Android data Backup कैसे लेते है 2021 easy steps

दोस्तो हम मे से काफी लोगो के पास Android Phone है और हमे Android से जुडी बहोत सारी समस्या होती है । आज मे उन समस्याओ मे से एक समस्या के बारे मे बताने वाला हु । आज मे आपको Android Phone Backup कैसे ले सकते है या mobile data backup कैसे लेते है, mobile phone का data recovery कैसे करे उसके बारे मे बताने वाला हूँ ।

हमे हमेशा हमारे Android Phone का Backup लेके रखना चाहिये ताकी हमारे Phone मे कोइ भी Problem आ जाये और फोन Format हो जाये या फिर phone खराब हो जाए तो आप Backup का इस्तेमाल करके आपके सारे जरुरी Documents, Files, Images, Videos को Recover कर सकते हो ।

हमारे फोन मे ऐसी बहोत सी जरुरी Files होती है जो हमारे बहोत काम की होती है । Android Phone के लिये ऐसी बहोत सी Applications आती है जिसका इस्तेमाल करके हम Android Phone मे Backup ले सकते है ।

तो चलिये मे आपको कुछ Applications के बारे मे बताता हु जो आपको Android Phone के Backup लेने मे Help करेगी ।Android data Backup kaise le

Android data Backup kaise lete hai

1. Autosync by MetaCtrl

Autosync by MetaCtrl एक बहोत ही पुरानी Android Application है जिससे हम अपने Android Phone का backup ले सकते है । ये Application हमे अपनी files को Cloud Storage मे Store करने की सुविधा देती है जैसे की हम Dropbox, Google Drive, OneDrive, और MEGA मे अपनी जरुरी files store कर सकते है ।

हमारे Android phone मे जितनी भी files है तो अपने आप Backup होती रहेगी इसलिये हमे manually backup लेने की कोइ आवश्यकता नही है । हम अपनी कोनसी कोनसी files का backup लेना है और हमे कितने interval मे ये backup लेना है उसका भी चयन करने का option मिलता है ।

अगर आपको 10mb से बडी files का backup लेना हो तो आपको इसका premium plan लेना होगा लेकिन हमे इसकी कोइ ज्यादा जरुरत नही होगी क्योंकि हम 10mb से बडी files को अलग से Google Drive मे अलग से रख सकते है क्योंकि ऐसी files ज्यादा नही होती है हमारे phone मे ।

  1. सबसे पहले आपको दी गई Link से Autosync Application Download करके install कर लेनी है ।
  2. उसके बाद आपके सामने 2 Options दिखेंगे उसमे से आपको पहले option Connect To Cloud Storage पे क्लिक करना है ।AutoSyns Connect To Cloud Storage
  3. उसके बाद आपको ये पसंद करना है की आप आपका Backup कहा save करना चाहते है । अगर आप आपका Backup Google Drive मे save करना चाहते हो तो आपको Google Drive का option select करना है ।AutoSyns Connect To google drive
  4. वहा आपको आपके phone मे जितने भी Gmail id (Accounts) है, वो दिखाइ देंगे उसमे से आपको वो Account Select करना है और OK पे क्लिक कर देना है ।
  5. उसके बाद आपको Autosync को आपके Google Drive की Permission देनी है ताकी वो आपके Google Drive मे Backup Save कर सके ।AutoSyns allow permision to google drive
  6. उसके बाद आपको Choose What to sync वाला Option Select करना है ।
  7. आपको SYNCED FOLDERS मे जाके आप आपके phone के कोनसे कोनसे Folder क Backup लेना चाहते है वो पसंद कर सकते हो ।AutoSyns allow to storage
  8. अगर आप Mobile Network का इस्तेमाल करते है तो आपको AutoSync मे Mobile Data को enable करना होगा तभी आप mobile data का इस्तेमाल करके Backup Upload कर पायेंगे । उसके लिये आपको Autosync मे Setting > Synchronization मे जाके Internet Connection वाले option मे Using Wi-Fi and Mobile Data को enable करना होगा ।enable internet connetion

2. Buggy Backup Pro

Buggy Backup Pro दुसरी Application है जिसका इस्तेमाल करके हम Android phone मे Backup ले सकते है । इस application मे हम backup तो ले ही सकते है लेकिन हम इसका इस्तेमाल करके अपने Android Phone मे जो भी Applications है उन सब की APK files हम अपने Phone मे save कर सकते है और उसे हम share भी कर सकते है ।

आप इसमे auto-backup का option का भी इस्तेमाल कर सकते हो अगर आपको manually backup लेने मे दिक्कत हो तो या फिर आप backup लेना भुल जाते है तो ।

3. Backup Your Mobile

Backup Your Mobile एक दुसरी Application है जिसकी मदद से आप backup ले सकते हो । अगर आपको ज्यादा features की जरुरत नही हो तो आप इस application का इस्तेमाल कर सकते हो ।

Backup Your Mobile मे हम apps, system settings, SMS, MMS, call logs और बाकी सारी files का backup ले सकते हो ।

Backup Your Mobile इस्तेमाल करना बहोत ही easy है क्योंकि इसका UI बहोत ही simple दिया गया है ।

