हैल्लो दोस्तो आज मे आपको Amazon coin kya hota hai के बारे मे पुरी जानकारी देने वाला हु तो अगर आपको भी नही पता की Amazon Coins क्या होता है और हम कैसे Amazon Coins Buy And Use कर सकते हो तो आप सही जगह पे आये हो क्योंकि इस Blog पे आपको हर समस्या की सटीक और आशान हिंदी भाषा मे जानकारी दी जाती है ।
जैस की हम जानते है की अभी के इस Digital Time मे हर कोइ ओनलाइन आ गया है और उन मे से बहोत से लोग Online Shopping भी करते है वो भी Online Shopping Web Portal से और साथ साथ Online Games भी बहोत खेलते है ।
तो बहोत से लोगो को Online Games खरीदने होते है या फिर Games मे कुछ Specific Items खरीदने होते है तो उसके लिये हमे Digital Payment करना होता है । इसका सबसे बहेतर Option Digital Currency है ।
Amazon coin kya hota hai | Amazon Coins क्या होता है?
Amazon Coins एक digital currency जिसका इस्तेमाल हम Online Payment के लिये कर सकते है जैसे की Games या फिर apps on the site ।
Amazon Coin की Value 100 Coins = 1 $ (US Dollar) है जिसकी भारतीय रु. मे 75रु. के आसपास होती है । Amazon Coins बाकी Digital Currency की तरह कभी भी Expired नही होती है । अगर आप ज्यादा मात्रा मे Amazon Coins खरीदते हो तो आपको सस्ते मे भी मिल सकते है । जैसे की आपको 5000 Amazon Coins (50$) के लिये लगभग 42.50$ देने होंगे ।
Amazon Coin कब Launch हुआ था?
Amazon Coin सबसे पहले 13 July 2013 को United States मे Launch हुआ था । 2014 मे Amazon Coin Germany, UK जैसी Country मे भी Launch हो गया था और उसके बाद धीरे धीरे पुरी दुनिया मे Launch हो गया और कोइ भी Amazon Coins का इस्तेमाल कर सकता है ।
Amazon Coin कैसे Buy करे?
आप अपने Amazon Account के द्वारा Amazon Coins खरीद सकते हो । आपको amazon Coins खरीदने के लिये आपको Amazon Appstore मे Coins वाली Tab मे जाना होगा ।
Amazon Coins का इस्तेमाल Use कैसे करे?
Amazon Coin का इस्तेमात करने के लिये आपके पास Fire tablet or TV या फिर आपके Android Phone मे Amazon Appstore Download करना होगा तभी आप Amazon Coins का Use कर सकते हो ।
एक बार आप आपके Account मे Amazon Coins Add कर देते हो उसके बाद आपको pay with Amazon Coins या फिर cash का option देखने को मिलेगा ।
आपको Simply Amazon Coins को Select करना है और आप आपका Payment Amazon Coins के द्वारा कर सकते हो ।
Android Device मे Amazon Coin कैसे Buy करे?
- सबसे पहले आपको Play Store से Amazon Shopping Application Install कर लेना है ।
- उसके बाद आपको Amazon Coin Search करना है ।
- उसके बाद Amazon Coin को Select करे ।
- उसके बाद आप जितने आप Buy करना चाहते हो उसे Select करे और Buy पे Click करे ।
- उसके बाद आप उस Game को पसंद करे जिसके लिये आप Amazon Coins Buy करना चाहते हो ।
- उसके बाद आप Buy के Button पे Click करे ।
- उसके बाद आप payment option मे amazon Coin को Select करे ।
Amazon की Website से Amazon Coin कैसे Buy करे?
- सबसे पहले आप com पे जाये ।
- वहा पे आप Amazon Coin Search करे ।
- उसके बाद आप वहा पे Amazon Coin पे click करे ।
- वहा आप जितने amazon coin buy करना चाहते हो उसको आप Buy कर सकते हो ।
- अगर आप Amazon Coin किसी को Gift करना चाहते हो तो आप Give Amazon Coins as a gift को Tick करे और आप वहा जिसको आप Gift देना चाहते हो वो उसका name, email address और कब उसे Coin Receive होंगे वो Enter करना है ( 1 साल तक )।
- आप अपने Account मे Buy करना चाहते हो तो आप Buy now with 1 click पे Click करे और आपके account मे Coin Add हो जायेंगे ।
Amazon Coins के फायदे क्या क्या है?
- Amazon Coin एक Digital Currency है ।
- Amazon Coin कभी भी expire नही होते है ।
- Amazon Coins आप किसी को भी Gift कर सकते हो ।
- आप amazon Coin के जरीये कोइ भी Game या फिर Game कि Items खरीद सकते हो ।
- अगर आप Amazon Coin का इस्तेमाल करते हो तो आपको कुछ Percentage Discount भी मिलता है इसलिए Money की भी बचत होती है ।
- Amazon Coin को आप कोइ भी Android Game या फिर Fire Tv मे कोई भी Items खरीदने के लिये इस्तेमाल कर सकते है ।
इसे भी पढ़े
आपको Amazon coin kya hota hai, Amazon Coin कब Launch हुआ था? Amazon Coins का इस्तेमाल Use कैसे करे? से जुडी हुइ ये सारी जानकारी कैसी लगी हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और अगर आपके पास हमारे लिये कोइ सुझाव है तो नीचे Comment करके हमे बताना ना भुले ताकी हम अपनी post की Quality मे सुधार कर सके और आपको ओर बहेतर जानकारी दे सके ।