दोस्तों हमने ज्यादातर यह सुना है की Duniya ki sabse mahangi mudra (दुनिया में सबसे महंगी करेंसी डॉलर) है और हम ऐसा ही मानते भी हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
यदि मैं आपसे कहूं की डॉलर से ऊपर भी 8 ऐसी currency हैं जिनकी कीमत डॉलर से भी ज्यादा है तो शायद आपको यह सुनने में अजीब सा लगेगा।
लेकिन यह सच है!
और दोस्तों आज की blog में भी मैं आपको ऐसी ही 10 करंसी के बारे में बताने वाला हूं जो दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है।
Duniya की 10 सबसे महंगी Currency | Duniya Ki Sabse Mahangi Currency
01. कुवैती दिनार | Kuwaiti dinar
दोस्ती दुनिया की सबसे पहली मजबूत करेंसी की तरफ और उसका नाम है कुवैती दिनार।
जी हां दोस्तों यही है दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी और इनकी मजबूती का सबसे मुख्य कारण दुनियाभर में तेल की सप्लाई है।
कुवैत कि Earning का मेन सोर्स दुनियाभर में तेल की सप्लाई है जो कि लगभग 80 percent है और इसी के साथ यह दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है।
यदि बात करें इस की करेंसी की कीमत के बारे में तो 1 कुवैती दिनार करीब 240.42 के बराबर है।
2. बहरीन दीनार | Bahraini dinar
और दोस्तों ऐसे ही अगर बात करें दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में उसका नाम है — बहरीन दीनार।
यह करेंसी बहरीन की राष्ट्रीय करेंसी है जिसकी राजधानी मनामा है। अगर बात करें कुछ बहरीन देश की विशेषताओं के बारे में तो उनमें सबसे ज्यादा वहां के आइसलैंडस काफी ज्यादा मशहूर है।
और बहरीन की कमाई का सबसे मुख्य जरिया काले सोना को एक्सपोर्ट करना है। यदि बात करें करेंसी की कीमत के बारे में तो एक बहरीन दिनार 193.14 भारतीय रुपयों के बराबर है।
3. ओमान रियाल | Omani Riyal
ऐसे ही अगर बात करें दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करंसी तो उसका नाम है — ओमान रियाल।
यह करेंसी ओमान की राष्ट्रीय करेंसी है ओमान दुनिया के सबसे अमीर और विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है।
ओमान काफी सारी चीजों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है लेकिन कुछ चीजें जैसे ओमानी मिठाई जिसे ओमानी हलवा और ओमानी रोटी जो कि ओमान के अलावा और कहीं भी बाहर नहीं मिलती है। इन चीजों के लिए ओमान काफी ज्यादा लोगों का पसंदीदा रहा।
इसी के साथ अगर हम बात करें इस की करेंसी के बारे में ही तो एक ओमान रियाल 189.16 रुपयों के बराबर है।
4. जोर्डन दीनार | Jordanian dinar
दोस्तों बात कर लेते हैं दुनिया की चौथी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — जोर्डन दीनार।
इस करेंसी के मजबूत होने के कारण को समझा पाना काफी ज्यादा कठिन है क्योंकि अब तक की यह दे ना तो पूरी तरीके से डिवेलप हुआ है और साथ ही में इसमें आवश्यक संसाधनों, जैसे कि तेल की भी कमी है।
लेकिन फिर भी यह करेंसी दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में चौथे नंबर पर रैंक करती है। मेरे दोस्तों बात करें इसकी कीमत के बारे में तो एक जॉर्डन दिनार करीब 102.77 भारतीय रुपयों के बराबर है।
5. ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग | British pound sterling
इसी के साथ आगे बढ़ते हुए हैं अगर बात करें दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग।
दोस्तों पाउंड स्टर्लिंग जिसे पाउंड या स्टर्लिंग के नाम से जाना जाता है। यह यूनाइटेड किंगडम सहित , जर्सी, ग्वेर्नसे, आइल ऑफ मैन, जिब्राल्टर, दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह, ब्रिटिश अंटार्कटिक क्षेत्र और ट्रिस्टन दा की राष्ट्रीय मुद्रा है।
काफी सारे लोगों को लगता है कि पाउंड दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है लेकिन ऐसा नहीं है यह केवल पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी है।
और इसी के साथ अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो एक ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग 99.99 भारतीय रुपयों के बराबर है।
6. केमैन आइलैंड्स डॉलर | Cayman Islands dollar
दोस्तों ऐसे ही अगर बात करें दुनिया की छठी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो वह है — केमैन आइलैंड्स डॉलर।
यह करेंसी केमैन आइलैंड् की करेंसी है केमैन दुनिया भर में अपने समुंद्री तट, रिजॉर्ट्स और स्कूबा डाइविंग जैसी चीजों के लिए तो जाना जाता है लेकिन उसके साथ साथ केमैन आइलैंड् ने सैकड़ों बैंकों, बैंकों, हेज फंड और बीमा कंपनियों को लाइसेंस देने के लिए भी जाना जाता है।
काफी लोगों को लगता है कि फाउंड दुनिया की सबसे मजबूत करंसी है लेकिन ऐसा नहीं है यह केवल पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी हैं और अगर इसी के साथ बात करें इसकी कीमत की तो वह
दोस्त अगर बात करें इस की करेंसी के बारे में तो एक केमैन आइलैंड्स डॉलर करीब 87.38 भारतीय रुपयों के बराबर है।
7. यूरोपियन यूरो | European Union
दोस्तों से ही अगर बात करें दुनिया की सातवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है यूरोपियन यूरो।
यूरोपियन यूरो पूरे यूरोप महाद्वीप की करेंसी है यूरोप जो कि दुनिया के सबसे बड़े महाद्वीपों में से एक है वहां सभी देश करंसी के रूप में यूरोपियन यूरो का उपयोग करते हैं।
पिछले कुछ सालों में यूरोपियन यूरो और भी ज्यादा ताकतवर हुआ है और इसका एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि पूरा यूरोप एक ही करेंसी को अपनाता है
दोस्तों अगर बात करें एक यूरोपियन यूरो की कीमत के बारे में तो वह भारतीय 83.10 के बराबर है।
8. स्विस फ्रैंक | Swiss Franc
दोस्तों इसी के साथ आगे बढ़ते हुए यदि बात करें दुनिया की आठवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — स्विस फ्रैंक।
दोस्तों स्विस फ्रैंक, स्विजरलैंड की राष्ट्रीय करेंसी है। और उसकी राजधानी बर्न है।
स्विजरलैंड अपनी बैंक सिक्रेसी के लिए तो दुनिया भर में जाना ही जाता है लेकिन उसके साथ-साथ यह अपने घड़ियों और चॉकलेट्स के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है।
स्विजरलैंड दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है यदि बात कर रहे हैं ऐसी करेंसी के बारे में तो एक स्विस फ्रैंक 80.96 रुपयों के बराबर है।
9. यूएस डॉलर | US dollar
और दोस्तों ऐसे ही यदि बात करें दुनिया की 9वी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — यूएस डॉलर।
जैसा कि इसके भी नाम से मालूम पड़ता है कि यह United state of America की currency है इसकी राजधानी वाशिंगटन डीसी है।
अमेरिका जैसी महाशक्ति वाले देश को किसी के भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है वैसे तो दुनिया में सबसे पॉपुलर देश अमेरिका ही है लेकिन इसके अलावा हॉलीवुड, संगीत, खेल, हिस्टोरिकल पर्सनैलिटीज और टेक इनोवेशन जैसी चीजें के लिए भी अमेरिका काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।
अगर बात करें करेंसी के बारे में तो आज की तारीख में अमेरिकी 1 डॉलर करीब 72.79 के बराबर है।
10. कैनेडियन डॉलर | Canadian Dollar
दोस्तों अगर बात करें दुनिया की दसवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — कैनेडियन डॉलर।
दोस्तों जैसा कि इसके नाम से मालूम पड़ता है कि यह कैनेडा की करेंसी है और इसकी राजधानी ओटावा है। वैसे तो कनाडा काफी सारी चीजों के लिए मशहूर है ।
लेकिन उनमें से कुछ खास चीजें जैसे वहां की कठोर सर्दी, मेपल सिरप, हॉकी, शिक्षा व्यवस्था के लिए कनाडा काफी ज्यादा मशहूर है।
और दोस्तों यदि बात करें इस की करेंसी के बारे में तो 1 कैनेडियन डॉलर करीब 57.07 भारतीय रुपयों के बराबर है।
तो जैसे Duniya की 10 सबसे महंगी Currency ठीक वैसे ही 10 दुनिया की सबसे सस्ती Currency कौन सी है।