  1. सबसे पहले आपको नीचे दी गइ Link से Backup Your Mobile application Install कर लेनी है ।
  2. जब आप Backup Your Mobile Application Open करेंगे तो आपको 2 Options दिखेंगे ।
  3. पहले Backup वाले Section मे आपको जिसका Backup लेना है वो आप पसंद कर सकते हो और उसके बाद आपको START Button पे Click करना है ।
  4. जैसे ही आप CLICK Button पे click करोगे आपके सामने एक POPUP open होगा उसमे आपको पसंद करना है की आप Backup कहा save करना चाहते है । अगर आप Google Drive मे अपना Backup Save करना चाहते हो तो आपको Google Drive वाले Option पे click करना है ।
  5. उसके बाद आपको LINK WITH GOOGLE DRIVE पे click करना है ।
  6. अब आपको आपके google account को पसंद करना है और Backup Your Mobile को Google Drive की Permission देनी है ।
  7. जैसे की आप Permission दे दोगे आपका backup start हो जायेगा ।
  8. जब भी आपको Backup को Restore करना हो आप Restore वाले Section मे जाके backup पे Click करके उस Backup को आपके phone मे restore कर सकते हो ।

4. G Cloud Backup

G Cloud हमे cloud storage मे हमारी files backup लेने का option देती है और ये खासकर device backup के लिये Develop की गइ है । हम इस Application का इस्तेमाल करके SMS messages, contacts, photos, videos, music, documents, call logs और बाकी सभी प्रकार की files का भी Backup ले सकते हो और साथ साथ हमे auto-backup का भी Option मिलता है जो हमारे बहोत काम का है ।

G Cloud Backup Application मे हमे 1GB free Storage मिलता है और हमें छोटे छोटे Task करके भी इसमे Storage Earn कर सकते है और हमे Unlimited Storage चाहिये तो हमे 280रु. के करीब pay करना होगा ।

5.Resilio Sync

Resilio Sync भी Backup लेने के लिये एक बहेतर application है जिसका इस्तेमाल करके हम आशानी से Android phone का backup ले सकते है । ये application भी बाकी cloud storage जैसे ही काम करता है लेकिन ये application हमारी files को computer मे save करता है ।

जब हम पहली बार इस application का setup करेंगे तब थोडा समय लग सकता है क्योंकि पहली बार मे mobile computer से connect Build करता है ।

6. Solid Explorer

Solid Explorer एक file browser app है जिसमे हमे backup का भी option मिलता है । ये हमारे phone की सभी files को आप micro SD cards मे या फिर cloud storage मे save कर सकते है ।

Solid Explorer का इस्तेमाल करना बहोत ही easy है सबसे पहले आपको files select करनी है जिसका आप Backup लेना चाहते हो और उसके बाद आपको Backup micro SD cards मे या फिर cloud storage मे लेना है वो पसंद करना है ।

7. Swift Backup

Swift Backup एक नयी application है जिसका इस्तेमाल करके आप android phone मे backup ले सकते हो और ये application rooted और non-rooted दोनो तरह के मोबाइल के लिये काम करती है ।

अगर आपके पास non-rooted phone है तो आप Swift Backup का इस्तेमाल करके आप apps, SMS, call logs का backup ले सकते हो ।

अगर आपका फोन rooted है तो आप इस application का इस्तेमाल करके आप उपर की चीजो के अलावा app data, permission data और WiFi network configurations का भी backup ले सकते हो ।

8. Titanium Backup (root only)

अगर आपके पास rooted Android Phone है और आप उसका Backup लेना चाहते हो तो Titanium Backup से अच्छी कोइ भी application नही है क्योंकि इसका इस्तेमाल करके हम पुरे फोन का backup ले सकते है ।

Titanium Backup Application बहोत पुरानी application है और हम इसका इस्तेमाल करके phone के सारे Data को Cloud Storage मे save कर सकते है ।

9. Manual Backups

अगर आपको backup लेने के लिये कोइ भी application का इस्तेमाल नही करना है तो आप आपके फोन के Default File Explorer का इस्तेमाल करके भी आपके phone का backup ले सकते हो ।

आप आपके mobile को आपके computer से Data cable के द्वारा connect करके सारी जरुरी फाइल को computer मे save कर सकते है ।

आप आपकी सारी जरुरी files जैसे की images, Videos, Documents और बाकी files को कोइ भी cloud storage मे upload करके backup ले सकते है य फिर आप चाहे तो आपके phone storage की सभी files को memory card मे भी backup करके रख सकते हौ ।

इसे भी पढ़े 

तो दोस्तों आशा कि Android Phone Ka Backup Kaise Banate hai और mobile phone का data recovery कैसे करे इस बारे में आप सब कुछ अच्छे से समझ गए होंगे ऊपर बताये गए तरीकों से आप SMS, Photo, Video, Contact, App Backup ले सकते है आदि के बारे में जान सकते है। हमने आपको ऊपर जो Android Phone Backup App और Android Phone Backup Software के बारे में बताया है वे बहुत ही अच्छे और Trustable है फ़ोन का बैकअप और Backup data restore के लिए। अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like और शेयर जरूर ताकि दूसरे लोगो को भी How To Backup Android Phone In Hindi में जानने को मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.