अगर आपके Realme XT में Alien object or liquid detected i ऐसा problem आ रहा है तो आप इसको कैसे fixed कर सकते है। इस तरीके से आप किसी भी phone का liquid detected issue को fix कर सकते है।
Alien object or liquid detected in Realme XT Unplug charger
ये Realme और Present smartphone का एक Advance sensor है । जिसका नाम है Liquid Detector । ये problem अक्सर Raining days में आता है, क्योंकि अगर आपके phone में moisture आ जाता है।
Problem और solution
Method 1
अगर किसी कारण से आपके charging port में water चला गया है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका phone water resistance है या नहीं। तो सबसे पहले phone के charging port को clean करे teeth brush का भी इस्तेमाल कर सकते है।
और फिर mobile को restart करे। अगर ठीक हो जाता है तो ठीक है नहीं तो mobile को switch off करके फिर से teeth brush से साफ करे। और mobile को charging port को ऊपर side करके धूप (SUN) और रखे। थोड़ा देर बाद को on करे। Alien object or liquid detected in Realme XT Unplug charger problem fix हो जायेगा।
इस तरीके से आप किसी भी smart phone के Alien object or liquid detected Unplug charger problem को solve कर सकते है।
Method-2
सबसे पहले आपको अपने phone setting में जाना है, इसके बाद Additional Settings में जाना है,इसके बाद backup and reset पर क्लिक करना है, Erase all data पर क्लीक करना है, इसके बाद Reset system settings only पर क्लीक करना है, फिर आपसे आपके screen lock password पूछेगा, Password डाल के done पर क्लिक करना है। अब आपका problem fix हो जायेगा।
Note – अगर आपका mobile में ज्यादा water चला गया है या water में गिर है तो बिना किसी experiment को service center दे repair के लिए।
कुछ कंपनियों द्वारा provide की गयी जानकारी को भी पढ़ सकते है।
इस भी पढ़े
Phone se virus kaise remove kare
मुझे आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी होगी। ऐसी ही जानकारी और phone solution पाने के लिए साइट को visit करते रहे। इस जानकारी को social media पर शेयर करे।