Facebook Poke Meaning in Hindi – Fb में Poke का क्या मतलब होता है?

Facebook Poke Meaning in Hindi – Facebook accounts के साथ बहुत से features मिलते है जिसमे एक है Poke और इसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते है की फेसबुक में “Poke” का क्या मतलब होता है? और यह feature क्यों दिया गया होता है? अगर आप भी नहीं जानते है तो कोई बात नहीं हम आपको यहाँ पर Facebook Poke के बारे में details में बताएंगे Facebook poke क्या होता है और Facebook poke का इस्तेमाल कैसे करते है।

सभी ने देखा और इस्तेमाल किया होगा FB block feature इसके बारे में सभी जानते भी होंगे की अगर किसी User को अपने account से हटाना है तो उसे हम block या Unfriend कर देते है। लेकिन Poke एक ऐसा शब्द है जिसका मतलब भी बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे और इसके इस्तेमाल करने से क्या होगा? इसके बारे में शायद ही जानते हो।

इसलिए हमने सोचा क्यों ना Facebook Poke Meaning in Hindi के बारे में बताया जाए ताकि users एक और फेसबुक feature के बारे में पता हो जाये और जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके।

Facebook Poke Meaning in Hindi

Facebook Poke Meaning in Hindi

Facebook Poke का मतबल होता है कि Facebook पर मौजूद किसी Facebook friends का ध्यान अपने तरफ खींचना होता है यानि Poke करके आप किसी यूजर को Notification send कर सकते है की अपने उसे याद किया है।

अगर रियल लाइफ में होता है तो आप fiscally Poke कर सकते है और Online में आपको notification system मिलता है poke करने के लिए जिससे उस व्यक्ति को पता चल जाता है की किसी ने उसे Poke किया है।

Poke को आप एक reminder की तरह समझ सकते है अगर अपने किसी को Facebook पर Message किया है और वह व्यक्ति आपके message का replay नही दे रहा है। तो उसे आप Poke करके अपने बारे में remind करा सकते है।

इसके साथ अगर आप किसी भी व्यक्ति को Facebook platform पर Poke करते है और वह आपको Poke back कर देता है तो एक दूसरे के timeline एक दूसरे को कुछ समय के लिए दिखने लगते है क्योकि poke का मतलब ही होता है एक दूसरे को याद करना है और अगर दोनों वयक्ति एक दूसरे को याद करते है तो इसका मतलब एक दूसरे को जानते है. ऐसे में जैसे वो पोक करते है और उन्हें पोक बैक मिलता है तो इसके बाद timeline शेयर हो जाता है।

इसे भी पढ़े 

Google Translate Search के अनुसार Poke Meaning Hindi में

facebook poke meaning in hindi

Definitions of poke 

ab or prod (someone or something), especially with one’s finger.
he poked Benny in the ribs and pointed
 

Facebook Poke कैसे करे?

अगर आप किसी अपने Facebook friends को Poke करना चाहते है तो इसके लिए बहुत आसान तरीका है आप Facebook account से direct किसी भी Friend को poke कर सकते है।

सबसे पहले अपना Facebook application को open करे और Notification के icon पर क्लिक करे और search बार में Poke सर्च करे। फिर आपको Facebook shortcuts के section में poke का option पर क्लिक करे। अब आपके सभी friends list लिख जाएगी। जिसको भी poke करना है, उसके नाम के सामने poke पर क्लीक करे।

मै आशा करता हूँ आपको Facebook Poke Meaning in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा। यह एक Facebook का Normal feature है जिसका इस्तेमाल अपने friend को अपने बारे में remind करने के लिए कर सकते है। अगर आपके Message का कोई reply नहीं कर रहा है तो उसके बारे में remind करा सकते है। अगर कोई suggestion हो तो comment करके बताये।

FQA For Facebook Poke Meaning in Hindi

What is the full meaning of poke in hindi?

Facebook Poke का मतबल होता है कि Facebook पर मौजूद किसी Facebook friends का ध्यान अपने तरफ खींचना यानि Poke करके आप किसी यूजर को Notification send कर सकते है की अपने उसे याद किया है।

Poke का FB में क्या Purpose होता है?

Facebook पर Message किया है और वह व्यक्ति आपके message का replay नही दे रहा है। तो उसे आप Poke करके अपने बारे में remind करा सकते है।

Poke Button Facebook में कहाँ होता है?

Notification के icon पर क्लिक करे और search बार में Poke सर्च करे। फिर आपको Facebook shortcuts के section में poke का option पर क्लिक करे।

Facebook में किसी को Poke कैसे करे?

Facebook application को open करे और Notification के icon पर क्लिक करे और search बार में Poke सर्च करे। फिर आपको Facebook shortcuts के section में poke का option पर क्लिक करे। अब आपके सभी friends list लिख जाएगी। जिसको भी poke करना है, उसके नाम के सामने poke पर क्लीक करे।

क्या 2021 में भी Poke कर सकते है?

हाँ, आप 2021 में भी Poke कर सकते है।

क्या जो Friends list में नहीं है उसको Poke कर सकते है ?

हाँ, बिलकुल कर सकते है, जिसको आप poke करेंगे उसको notification मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.