दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है और वो क्या करता है ? Elon Musk

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है और वो क्या करता है ?

दुनिया मे ऐसे बहुत से लोग है जो की बहुत अमीर है और आये दिन दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर आदमी मे उतार चढाव आता रहता है । इसलिये मे आपके साथ इस article के माध्यम से 2021 मे दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन  है और वो क्या काम करता है और साथ साथ दुनिया के Top Richest Person In 2021 के बारे मे भी जानकारी देने वाला हूँ ।

दुनियाभर मे बहुत से ऐसे Businessman है जिनकी Yearly Income कई Billion Dollars की है और हर समय दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन होगा उसकी लड़ाई चलती ही रहती है और साल के आखिर मे दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन बनेगा वो कोइ भी नही कह सकता, सिर्फ हम इसका अनुमान लगा सकते है ।duniya ka sabse amir aadmi kaun hai aur kaise bana

2021 मे Bloomberg Billionaire Index के Report के हिसाब से Top Richest Person In 2021 मे Elon Musk का नाम आता है । Elon Musk एक Successful businessman है जो बहोत सारे Projects पे काम करते है और उनको आसमान की बुलंदीओ तक पहुँचने के लिये दिन रात मेनहत करते है ।

तो मे आपको Elon Musk से जुडी हुइ सभी Information के बारे मे विस्तार से बताता हु ।

Elon Musk कौन सी Company के मालिक है?

Elon Musk की सबसे Successful Company List नीचे दी गई है:

  • SpaceX (Including Starlink)
  • Tesla (Including Solarcity)
  • The Boring Company
  • OpenAI
  • Neuralink

Elon Musk की Main Companies मे क्या काम होता है?

  1. SpaceX

SpaceX को Elon Musk मे 2002 मे मे launch किया है, इसका Headquarter Hawthorne, California, United States है । SpaceX मे Approx. 8,000 लोग काम करते है ।

SpaceX Company एक अमरिकी Aerospace Manufacturer और अंतरिक्ष परिवहन सेवा देने वाली कंपनी है, जिसको Elon Musk द्वारा मंगल के Transportation को सक्षम करने के लिये लगने वाली लागत (Cost) को कम करने के लक्ष्य के साथ स्थापित किया गया था ।

  1.    Tesla

Tesla एक Electric वाहन और स्वच्छ उर्जा कंपनी है और वो 1 July 2003 को Elon Musk के द्वारा Launch किया गया था जिसका Headquarter Palo Alto, California, United States मे स्थित है । Tesla Company मे अभी Electric cars, battery energy storage और solar panels और साथ साथ Solar roof tiles और बाकी उससे जुडे Products बनाता है ।

  1. The Boring Company

The Boring Company एक अमरीकी Infrastructure और Tunnel Construction Company है और वो 16 December 2016 को Elon Musk के द्वारा Launch की गइ थी । The Boring Company का Headquarter Hawthorne, California, United states मे स्थित है ।

  1. OpenAI

OpenAI अमरीकी Artificial Intelligence (AI) Research Laboratory है जिसपे AI से सम्बंधित विषयो पे Research करती है और वो 11 December 2015 को Elon Musk ने Launch किया था । OpenAI का Headquarter San Francisco, California, United States मे स्थित है ।

  1. Neuralink

Neuralink एक अमरीकी neurotechnology company है जिसकी स्थापना Elon Musk ने

July 2016 को की थी और इसका Headquarter San Francisco, California, United States मे स्थित है ।

      6. Paypal

जो आज के समय सबसे popular payment method है। Elon Musk और उनके friends ने मिल कर paypal को December 1998 में किया था। 

Elon Musk की Income कितनी है?

2021 के Report के हिसाब से 2020 मे Elon Musk की Yearly Income $188 Billions के करीब है जो की 2020 मे की गई सबसे ज्यादा कमाई है ।

Elon Musk ने इतनी जल्दी सफलता कैसे प्राप्त की?

“duniya ka sabse amir aadmi kaun hai aur kaise bana” Elon Musk की कामयाबी की सबसे अहम वजह ये है की Elon Musk एक Hardworking Person है जो हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की सोच मे ही लगे रहते है और साथ साथ वो एक Successful Businessman है ।

जब March 2020 Corona की वजह सैन मे Stock Market सबसे Down गया था तब Elon Musk की Tesla Company के shares बहुत ज्यादा Grow हुए थे Approximately सभी shares मे 1030 % To $816 की बढोतरी हुइ थी । Elon Musk के सभी Shares की Value करीबन $241 Millions हो गइ है और वही Elon Musk सबसे अमीर बनने की सबसे अहेम वजह मे से एक है ।

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन कौन है? (World’s Top 10 Richest Person in 2021)

 

Rank

सबसे अमीर आदमी

Income (06-01-2021)

Change In One-Year

1

Elon Musk (US)

$188 billion

548%

2

Jeff Bezos (US)

$184 billion

57%

3

Bill Gates (US)

$132 billion

45%

4

Bernard Arnault (FR)

$114 billion

8%

5

Mark Zuckerberg (US)

$100 billion

23%

6

Zhong Shanshan (CN)

$93 billion

n/a

7

Warren Buffett (US)

$87 billion

-2%

8

Larry Page (US)

$82 billion

22%

9

Sergey Brin (US)

$79 billion

22%

10

Larry Ellison (US)

$79 billion

32%

 

Richest Person की List मे हर साल Top Richest Person in World के नाम उपर नीचे होते रहते है क्योंकि Income Report हर साल बनायी जाती है और किसी की भी Income हर साल same नही होती है ।

क्या 2021 मे भी Elon Musk दुनिया का सबसे अमीर आदमी बने रह पायेंगे?

ये पुरी तरीके से Elon Musk की Tesla Company के shares पे depend करता है और साथ साथ Elon Musk की बाकी सभी Company पे भी निर्भर करता है ।

Elon Musk Family Members

Elon Musk का जन्म 28 June, 1971, Pretoria, Transvaal, South Africa . Elon musk के family में उनकी mother का नाम Maye Musk (née Haldeman) जो कि वो एक model और dietitian थी और वो कनाडा से थी।  और उनके father नाम Errol Musk है। अगर और आप Elon Musk के family के बारे में जानना चाहते है तो Click here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.