हैं लेकिन रिप्लाई नही कर पाते हैं।

इस वजह से मैसेज भेजने वाले लोग हमसे बहुत ही ज्यादा नाराज़ हो जाते हैं लेकिन इस फीचर की मदद से आप किसी का भी मैसेज पढ़ सकते हो लेकिन मैसेज भेजने वाले के whatsapp में Blue tick दिखाई नही देगा जिससे वह यह सोचेगा की अपने मैसेज अभी नही पढ़ा है।

इसके बाद जब आप टाइम मिलने पर उस मैसेज के रिप्लाई करते हो तब उसमे ब्लू टिक लग जाता है जिससे मैसेज भेजने वाले को यह लगता है की अपने अभी मैसेज देखा है और तुरंत रिप्लाई कर दिया है और वह मैसेज का रिप्लाई देर से देने के लिए बुरा ही नही मानता।

7. Replace Theme- Official Whatsapp में आपको ग्रीन थीम देखने को मिलती है और आप यूज़ बदल भी नही सकते हो लेकिन FM व्हाट्सएप्प में आप ग्रीन थीम को बदल करके अपनी पसंद की थीम को लगा सकते हैं।

8. Emoji Variant– आपके अपने keyboard में inbuilt Emoji के अलावा आप उस इमोजी वेरिएंट को भी चुन सकते हैं, जिसे आप FM WhatsApp में इस्तेमाल करना चाहते है। 

Permissions Required for FM WhatsApp

FMWhatsApp install करने से पहले जान ले की FMWhatsApp किस किस की permission मांगता है –

Kill Background Tasks
Internet Access
Access Device Location
Access WiFi, Bluetooth, Camera, Mike, NFC
Get Accounts
Read Contacts
Modify Audio Settings
Record Audio
Send SMS
Vibrate
Write Contacts
Write External Storage
Use Maps Services

FMWhatsApp vs WhatsApp

यहां पर कुछ main features है जो FM WhatsApp को advance बनती है, जो hide online status, anti-delete Status & messages, increase status character length, और भी बहुत सारे features है –

FeaturesFMWhatsAppWhatsApp
Hide Online Status
Media Sharing50 MB15 MB
Custom Themes
Anti-Delete Status/Stories
Free Last Seen
DND Mode
Airplane Mode
Security Lock
Disable Forwarded Tag
Disable Calling
Backup to Google Drive
Fast Updates
Available on play store

FM Whatsapp Update कैसे करें

जैसा की आपको हमने पहले भी बताया है FM व्हाट्सएप्प Official Whatsapp का MOD APK हैं इस वजह से हम इसे Google play store से डाउनलोड नही कर सकते हैं।

यदि आप पहली बार कोई app google से download और install कर रहे है तो आपको अपने unknown source को allow करना पड़ता है। 

अब आपको अपने phone का file manager को open करना है और download folder को open करना है और जो app आपने download किया है उस पर क्लिक करने पर setting के option पर क्लिक करे और Allow apps from this source को enable करना है, इस permission को on करते ही आप FMWhatsApp को install कर सकते है। 

या 

download complete होने के बाद chrome browser के download के option में जाना है और download किये हुए app पर क्लीक करना है और unknown source को allow कर देना है। इस तरह install कर सकते है। 

अब आपको FMWhatsApp को update करने के लिए play store का प्रयोग ना करे। यह एक mod app है, इसको आप play store से अपडेट नहीं कर सकते है। इस को update करने के लिए आपको इसी website से latest version को download करके अपडेट करना है,ऊपर इसी पोस्ट में बताये गए steps को follow करके अपडेट कर सकते है जो बिल्कुल फ्री है। 

FQAs FOR FM WhatsApp Download और Update कैसे करे

Whatsapp Vs FM Whatsapp है? 

FM Whatsapp में Whatsapp से ज्यादा Features दिए गये हैं जो इसे और भी ज्यादा खास बना देता है इसमें ऐसे Features दिए गये हैं जिनकी जरूरत हमे हमेशा पड़ जाती है जैसे डिलीट हुए मैसेज को पढना।

क्या FM Whatsapp इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

कई लोगों के मन में FM Whatsapp को लेकर यही बात है लेकिन आपको बता दूँ FM Whatsapp बिल्कुल Safe App हैं और इसमें अभी तक कोई malware या Virus देखने को नही मिला है।

GB Whatsapp और FM Whatsapp में कौन अच्छा है?

GB Whatsapp और FM Whatsapp दोनों ही MOD APK हैं लेकिन GB Whatsapp बहुत पुराना MOD APK हैं और दोनों ही App अपनी जगह पर अच्छे हैं।

क्या FM WhatsApp iPhone में काम करता है ?

हाँ, Android की तरह अच्छे से iPhone में भी work करता है।

आशा करता हूँ कि आपको FM WhatsApp क्या है और इसे download और Update कैसे करते है। Article पसंद आया होगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.