Ahref Seo Tool का मालिक कौन है और Ahref Seo Tool किस देश का website है। दोस्तोंं blogging में Ahref का बहुत ही important role है। अगर आप एक all in one seo tool search कर रहे है जैसे Keyword research, competitor keyword analysis, backlink checker, competitor backlinks analysis, site audit, keyword difficulty, और ऐसे बहुत सारे seo tools आपको Ahref में मिलता है।
जब से Ahref launch हुआ है, blogging काफी हद तक असान हो गया है।
Ahref से competitor backlinks कैसे find करे
Ahref के free backlinks checker से आप अपने competitor के site से 100 backlinks free में निकाल सकते है।
- यहाँ पर आपको अपने competitor का domain enter करना है।
- select exact URL
- check backlinks पर क्लिक करे।
Ahref Seo Tool किसने बनाया
Ahref कंपनी के फाउंडर Dmitry Gerasimenko है और इन्होने keywords research के लिए Ahref seo Tool बनाने का डिसीजन लिया था Ahref Seo Tool digital market में 2011 में launch हुआ था। इसके कुछ महीनों पहले 2010 में Ahref को trail के लिए लांच किया गया था। हालाकि इससे पहले keywords research के लिए फेमस Semrush हो चुका था लेकिन इसी बीच Ahref को भी काफी लोकप्रियता मिली।
Ahref Seo Tool किस देश का है
Present time में Ahref seo Tools के वर्ल्डवाइड Registered user हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि इस Tools ने कितनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल किया है। बहुत से लोग इस tools को बनाने वाले देश के बारे में जानना चाहते है। अगर नहीं पता तो बता दे कि AHREF को Singapore में बनाया गया है।
Conclusion
तो अब आप को Ahref का मालिक कौन है Ahref किस देश का Tools है जान गए होंगे। अगर आप भी Blogger है तो इस पोस्ट में आपको Ahref से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी।